Gabapin nt 100 uses in hindi|गैबापिन एनटी 100 का इस्तेमाल तथा लाभ

Health Tip Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Gabapin nt 100 uses in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं नॉर्ट्रिप्टिलाइन एक ट्राइसाइक्लिक एंटीडिप्रेसेंट होता है जो दिमाग में दर्द संकेतों की गति को रोकने वाले रासायनिक दूतों (सेरोटोनिन और नॉरएड्रेनालाईन) के स्तर को अधिक बढ़ाता है। जो न्यूरोपैथिक दर्द (क्षतिग्रस्त नसों से दर्द) से आराम मिलता है।

Gabapin NT 100 Tablet क्या है – 

 बता दें कि Gabapin NT 100 Tablet को Intas Pharmaceuticals Ltd के द्वारा निर्मित किया गया है। दरअसल इसका प्रयोग न्यूरोपैथिक दर्द, मधुमेह, रीढ़ की हड्डी की चोट के कारण तंत्रिका क्षति के कारण लंबे समय तक चलने वाले (पुराने) दर्द के इलाज के लिए ही किया जाता है। यह दर्द एवं इससे जुड़े लक्षणों जैसे मूड में बदलाव, नींद की समस्या एवं थकान को बहुत ही कम करता है।

Gabapin NT 100 Tablet की सामग्री –

Gabapentin 100mg

Nortriptyline 10mg

बता दें कि Gabapentin/गैबापेंटिन एक अल्फा 2 डेल्टा लिगैंड होता है जो तंत्रिका कोशिकाओं की कैल्शियम चैनल गतिविधि को संशोधित करके दर्द को बहुत ही कम कर देता है।

दरअसल Nortriptyline/नॉर्ट्रिप्टिलाइन एक ट्राइसाइक्लिक एंटीडिप्रेसेंट होता है जो दिमाग में दर्द संकेतों की गति को रोकने वाले रासायनिक दूतों (सेरोटोनिन और नॉरएड्रेनालाईन) के स्तर को अधिक बढ़ाता है। जो न्यूरोपैथिक दर्द (क्षतिग्रस्त नसों से दर्द) से आराम मिलता है।

सावधानियां

दरअसल Gabapin NT 100 दवा लेने से पहले आपको कुछ सावधानियों का ध्यान में अवश्य रखना चाहिए जो कि निम्न प्रकार से हैं।

  • बता दें कि इस दवा को लेने के पश्चात् अगर आपको किसी प्रकार की कोई एलर्जी होती है तो यह टैबलेट बिल्कुल भी न खाएं।
  • दरअसल दिल की बीमारी एवं गुर्दे की बीमारी के रोगियों को यह दवा बिल्कुल भी नहीं खानी चाहिए।
  • ऐसा कहा जाता है कि अगर आप यह दवा खाने की सोच रहे हो तो इसको खाने से पहले एवं खाने के पश्चात् शराब एवं अल्कोहल का सेवन बिल्कुल भी न करें।
  • दरअसल इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें एवं डॉक्टर के अनुसार बताये गये नियमों का पालन भी अवश्य किया करें।
  • याद रखने वाली बात यह है कि गैबापिन एनटी दवा को खरीदते समय एक्सपायरी डेट अवश्य चेक किया करें।

खुराक – 

याद रखने वाली बात यह है कि एक टैबलेट दिन में एक बार या फिर डॉक्टर की सलाह के आधार पर ही इस्तेमाल अवश्य किया करें। इसे पूर्ण रूप से निगल लें। इसे चबाएं, कुचलें या फिर तोड़ें बिल्कुल भी नहीं। दरअसल Gabapin NT 100 Tablet को भोजन के पश्चात् या पहले ही लिया जा सकता है।

लाभ – 

बता दें कि Gabaneuron NT Uses नीचे दिए निम्न रोगों के उपचार में अवश्य किया जाता है।

  • दरअसल इस टैबलेट का मुख्य इस्तेमाल नयूरोपथिक दर्द (Neuropathic Pain) से आराम दिलाने के लिए ही किया जाता है।
  • अगर रोगी को मिर्गी के दौरे की परेशानी है तो इस स्थिति में भी यह दवा का प्रयोग अवश्य कर सकते हैं।
  • ऐसा कहा जाता है कि डिप्रेशन एवं पैरों में लम्बे समय से होने वाले दर्द से आराम दिलाने में भी यह दवा बहुत ही लाभकारी साबित होती है।
  • यदि सरल भाषा में कहा जाये तो यह दवा नसों में होने वाले दर्द से तुरंत आराम मिलता है।

साइड इफेक्ट्स – 

बता दें कि Gabapin NT 100 दवा से जुड़े कुछ दुष्प्रभाव भी होता हैं जो कि निम्न प्रकार से हैं।

