Intagesic MR Tablet uses in hindi |इंटाजेसिक-एमआर टैबलेट का इस्तेमाल तथा लाभ

Health Tip Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Intagesic MR Tablet uses in hindiके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं इंटाजेसिक-एमआर टैबलेट तीन दवाओं से मिलकर बनी है। इस दवा में डिक्लोफेनाक COX (साइक्लो-ऑक्सीजनेज) गतिविधि को रोककर प्रोस्टाग्लैंडिंस के संश्लेषण को अवरुद्ध करके काम किया करता है।

इंटाजेसिक एमआर (Intagesic MR Tablet in Hindi) क्या है – 

बता दें कि इंटाजेसिक एमआर (Intagesic MR Tablet in Hindi) टैबलेट को “इंटस फार्मा कंपनी” द्वारा निर्मित किया जाता है। दरअसल यह इंटाजेसिक एमआर टेबलेट का प्रयोग मांसपेशियों में दर्द, जोड़ो में दर्द, सिरदर्द, दांत का दर्द, मोच आदि बीमारियों के इलाज के लिए ही किया जाता है।

Intagesic-MR Tablet कैसे काम किया करती है –

बता दें कि इंटाजेसिक-एमआर टैबलेट तीन दवाओं से मिलकर बनी है। इस दवा में डिक्लोफेनाक COX (साइक्लो-ऑक्सीजनेज) गतिविधि को रोककर प्रोस्टाग्लैंडिंस के संश्लेषण को अवरुद्ध करके काम किया करता है। प्रोस्टाग्लैंडिंस आमतौर पर शरीर में दर्द एवं सूजन के लिए जिम्मेदार होते हैं। प्रोस्टाग्लैंडिंस के संश्लेषण को अवरुद्ध करने से दर्द एवं सूजन के लक्षणों से आराम पाने में काफी सहायता मिलती है।

दरअसल इस दवा में पेरासिटामोल एक antipyretic दवा होती है। यह शरीर में कुछ messengers को अवरुद्ध करके काम किया करता है जो बुखार एवं दर्द के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार होते हैं।

याद रहे कि Intagesic-MR Tablet में क्लोरोज़ॉक्साज़ोन एक centrally acting muscle relaxant हैं। यह मांसपेशियों में ऐंठन या मांसपेशियों में अकड़न के लक्षणों को दूर करने के लिए दिमाग (brain) एवं रीढ़ की हड्डी (spinal cord) पर काम करके कार्य किया करता है।

लाभ – 

•बता दें कि दर्द निवारण के लिए इस दवाई का इस्तेमाल बहुत ही लाभकारी साबित होता है।

•दरअसल मांसपेशियों की ऐंठन में अगर कठिनाई उत्पन्न हो रही है तो इस बात का ख्याल रखें कि यह दवाई इस समस्या को दूर करने में बहुत ही असरदार सिद्ध होती है।

•कहा जाता है कि क्रोनिकमस्कुलोस्केलेटल नामक बीमारी में इस दवाई का इस्तेमाल किया जाता है जो इसे जड़ से नष्ट करने में काफ़ी मददगार होता है।

•बता दें कि मासिक धर्म ऐंठन की समस्याएं स्त्रियों को बहुत ही परेशानी देती है किन्तु ऐसे समय में अगर इस दवाई का इस्तेमाल किया जाए तो मासिक धर्म में ऐठन से संबंधित समस्याएं बिल्कुल भी नहीं होती है।

•याद रखने वाली बात यह है कि मांसपेशियों में दर्द, चोट एवं सूजन की समस्या होने पर इस बीमारी का इलाज करने के लिए इस टेबलेट का इस्तेमाल बहुत ही लाभकारी साबित होता है।

दुष्प्रभाव – 

बता दें कि Intagesic Mr tablet के प्रभाव से दस्त की समस्या भी अधिक उत्पन्न हो सकती है।

•दरअसल इस टेबलेट का इस्तेमाल करने से भूख कम लगना जैसी परेशानी भी उत्पन्न हो सकती है।

•अगर आप इस टेबलेट का उपयोग किया करते हैं तो आपके शरीर में दुर्बलता का जन्म अवश्य हो सकता है।

•दरअसल इस दवाई का इस्तेमाल करने से जी मिचलाने की परेशानी बढ़ने लगती है।

•इस टैबलेट के उपयोग से उल्टी जैसी समस्यां अधिक बढ़ती है।

•ध्यान रहे कि एलर्जी की प्रक्रिया इस टेबलेट के इस्तेमाल से बढ़ने की संभावना अधिक होती है।

•दरअसल मुंह में सूखापन की परेशानी भी इस टैबलेट के इस्तेमाल से आरंभ हो जाती है जिससे ज्यादा प्यास लगने लगती है।

•बता दें कि पेट दर्द से संबंधित बीमारियों में इस टेबलेट का इस्तेमाल करना सख्त मना किया जाता है।

•इस दवाई का इस्तेमाल तंद्रा नामक बीमारी को जन्म देता है तथा इसकी संभावना को भी अधिक बढ़ाता रहता है।

