Enteroquinol Tablet uses in hindi|एंटेरोक्विनॉल टैबलेट के दुष्प्रभाव

Health Tip Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Enteroquinol Tablet uses in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं एनटेरोक्विनोल टैबलेट एक एंटीबायोटिक दवा मानी गई है जो परजीवी कृमियों द्वारा होने वाले संक्रमण के इलाज में काफी सहायता करती है. यह कीड़ों को मारकर एवं संक्रमण पैदा करने वाले परजीवियों के आगे विकास को रोककर कार्य करता है।

एन्ट्रोक्विनोल क्या है – 

बता दें कि एन्ट्रोक्विनोल टैबलेट (Enteroquinol Tablet) कृमि संक्रमण (worm infections) एवं आंत के संक्रमण (intestine infection) का इलाज करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो अमीबा (आंत्र अमीबियासिस) नामक जीव के कारण उत्पन्न होता है।

एंटेरोक्विनोल टैबलेट की टिप्स –

  • विभिन्न प्रकार के पैरासिटिक कृमि संक्रमण के इलाज के लिए होता है।
  • इस दवा को खाने के साथ ही लिया जाना चाहिए।
  • बता दें कि इस टैबलेट को तोड़ें या कुचलें, या चबाएं नहीं. इसे एक ग्लास पानी के साथ ही पूरा निगल लें।
  • दरअसल यह अजन्मे शिशु के लिए नुकसान देह साबित ज़रूर हो सकता है।
  • याद रखने वाली बात यह है कि गर्भावस्था के दौरान इसे बिल्कुल भी न लें।
  • एंटेरोक्विनोल टैबलेट के दौरान प्रेगनेंसी से बचने के लिए गर्भ निरोधकों का प्रयोग करें।
  • बता दें कि इस दवा से इलाज आरंभ करने से पहले एवं इलाज के दौरान नियमित रूप से, डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।

उपयोग – 

  • अमीबियासिस एवं कृमि संक्रमण होने पर इस enteroquinol tablet प्रयोग किया जाता है।
  • खुजली होने पर या फिर योनि का संक्रमण होने पर भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।
  • याद रहे कि रूसी हो जाने पर भी इस टैबलेट का इस्तेमाल किया जाता है।

सावधानियां –

  • गर्भवती या फिर स्तनपान स्त्रियों को यह टैबलेट बिल्कुल भी नहीं लेनी चाहिए।
  • जिन लोगों को आयोडीन एलर्जी या फिर ओवरएक्टिव थायराइड की परेशानी है उसे यह टैबलेट बिल्कुल भी नही लेनी चाहिए.

एंटरोक्विनॉल टैबलेट के लाभ –

कृमि संक्रमण का उपचार

एनटेरोक्विनोल टैबलेट एक एंटीबायोटिक दवा मानी गई है जो परजीवी कृमियों द्वारा होने वाले संक्रमण के इलाज में काफी सहायता करती है. यह कीड़ों को मारकर एवं संक्रमण पैदा करने वाले परजीवियों के आगे विकास को रोककर कार्य करता है। ये मारे गए कीड़े मल के साथ बाहर को निकल जाते हैं। दरअसल यह दवा आमतौर पर आपको बहुत ही जल्दी बढ़िया महसूस कराती है।

हालांकि, जब तक आप खूब बढ़िया महसूस करते हैं, तब तक आपको इसे तब तक लेना जारी रखना चाहिए, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सभी परजीवी मारे गए हैं एवं प्रतिरोधी नहीं बनते हैं। दरअसल यह दवा आमतौर पर गर्भवती या स्तनपान कराने के दौरान इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित है, परन्तु आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

आंतों के अमीबायसिस का उपचार 

आंतों का अमीबियासिस आंतों का एक परजीवी संक्रमण माना गया है जो अधिकतर दूषित भोजन या पानी के सेवन के कारण होता है। अमीबायसिस के लक्षणों में ढीले मल (दस्त), पेट में ऐंठन एवं पेट दर्द शामिल होता है। एनटेरोक्विनोल टैबलेट परजीवी पैदा करने वाले संक्रमण को मारकर इस संक्रमण का इलाज करने में बहुत ही सहायता करता है. यह इन लक्षणों से आराम देता है एवं उन्हें वापस आने से रोककर आपको स्वस्थ रहने में भी काफी सहायता प्रदान किया करता है। इसका ज्यादातर लाभ उठाने के लिए आपको इस दवा को नियमित रूप से लेने की ज़रूरत पड़ती है एवं यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप हाइड्रेटेड रहें, आपको इसे लेते समय बहुत सारे तरल पदार्थ पीने चाहिए।

एंटेरोक्विनॉल टैबलेट के दुष्प्रभाव –

ज्यादातर साइड इफेक्ट्स के लिए किसी चिकित्सीय ध्यान की ज़रूरत नहीं होती है एवं जैसे-जैसे आपका शरीर दवा में समायोजित होता जाता है, ठीक वैसे-वैसे गायब भी हो जाते हैं। अपने चिकित्सक से परामर्श करें अगर वे बने रहते हैं या अगर आप उनके बारे में पूरी तरह से चिंतित हैं