  • चक्कर का आना (Dizziness)
  • बेचैनी होना (Restlessness)
  • थकान एवं कमजोरी का होना (Tiredness And Weakness)
  • निचली पीठ में दर्द का रहना  (Lower Back Pain)
  • उत्तेजना का होना (Agitation)
  • हाइपरएक्टिविटी होना (Hyperactivity)
  • धुंधली दृष्टि का पड़ जाना (Blurred Vision)
  • दौरे पड़ना (Tremor)
  • ड्राई माउथ का होना (Dry Mouth)

स्टोर कैसे किया करें – 

  • बता दें कि Gabapin NT 100 को सीधे धूप, नमी एवं गर्मी से सुरक्षित ठंडी एवं सूखी जगह पर अवश्य स्टोर किया करें।
  • याद रखने वाली बात यह है कि Gabapin NT 100 को बच्चों एवं पालतू जानवरों की पहुंच से काफी दूर ही रखना चाहिए। 
  • एक्सपायरी या क्षतिग्रस्त दवाओं का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। 
  • बता दें कि किसी भी अप्रयुक्त दवा को ठीक से त्यागें। शौचालय में फ्लश न करें या फिर इसे नाले में बिल्कुल भी न फेंके।

FAQ – 

प्रश्न – क्या Gabapin NT दवा का सेवन करना सुरक्षित है?

उत्तर – जी हाँ, गैबापिन एनटी एक सुरक्षित दवा होती है किन्तु इसको लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श लेना बहुत ही अनिवार्य होता है।

प्रश्न – गैबापिन एनटी दवा किस काम आती है

उत्तर – दरअसल यह दवा नयूरोपथिक दर्द एवं मिर्गी के दौरे के उपचार में प्रयोग की जाती है।

प्रश्न – Tab Gabapin NT 100 के साइड इफेक्ट्स क्या है

उत्तर – चक्कर आना, बेचैनी, थकान एवं कमजोरी होना आदि इस दवा के साइड-इफेक्ट्स बताये गये हैं।

प्रश्न – क्या गर्भवती महिलाएं गैबापिन एनटी दवा ले सकती है?

उत्तर – ध्यान रहे कि गर्भवती स्त्रियाँ गैबापिन दवा को बिल्कुल भी न लें।

प्रश्न – Gabapin NT दवा को दूध के साथ लेना चाहिए या पानी के साथ?

उत्तर – दरअसल इस मेडिसिन को एक गिलास पानी के साथ ही लिया जाता है।

प्रश्न – गैबापिन एनटी को खाने से पहले लें या खाने के बाद लें।

उत्तर – बता दें कि अगर आप पेट दर्द या पेट से जुड़ी परेशानियों से बचना चाहते हो तो दवा को खाने के पश्चात् ही लेना चाहिए।

प्रश्न – Gabapin NT दवा की अधिक मात्रा में खुराक लेने से क्या होगा?

उत्तर – अगर आप ज्यादा मात्रा में इस दवा का इस्तेमाल किया करते हो तो रोगी को दुष्प्रभाव नजर भी आ सकते हैं।

प्रश्न – गैबापिन एनटी की खुराक कब लेनी चाहिए?

उत्तर – दरअसल खाना खाने के पश्चात् हर दिन एक निश्चित समय पर ही इस दवा की खुराक को अवश्य लेना चाहिए।

प्रश्न – क्या Gabapin NT दवा भारत में लीगल है?

उत्तर – जी हाँ, यह भारत में पूरी तरह से लीगल है

प्रश्न – गुर्दे पर गैबापिन एनटी दवा का क्या असर पड़ता है?

उत्तर – यद् रहें कि गुर्दे के रोगियों को यह दवा बिल्कुल भी नहीं लेनी चाहिए।

प्रश्न – Gabapin NT को कैसे स्टोर करें?

उत्तर – कम से कम 30 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर दवा को स्टोर अवश्य किया जा सकता है।

प्रश्न – स्तनपान महिलाओं के लिए Gabapentin Uses In Hindi का सेवन करना सुरक्षित है या असुरक्षित?

उत्तर – बता दें कि स्तनपान महिलाओं पर दवा का बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए स्तनपान महिलाएं यह दवा लेने से तुरंत बचें।

प्रश्न – एक दिन में Gabapin NT की कितनी खुराक लेनी चाहिए?

उत्तर – दरअसल एक दिन में एक ही खुराक लेनी चाहिए।

प्रश्न – क्या गैबापिन एनटी का सेवन करके वाहन चलाना सुरक्षित है?

उत्तर – बता दें कि इसको खाने के पश्चात् व्यक्ति को नींद या थकान की परेशानी अवश्य हो सकती है। इसलिए इसको खाने के पश्चात् वाहन बिल्कुल भी न चलाएं।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.