•घबराहट काजल इस टेबलेट के ज्यादा इस्तेमाल से हो सकता है।

•अधिक जलन महसूस होना इस टेबलेट के इस्तेमाल से होने वाली एक आम समस्या बन गई है।

•दरअसल इस टैबलेट के इस्तेमाल से अधिक कमजोरी बढ़ने लगती है एवं कार्य करने में आलस्य उत्पन्न होता है।

इंटाजेसिक एम आर टैबलेट की खुराक – 

  • बता दें कि आप जब भी इंटाजेसिक एमआर टैबलेट का लेना आरंभ करें तो एक ही बार में पूरा टैबलेट को निगल जाएँ।
  • ध्यान रहे कि गोली को कभी भी मुँह में लेने के पश्चात् दांतो से बिल्कुल भी न चबायें।
  • दरअसल इस दवा का इस्तेमाल करने के पहले अपने चिकित्सक को बताये एवं उनके दिशा-निर्देशों पर ही दवाई का इस्तेमाल किया करें।
  • आपको यह भी बता दें कि इंटेजेसिस एमआर टैबलेट का इस्तेमाल या तो दिन में दो-तीन बार ही करें या अपने चिकित्सक के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही करें।
  • बता दें कि 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे इस दवाई को लेने से पहले चिकित्सक की सलाह ज़रूर लें।
  • सदैव चिकित्सक की सहमति के अनुसार ही दवाइयों का इस्तेमाल किया करें एवं काफी लंबे समय तक इस टैबलेट का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।

FAQ – 

प्रश्न – क्या गर्भावस्था के दौरान Intagesic-MR Tablet का प्रयोग करना पूरी तरह से सुरक्षित है?

उत्तर – जी नहीं, गर्भावस्था के दौरान Intagesic-MR Tablet का प्रयोग करना पूरी तरह से सुरक्षित बिल्कुल भी नहीं है।

प्रश्न – वयस्कों के लिए Intagesic-MR Tablet की खुराक और अवधि क्या है?

उत्तर – बता दें कि वयस्कों के लिए, Intagesic-MR Tablet आम तौर पर एक टैबलेट दिन में 1-2 बार निर्धारित की जा सकती है। किन्तु इस दवा की खुराक एवं अवधि सभी के लिए समान बिल्कुल भी नहीं है। इस दवा की खुराक एवं अवधि के बारे में आपको सदैव अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लेनी चाहिए।

प्रश्न – Intagesic-MR Tablet का क्या संयोजन है?

उत्तर – कहा जाता है कि प्रत्येक Intagesic-MR Tablet में डिक्लोफेनाक (50mg), पेरासिटामोल (325mg) एवं क्लोरज़ॉक्सज़ोन (250mg) होता है।

प्रश्न – क्या मैं लंबे समय तक Intagesic MR Tablet ले सकता हूं?

उत्तर – बता दें कि काफी लंबे समय तक इन्टाजेसिक एमआर टैबलेट कुछ अन्य दुष्प्रभावों के जोखिम को अधिक बढ़ा सकती हैं। इसलिए, यह बेहतर होगा कि आप इसे अपने डॉक्टर के द्वारा निर्देशित रूप में ही इसका इस्तेमाल किया करें।

प्रश्न – क्या Intagesic MR Tablet का इस्तेमाल करना पूरी तरह से सुरक्षित है?

उत्तर – जी हाँ, इन्टाजेसिक एमआर टैबलेट को लेना पूरी तरह से सुरक्षित होता है। हालांकि, कुछ मामलों में रोगियों को कुछ सामान्य एवं गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। ऐसी स्थिति में आपको तुरंत नजदीकी डॉक्टर से परामर्श अवश्य लेना चाहिए।

प्रश्न – क्या Intagesic MR Tablet की सुझाई गई खुराक से ज्यादा लेना पूरी तरह से सुरक्षित है?

उत्तर – जी नहीं, इन्टाजेसिक एमआर टैबलेट की सुझाई गई खुराक से ज्यादा लेने से कई दुष्प्रभावों का खतरा भी बढ़ सकता है। अगर इस दवा की अनुशंसित खुराक से कोई अन्य समस्या उत्पन्न हो रही है, तो चिकित्सक से तुरंत परामर्श किया करें।

प्रश्न – यदि मैं एक एक्सपायर हो चुकी Intagesic MR Tablet लेता हूं तो मुझे क्या करना चाहिए?

उत्तर – बता दें कि इन्टाजेसिक एमआर टैबलेट को खरीदने से पहले आपको इसकी एक्सपायरी डेट सदैव जाँच अवश्य करनी चाहिए। अगर आप गलती से एक्सपायर हो चुकी दवा लेते हैं, तो यह कई दुष्प्रभाव पैदा भी कर सकता है। इसके लिए आपको तुरंत नजदीकी डॉक्टर से परामर्श अवश्य लेनी चाहिए।

प्रश्न – क्या Intagesic MR Tablet का उपयोग करने के बाद वाहन चलाना सुरक्षित है?

उत्तर – जी हाँ, इन्टाजेसिक एमआर टैबलेट को लेने के पश्चात् वाहन चलाना पूरी तरह से सुरक्षित माना जाता है। हालांकि, यदि कुछ रोगियों को दवा लेने के पश्चात् किसी भी दुष्प्रभाव का अनुभव होता है, तो उन्हें ड्राइविंग से अवश्य बचना चाहिए।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.