Dytor 5 uses in hindi|डाइटॉर 5 एमजी का इस्तेमाल तथा लाभ

Health Tip Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Dytor 5 uses in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं डाइटॉर 5 MG टैबलेट का इस्तेमाल शरीर में पानी के संचय, उच्च रक्तचाप, फेफड़ों की सूजन, ऊंचा रक्तचाप, तीव्र हाइपोटेंशन, फेफड़ों की सूजन आदि जैसी स्थितियों के उपचार के लिए ही किया जाता है।

डाइटॉर 5 एमजी टैबलेट (Dytor 5 MG Tablet) क्या है – 

बता दें कि डाइटॉर 5 एमजी टैबलेट (Dytor 5 MG Tablet) एक दवा होती है, जिसमें टोरासेमाइड एक सक्रिय तत्व के रूप में मौजूद रहते है। दरअसल यह दवा मूत्र के माध्यम से पानी एवं लवण के उत्सर्जन को बढ़ावा देकर अपनी कार्यवाही किया करती है।डाइटॉर 5 MG टैबलेट का इस्तेमाल शरीर में पानी के संचय, उच्च रक्तचाप, फेफड़ों की सूजन, ऊंचा रक्तचाप, तीव्र हाइपोटेंशन, फेफड़ों की सूजन आदि जैसी स्थितियों के उपचार के लिए ही किया जाता है।

कैसे काम करती है – 

बता दें कि डाइटॉर 5 एमजी टैबलेट (Dytor 5 MG Tablet) क्लास लूप डाइयूरेटिक्स से संबंधित होता है। यह हेनले के आरोही लूप में Na-K-2Cl पुनःअवशोषण को रोककर रक्तचाप को कम भी करता है। दरअसल यह पानी एवं सोडियम के उत्सर्जन को बढ़ाने में काफी सहायता भी किया करता है।

इंटरैक्शन – 

बता दें कि जब भी आप एक से ज्यादा दवा लेते हैं या फिर इसे किसी अन्य खाद्य या पेय पदार्थों के साथ मिलाने पर इंटरैक्शन होने का खतरा अधिक रहता हैं जैसे – 

शराब के साथ इंटरैक्शन

अगर आप उच्च रक्तचाप से पीड़ित हैं, तो शराब के साथ इस दवा का इस्तेमाल करने से आपका रक्तचाप बहुत ही गिर सकता है। इसलिए, अगर आप दवा पर हैं, तो शराब से बचना सबसे बढ़िया माना गया है।

दवाओं के साथ इंटरैक्शन

दरअसल इस दवा से बचें अगर आप कुछ दवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं, जैसे कि नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स, एमिनोग्लाइकोसाइड एंटीबायोटिक्स, मेटफोर्मिन, एंजियोटेंसिन कंवर्टिंग एंजाइम इन्हिबिटर्स आदि।

रोग के साथ इंटरैक्शन

बता दें कि अगर आप मधुमेह से पीड़ित हैं, तो यह दवा ब्लड में ग्लूकोज के स्तर को काफी बढ़ा सकता है, जिससे जटिलताएं भी उत्पन्न हो सकती हैं। डॉक्टर द्वारा दवा निर्धारित करने से पहले मधुमेह की रिपोर्ट करें, ताकि उसका समायोजन भी किया जा सके।

भोजन के साथ इंटरैक्शन

कहा जाता है कि भोजन के साथ दवा का इंटरैक्शन ज्ञात बिल्कुल भी नहीं है। उसी के बारे में ज्यादा जानने के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य किया करें।

दुष्प्रभाव – 

आपको यह भी बता दें कि डाइटॉर 5 एमजी टैबलेट (Dytor 5 MG Tablet) एक दवा होती है जिसके कुछ सामान्य दुष्प्रभाव भी शामिल हैं। ये दुष्प्रभाव सदैव हो सकते हैं या नहीं भी हो सकते हैं एवं उनमें से कुछ दुर्लभ परन्तु गंभीर भी होते हैं. यदि आप नीचे दिए गए दुष्प्रभावों में से किसी का भी अनुभव किया करते हैं, तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क अवश्य करें। डाइटॉर 5 एमजी टैबलेट (Dytor 5 MG Tablet) के कुछ दुष्प्रभाव यहाँ दिए गए हैं जो कि निम्न प्रकार से हैं: 

  • पेट में दर्द का रहना 
  • इमिस का होना 
  • मांसपेशियों में ऐंठन रहना 
  • निम्न रक्त में सोडियम का स्तर का बनना  
  • थकान का होना 
  • मतली का होना 
  • कमजोरी अधिक रहना 
  • उल्टी होना 
  • लिवर विषाक्तता का होना 
  • बढ़े हुए हिपेटिक एंजाइम स्तर का रहना 
  • रक्त में क्षार(alkali in blood) का होना 
  • कब्ज का होना 
  • भूख में कमी का होना 
  • डायरिया का बनना 
  • चक्कर का आना 
  • रक्त की मात्रा में अधिक कमी 
  • सिरदर्द का रहना 
  • शुष्क मुँह का रहना 
  • यूरिक एसिड में वृद्धि का होना 
  • बहरापन का होना 

दरअसल यह संभावित दुष्प्रभावों की सूची है जो इस टैबलेट की गठन सामग्रियों के कारण ही हो सकते हैं।

नुकसान – 

बता दें कि डायटॉर टैबलेट ( Dytor tablet uses in hindi ) का इस्तेमाल करने से हमे बहुत लाभ तो होता है, किन्तु कुछ मामलों में इसके कुछ साइड इफेक्ट भी देखे गए हैं. दरअसल इस दवा का इस्तेमाल करने के पश्चात् किया साइड इफेक्ट पूरी तरह से नजर आते हैं, इसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है. यदि आपको इनमें से कुछ भी महसूस हो, तो आपको अपने डॉक्टर से ज़रूर परामर्श करना चाहिए. 

