Levetiracetam uses in hindi |लेवेटिरासेटम का इस्तेमाल तथा लाभ

Health Tip Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Levetiracetam uses in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं लेवेटिरासेटम के प्रयोग से किसी तरह की एलर्जी होती है, तो अपने डॉक्टर से इसके बारे में अवश्य बात करें। इसके अलावा आपको किसी तरह की दवा से एलर्जी होती है तो इसके बारे में भी डॉक्टर को जानकारी अवश्य दें।

Levetiracetam Tablet क्या है – 

बता दें कि Levetiracetam Tablet एक प्रिस्क्रिप्शन दवा होती है। इससे अपने डॉक्टर की परामर्श के अनुसार लेना काफी महत्वपूर्ण है। Levetiracetam टैबलेट एक एंटी-मिर्गी दवा होती है। जिसका इस्तेमाल मिर्गी में दौरे (fits) के इलाज के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल अकेले या अन्य दवाओं के साथ किया जा सकता है। जब तक आप इसे लेना जारी रखते हैं तब तक यह दौरे को रोकने में काफी सहायता भी किया करता है। दरअसल Levetiracetam को काम करने में कुछ सप्ताह अवश्य लग सकते हैं। इस दौरान आपको दौरे भी ज़रूर पड़ सकते हैं।

Levetiracetam सहभागिता – 

ऐसा कहा जाता है कि यह ड्रग इंटरैक्शन में काफी परिवर्तन हो सकता है कि आपकी दवाएं कैसे काम करती हैं या फिर गंभीर दुष्प्रभावों के लिए आपके जोखिम को भी बढ़ाती हैं। इस दस्तावेज़ में सभी संभावित दवा के पारस्परिक प्रभाव का वर्णन बिल्कुल नहीं है। आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी उत्पादों (पर्चे / गैर-पर्चे दवाओं और हर्बल उत्पादों सहित) की एक सूची रखें और अपने डॉक्टर एवं फार्मासिस्ट के साथ साझा अवश्य करें। अपने चिकित्सक की परामर्श के बिना किसी भी दवा की खुराक को आरंभ, रोकना या फिर बदलना न करें।

छूटी हुई खुराक –

अगर आपको एक खुराक याद आती है, तो जैसे ही आप उसे याद करते हैं, इसे तुरंत ले लें। अगर यह अगली खुराक के समय के पास है, तो छूटी हुई खुराक को पूरी तरह छोड़ दें। नियमित समय पर अपनी अगली खुराक ही लें। पकड़ने के लिए खुराक दोगुनी बिल्कुल भी मत करो।

कैसे स्टोर किया करें –

याद रखने वाली बात यह है कि लेवेटिरासेटम को रूम टेम्प्रेयर पर ही स्टोर अवश्य करना चाहिए। इसे धूप के सीधे प्रभाव या फिर नमी में आने से तुरंत बचा कर रखें। लेवेटिरासेटम को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में बिल्कुल भी न रखें। मार्केट में लेवेटिरासेटम के अलग-अलग ब्रांड होते हैं, जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा-निर्देशों को अवश्य पढ़ें या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में भी अवश्य पूछें। सुरक्षा के लिहाज से, आपको सभी दवाइयों को बच्चे एवं जानवरों की पहुंच से भी काफी दूर ही रखना चाहिए।

दरअसल बिना-निर्देश के लेवेटिरासेटम को टॉयलेट या किसी नाले में बिल्कुल भी न फेकें। यदि यह एक्सपायर हो चुका है, तो इसका प्रयोग बिल्कुल भी न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क अवश्य कर सकते हैं।

कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारी – 

  • यदि, आपको लेवेटिरासेटम के प्रयोग से किसी तरह की एलर्जी होती है, तो अपने डॉक्टर से इसके बारे में अवश्य बात करें। इसके अलावा आपको किसी तरह की दवा से एलर्जी होती है तो इसके बारे में भी डॉक्टर को जानकारी अवश्य दें।
  • यदि, आपको किडनी या फिर पेट से जुड़ी कोई भी बीमारी है, तो अपने डॉक्टर की देखरेख में ही इसका सेवन अवश्य किया करें।
  • दरअसल इस दवा का प्रयोग करने के पश्चात् आपको चक्कर आना या फिर बॉडी का सुन्न पड़ जाना जैसी परेशानियाँ हो सकती हैं, यह स्थिति दवा के प्रयोग के एक महीने तक ही रह सकती हैं। शराब पीने वाले को अधिक चक्कर भी आ सकते हैं। जब तक आप इस दवा का इस्तेमाल किया करते हैं तब तक ड्राइव बिल्कुल भी न करें, मशीनरी का इस्तेमाल भी बिल्कुल ना करें, साइकिल की सवारी भी कतई ना करें। किसी भी तरह के एल्कोहॉल का प्रयोग पूरी तरह से बंद कर दें। मारिजुआना का प्रयोग करने वाले लोग डॉक्टर से बातचीत अवश्य करें।
  • बता दें कि सर्जरी होने से पहले अपने डॉक्टर या डेंटिस्ट को सभी उत्पादों के बारे में जानकारी अवश्य दें, जिसका प्रयोग आप कर रहे हैं प्रिस्क्रिप्शन ड्रग्स, नॉनस्प्रिस्क्रिप्शन ड्रग्स एवं हर्बल उत्पाद)।
  • ऐसा कहा जाता है कि बच्चों को यह दवा का इस्तेमाल करवाने से इसके साइड इफेक्ट अधिक हो सकते हैं। विशेषकर मेंटल/मूड चेंज (जैसे चिड़चिड़ापन, अग्रेसन, गुस्सा, क्रोध, चिंता, डिप्रेशन, आत्महत्या के विचार)। यदि, यह दवा 4 साल से छोटे बच्चों को दे रहे हैं तो ब्लड प्रेशर के बढ़ने की परेशानी हो सकती है।
  • यदि आप गर्भवती हैं या गर्भवती होने की प्लानिंग कर रही हैं या फिर ब्रेस्टफीडिंग कराती हैं तो इसके प्रयोग से पहले से पहले अपने डॉक्टर से बात अवश्य किया करें। यदि आप लेवेटिरासेटम का प्रयोग करने के दौरान गर्भवती होती हैं तो, अपने डॉक्टर से बात अवश्य किया करें।

साइड इफेक्ट्स – 

  • बता दें कि लेवेटिरासेटम का प्रयोग करने के आरंभ के 4 सप्ताह तक आपको उनींदापन, चक्कर आना, असामान्य थकान एवं कमजोरी भी अवश्य हो सकती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इस दौरान इस दवा के साथ आपका शरीर पूरी तरह से एडजस्ट करती है। दवा का प्रयोग करने के पश्चात् आपको यह साइड इफेक्ट्स अधिक महसूस होते हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत अवश्य किया करें।
  • ध्यान रहे कि इस दवा को आपके डॉक्टर द्वारा सेवन करने की सलाह अवश्य दी गई है, क्योंकि वह आपके शारीरिक हालातों के बारे में भी जानता है और यह भी जानता है कि यह दवा आपको नुकसान से अधिक लाभ भी अवश्य देगी।
  • दरअसल इस दवा का प्रयोग करने के पश्चात् आपको किसी तरह की कठिनाई होती है, तो तुरंत अपने डॉक्टर को अवश्य बताएं। जैसेः लॉस ऑफ कॉर्डिनेशन (जैसे कि चलने में कठिनाई और मांसपेशियों को नियंत्रित करना में परेशानी), मेंटल/मूड चेंज (जैसे चिड़चिड़ापन, अग्रेशन, एगीटेशन, क्रोध, चिंता), इंफेक्शन (गले में खराश का ठीक ना होना, बुखार, ठंड लगना) जैसी चीजें महसूस होती हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से परामर्श ज़रूर किया करें।
  • कुछ लोग जो एंटीकॉल्स्वेंट्स लेते हैं उन्हें (जैसे दौरे, द्विध्रुवी विकार, दर्द) डिप्रेशन, सुसाइड करने के विचार/सुसाइड करने की कोशिश करना एवं मूड प्रॉब्लम जैसी परेशानियाँ उत्पन्न हो सकती हैं। यदि आप या आपके परिवार के लोग इस दवा का प्रयोग करने के पश्चात व्यवहार में बदलाव, डिप्रेशन जैसी चीजें महसूस किया करते हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य किया करें।
  • लेवेटिरासेटम का प्रयोग करने के पश्चात् अक्सर लोगों को स्किन पर हल्के दाने या रैश हो सकते हैं। यदि दवा का प्रयोग करने के पश्चात् आपके दाने गंभीर हो जाते हैं तो यह नुकसानदायक साबित भी हो सकता है, ऐसी स्थिति में तुरंत अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य किया करें।
  • हालांकि इस दवा के बहुत ही अधिक साइड इफेक्ट होना कठिन है, किन्तु यदि आपको किसी गंभीर एलर्जी के लक्षण दिखाई देते हैं, तो तुरंत अपने किसी नजदीक डॉक्टर से परामर्श अवश्य किया करें या फिर किसी अस्पताल के नजदीकी इमरजेंसी वार्ड में जाएं, जैसे: दाने, खुजली / सूजन (विशेषकर चेहरे / जीभ / गले की), चक्कर आना, सांस लेने में परेशानी होती हो।
  • दरअसल इसका प्रयोग करने वाले सभी में इस तरह के लक्षण बिल्कुल भी नहीं दिखाई देते हैं। कुछ साइड इफेक्ट्स ऐसे भी हैं, जिनके बारे में यहां पर नहीं बताया गया है। यदि, आपको इससे होने वाले किसी भी तरह के साइड इफेक्ट्स को लेकर कोई भी प्रश्न उठता है तो अपने डॉक्टर से इसके बारे में बातचीत अवश्य किया करें।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.