Flagyl 400 Tablet uses in hindi|फ्लागिल 400 एमजी का इस्तेमाल तथा लाभ

Health Tip Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Flagyl 400 Tablet uses in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं यह टैबलेट बैक्टीरियल संक्रमण एवं सर्जिकल प्रोफिलैक्सिस के इलाज में काफी प्रयोग होता है।

Flagyl 400 MG Tablet क्या है –

बता दें कि पेट से जुड़े संक्रमणों के लिए निर्धारित फ्लागिल 400 एमजी टैबलेट के यदि Manufacturer की चर्चा करें तो इस टैबलेट का निर्माण एबॉट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड (Abbott Healthcare Pvt। Ltd) के द्वारा ही किया गया है। वहीं इसके Medicine Composition के रूप में मैट्रोनिडाज़ोल (Metronidazole) अवश्य शामिल है। 

दरअसल यह पेट से जुड़े सभी संक्रमणों के उपचार में इस्तेमाल में लायी जाती है। किन्तु यह ध्यान रहे कि इस टैबलेट का इस्तेमाल चिकित्सक की सलाह एवं निगरानी में ही किया जाए अन्यथा बहुत ही गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

Flagyl 400 MG Tablet क़िस तरह काम करती है –

बता दें कि फ्लागिल 400 एमजी टैबलेट में मैट्रोनिडाज़ोल  (Metronidazole) के सक्रिय तत्व मौजूद होते हैं, ऐसे में यह टैबलेट डीएनए के साथ में इंटरेक्ट करने वाले उत्पाद के अन्दर प्रवेश किया करती है, जिससे डीएनए स्ट्रक्चर की काफी हानि होती है एवं उसका स्ट्रैंड टूट जाता है। परिणाम स्वरूप बैक्टीरिया का विकास भी पूरी तरह से रुक जाता है।

अपने इसी गुण के चलते यह टैबलेट बैक्टीरियल संक्रमण एवं सर्जिकल प्रोफिलैक्सिस के इलाज में काफी प्रयोग होता है। ध्यान में रहे यह टैबलेट चिकित्सक के सलाह के पश्चात् में ही इस्तेमाल में लायी जानी चाहिए।

Flagyl 400 MG Tablet के साइड इफेक्ट –

ऐसा कहा जाता है कि हर दवा के कुछ न कुछ साइड इफेक्ट होते हैं, ठीक उसी तरह फ्लागिल 400 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट हैं जैसे – भूख की कमी, सिरदर्द, मत्तली एवं उल्टी, चक्कर आना, दौरे, गहरे रंग का पेशाब, मैटेलिक स्वाद, अटेक्सिया, दस्त, पेरिफेरल न्यूरोपैथी,  ड्राई माउथ, पेट के निचले हिस्से में दर्द आदि का होना।

दरअसल बताए गए साइड इफेक्ट कुछ दिनों तक ही रहते हैं एवं अपने आप पूरी तरह से ठीक भी हो जाते हैं। किन्तु यदि ये साइड इफेक्ट लम्बे समय तक बने रहे, तो आपको चिकित्सक से मिलने की बहुत ही ज़रूरत है। वहीं गर्भवती स्त्रियों एवं छोटे बच्चों को इस टैबलेट के इस्तेमाल से तुरंत बचना चाहिए।

सावधानियां – 

  • शराब: दरअसल इस दवा को शराब के साथ लेने की सलाह बिल्कुल भी नहीं दी जाती है।
  • जिगर या गुर्दे की बीमारी: बता दें कि जिगर या गुर्दे की बीमारी वाले रोगियों में इस दवा का प्रयोग बहुत ही सावधानी के साथ ही किया जाना चाहिए।
  • ड्राइविंग: ऐसा कहा जाता है कि इस दवा के कारण चक्कर आना एवं नींद आना जैसे लक्षण अधिक हो सकते हैं। इस दवा की खुराक लेने के पश्चात् आपको वाहन चलाने या भारी मशीनरी चलाने से बहुत ही दूर रहना चाहिए।
  • अतिसंवेदनशीलता: अगर आप Flagyl 400 Tablet की किसी भी सामग्री के प्रति अतिसंवेदनशील (एलर्जिक) हैं तो आपको इस दवा का इस्तेमाल करने से तुरंत बचना चाहिए।
  • न्यूरोलॉजिकल रोग: बता दें कि न्यूरोलॉजिकल रोग के रोगियों में Flagyl 400 Tablet का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं किया जाना चाहिए।

इंटरैक्शन – 

बता दें कि जब भी आप एक से अधिक दवा लेते हैं या इसे किसी अन्य खाद्य या पेय पदार्थों के साथ मिलाने पर इंटरैक्शन होने का खतरा काफी अधिक रहता हैं जैसे – 

शराब के साथ इंटरैक्शन

दरअसल मेट्रोनिडाज़ोल लेने वाले मरीज़, फ्लशिंग, सिरदर्द, मितली, उल्टी, पसीना या तचीकार्डिया द्वारा विशेषता एक डिसल्फिरम जैसी प्रतिक्रिया; रोगियों को चिकित्सा के दौरान एवं कम से कम 72 घंटे के दौरान शराब से बचने के लिए चेतावनी भी अवश्य दी जानी चाहिए.