एंटरोक्विनॉल के सामान्य दुष्प्रभाव

  • सिरदर्द का रहना 
  • जी का मिचलाना
  • उल्टी होना 
  • असामान्य यकृत समारोह परीक्षण का होना 
  • बुखार का रहना 
  • बालों का झड़ना
  • चक्कर का आना
  • पेट में दर्द रहना 

एंटरोक्विनोल टैबलेट का सेवन करते समय किन – किन बातो का ध्यान रखना चाहिए – 

एंटरोक्विनोल टैबलेट ( Enteroquinol tablet uses in hindi ) का सेवन करते समय कुछ सावधानी बरतना बहुत ही आवश्यक है. नहीं इसके गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं. इसका वर्णन हमने नीचे किया है. 

1. दरअसल इसका सेवन दूध के साथ कभी नहीं करना चाहिए. क्यूंकि एंटरोक्विनोल टैबलेट के घटक दूध के साथ मिलकर गलत प्रतिक्रिया करते हैं.

2. एंटरोक्विनोल टैबलेट का सेवन सदैव पूर्ण करना चाहिए. इसका सेवन टुकड़ों में बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. 

3. एंटरोक्विनोल टैबलेट का सेवन पानी के साथ ही करना चाहिए. इसके साथ सेवन से किसी तरह की कठिनाई बिल्कुल भी नही होती है. 

4. एंटरोक्विनोल टैबलेट का सेवन सदैव डॉक्टर से परामर्श लेने के पश्चात् ही करना चाहिए. 

5. यदि आपको इसमें मौजूद किसी घटक से एलर्जी है, तो इसका सेवन करने से तुरंत बचें.

एंटरोक्विनोल टैबलेट का मूल्य और निर्माता कंपनी का नाम – 

बता दें कि Enteroquinol tablet के एक स्ट्रिप कि कीमत कम से कम 40 रुपए है, जिसमें केवल 20 टैबलेट आती हैं. जिसे आप किसी भी दवाई दुकान या ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. दरअसल इसे आप netsmed.com या 1mg.com से बहुत ही सरलता से खरीद सकते हैं. परन्तु इसे खरीदने के लिए डॉक्टर के द्वारा लिखा हुआ पर्ची आवश्यक है. बिना पर्ची के आप इस दवा को नहीं खरीद सकते हैं. इस दवा का निर्माण East India Pharmaceutical Works Ltd. के द्वारा किया जाता है. जो कि एक बहुत बड़ी कंपनी बताई गई है.

FAQ – 

1. एंटेरोक्विनोल का गुर्दे पर क्या असर पड़ता है ? 

बता दें कि गुर्दे से पीड़ित रोगी को यह टैबलेट लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।

2. Enteroquinol Tablet In Hindi का इस्तेमाल कैसे करें ? 

दरअसल इसको पानी के साथ बिना भोजन के या भोजन करने के कुछ समय पश्चात् खा सकते हो।

3. Alcohol के साथ एंटेरोक्विनोल टैबलेट को लेना सुरक्षित है या नहीं।

ध्यान रहे कि Alcohol के साथ इस टैबलेट को कभी भी नहीं लेना चाहिए।

4. इसके (Enteroquinol Tablet) के साइड इफेक्ट्स क्या है?

याद रहे कि सिरदर्द, मत्तली, उल्टी, बुखार, हेयर लॉस, चक्कर आना एवं पेट के निचले हिस्से में दर्द होना आदि। इसके साइड-इफेक्ट बताये जाते हैं।

5. इंट्रोकुनाल टैबलेट को भोजन के साथ खाना चाहिए या बिना भोजन के खाना चाहिए।

आप इसको भोजन के साथ या फिर बिना भोजन के दोनों तरीकों में से किसी भी एक तरीके से इसे खा सकते हो।

6. इस टैबलेट का उपयोग कब किया जाता है ? 

बता दें कि वार्म इंफेक्शन (Worm Infections) एवं अमीबियासिस (Amebiasis) होने पर इसका इस्तेमाल अधिक किया जाता है।

7. एक दिन में 2 से ज्यादा Enteroquinol Tablet In Hindi लेने पर क्या करें? 

याद रखने वाली बात यह है कि ओवरडोज होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

8. एंटेरोक्विनोल Tablet लेने के बाद इसका असर कब दिखता  है ?

1 दिन के भीतर रोगी को इस टैबलेट का असर बहुत ही जल्दी दिखाई देने लग जाता है।

9. Enteroquinol टैबलेट को किस कंपनी द्वारा निर्माण किया गया है? 

दरअसल इसको East India Pharmaceutical Works Ltd कंपनी के द्वारा बनाया गया है।

10. इस टैबलेट की कीमत (Enteroquinol Price) क्या है?

याद रहे कि इसकी 20 टैबलेट की कीमत केवल 40 रुपए है।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.