सरदर्द : आप इस परेशानी का शिकार कई तरह के दवाओं का इस्तेमाल करने के पश्चात् हो सकते हैं. इसलिए आपको पूरी तरह से सतर्क रहना चाहिए. अगर आपको किसी भी दवाई का इस्तेमाल करने के पश्चात् सिर में दर्द होने लगे, तो आपको दवाई का सहारा अवश्य लेना चाहिए. अगर दर्द कुछ कम है, तो आपको कुछ देर तक आराम करके देख सकते हैं. अगर आपका दर्द इससे ठीक हो जाता है, तो आपको चिंता करने की आवश्यकता बिल्कुल भी नही हैं. 

चक्कर आना : यदि आपको कई बार कई तरह का दवाई का सेवन करने के पश्चात सिर में चक्कर आने की परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए इस तरह की परेशानी होने पर व्यक्ति को बिल्कुल शांत रहना चाहिए. चक्कर आने पर व्यक्ति को आराम भी अवश्य करना चाहिए. इससे उनके चक्कर आने की समस्या एकदम से बंद हो जाती है.

कब्ज : बता दें कि कब्ज की समस्या एक ऐसी समस्या होती है, जिसमे व्यक्ति के सीने में जलन की परेशानी होने लगती है. इसमें हमारे शरीर में  एसिडिटी बनने लगती है. एसिडिट से हमारे सीने में जलन के साथ – साथ खट्टी डकारें भी आने लगती हैं. इसलिए अगर किसी रोगी के साथ ऐसा होता है, तो उस रोगी को डॉक्टर से सलाह लेने के पश्चात् कब्ज की दवाई का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए. 

रक्तचाप में कमी : अगर डायटॉर टैबलेट का इस्तेमाल करने के पश्चात् कुछ लोगो के रक्त चाप में बहुत ही अधिक कमी आने लगती है. रक्त चाप एक गंभीर समस्या भी होती है, इसमें आपको अधिक सावधानी बरतनी पड़ती है, अगर रक्तचाप बढ़ जाता है, तो आपको रक्तचाप को नियंत्रित रखने के लिए दवाई का सहारा अवश्य लेना चाहिए. 

पेट की ख़राबी : याद रखने वाली बात यह है कि डायटॉर टैबलेट बहुत ही अधिक गर्म टैबलेट होती है, जिसके कारण से इस दवाई से पेट गर्म होने की संभावना अधिक बनी रहती है. अगर आपके साथ ऐसा होता है कि डायटॉर टैबलेट का इस्तेमाल करने के पश्चात् अगर आपका पेट पूरी तरह से खराब हो जाता है, तो आपको पेट ठीक होने की दवाई का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए.

FAQ – 

प्रश्न – डायटॉर टैबलेट का इस्तेमाल कब करना चाहिए

उत्तर – बता दें कि डायटॉर टैबलेट का इस्तेमाल आपको खाना खाने के पश्चात् ही करना चाहिए. इससे आपको ज्यादा फायदा प्राप्त होता है. ज्यादा जानकारी के लिए आपको ज़रूर ही अपने किसी डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए. 

प्रश्न – क्या डायटॉर टैबलेट के सेवन से मुझे इसकी लत लग सकती है?

उत्तर – जी नहीं, डायटॉर टैबलेट का इस्तेमाल करने से लत लगने की समस्या उत्पन्न बिल्कुल भी नहीं होती है, क्योंकि इसको बनाने में किसी तरह के हानिकारक तत्व का इस्तेमाल कतई नहीं किया जाता है.

प्रश्न – क्या डायटॉर टैबलेट के सेवन के बाद ड्राइविंग किया जा सकता है?

उत्तर – जी नहीं, आप डायटॉर टैबलेट का इस्तेमाल करने के पश्चात् ड्राइविंग बिल्कुल भी नहीं कर सकते हैं. इससे उन्हें किसी तरह का नुकसान हो सकता है. क्योंकि डायटॉर टैबलेट का इस्तेमाल करने के पश्चात् नींद की परेशानी होने लगती है. 

प्रश्न – डायटॉर टैबलेट का असर कब तक दिखाई देता है

उत्तर – आमतौर पर डायटॉर टैबलेट ( Dytor tablet uses in hindi ) का असर कम से कम 12 से 24 घंटों तक अवश्य दिखाई देता है. कुछ मामलों में इस टैबलेट का असर ज्यादा समय तक भी दिखाई देता है. अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से परामर्श ज़रूर ले सकते हैं. 

प्रश्न – Dytor tablet का प्रभाव गुर्दे पर क्या होता है?

उत्तर – बता दें कि डायटॉर टैबलेट ( Dytor tablet uses in hindi ) का इस्तेमाल गुर्दे के लिए पूर्ण रूप से सुरक्षित होता है. इसलिए इस दवा का कोई भी दुष्प्रभाव हमारे गुर्दे पर बिल्कुल भी नहीं पड़ता है, किन्तु कुछ मामलों में इसके कुछ साइड इफेक्ट भी सामने नजर आते हैं.

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.