लैब टेस्ट के साथ इंटरैक्शन

ऐसा कहा जाता है कि फ्लागिल 400 एमजी टैबलेट (Flagyl 400 MG Tablet) एएसटी, एएलटी, ट्राइग्लिसराइड्स, ग्लूकोज एवं एलडीएच परीक्षण में पूरी तरह से हस्तक्षेप भी कर सकता है।

FAQ – 

Ques: Flagyl 400 MG Tablet के Manufacturer कौन है?

Ans: बता दें कि Flagyl 400 MG Tablet के Manufacturer एबॉट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड (Abbott Healthcare Pvt। Ltd) है।

Ques: Flagyl 400 MG Tablet Uses In Hindi क्या है?

Ans: दरअसल फ्लागिल 400 एमजी टैबलेट मुख्य रूप से पेट एवं जननांग क्षेत्रों में संक्रमण के इलाज के लिए इस्तेमाल में लायी जाती है।

Ques: Flagyl 400 MG Tablet का Medicine composition क्या है?

Ans: आपको यह भी बता दें कि Flagyl 400 MG Tablet में मैट्रोनिडाज़ोल (Metronidazole) के सक्रिय तत्व काफी मौजूद होते हैं।

Ques: वयस्कों के लिए Flagyl 400 Tablet की खुराक और अवधि क्या है?

Ans: बता दें कि वयस्कों के लिए, Flagyl 400 Tablet आमतौर पर एक टैबलेट दिन में कम से कम 1-3 बार निर्धारित की जाती है। परन्तु इस दवा की खुराक एवं अवधि सभी के लिए समान बिल्कुल भी नहीं है तथा संक्रमण के प्रकार और गंभीरता पर निर्भर किया करती है। दरअसल इस दवा की खुराक एवं अवधि के बारे में आपको सदैव अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य लेनी चाहिए।

Ques: फ्लागिल 400 एमजी टैबलेट (Flagyl 400 MG Tablet) के लिए मतभेद क्या हैं?

Ans: ऐसा कहा जाता है कि फ्लागिल 400 एमजी टैबलेट (Flagyl 400 MG Tablet) का इस्तेमाल निम्नलिखित स्थितियों के लिए नहीं किया जाना चाहिए: जैसे हाइव्स, फ्लशिंग, नज़ल कंजेशन, मुंह का सूखापन, बुखार आदि।

Ques: क्या गर्भावस्था में फ्लागिल 400 एमजी टैबलेट (Flagyl 400 MG Tablet) उपयोग करने के लिए सुरक्षित है?

Ans: आपको यह भी बता दें कि फ्लागिल 400 एमजी टैबलेट (Flagyl 400 MG Tablet) गर्भवती स्त्रियों में इस्तेमाल के लिए अनुशंसित बिल्कुल भी नहीं है जब तक कि बिल्कुल यह अनिवार्य न हो। दरअसल इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर के साथ सभी जोखिमों और लाभों पर चर्चा की जानी चाहिए। गर्भवती स्त्रियों में इस्तेमाल से होने वाले लाभ जोखिम के बावजूद स्वीकार्य भी हो सकते हैं परन्तु गर्भावस्था के दौरान मैट्रोनिडाज़ोल के प्रभाव के बारे में कोई डेटा उपलब्ध बिल्कुल भी नहीं है।

Ques: क्या सिफारिश की गई डोज़ से अधिक मात्रा में ली जाने पर फ्लागिल 400 एमजी टैबलेट (Flagyl 400 MG Tablet) अधिक प्रभावी होगी?

Ans: जी नहीं, फ्लागिल 400 एमजी टैबलेट (Flagyl 400 MG Tablet) की सुझाई गई खुराक से अधिक मात्रा लेने से दस्त जैसे दुष्प्रभावों की संभावना अधिक बढ़ सकती है, मूत्र का अधिक उत्पादन, सिरदर्द, मतली, पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द, दर्दनाक एवं कठिन पेशाब, गंभीर खाने का विकार (एनोरेक्सिया) ), आदि। अगर आप दर्द की बढ़ती गंभीरता को देख रहे हैं या फिर दर्द को अनुशंसित खुराक से आराम नहीं मिला है, तो पुनर्मूल्यांकन के लिए अपने चिकित्सक से सलाह अवश्य करें।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.