M2 Tone Syrup uses in hindi|एम 2 टोन सिरप का इस्तेमाल तथा लाभ

Health Tip Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में M2 Tone Syrup uses in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं ये एस्ट्रोजेन के उत्पादन को बढ़ावा देता है इसके अलावा यह एंडोमेट्रियम को भी उत्तेजित भी किया करता है जिससे स्त्रियों में प्रजनन क्षमता अधिक बढती है.

एम 2 टोन सिरप(m2 tone syrup)  क्या है – 

बता दें कि एम 2 टोन सिरप(m2 tone syrup) एक आयुर्वेदिक दवा होती है जिसका इस्तेमाल मासिक धर्म की समस्याओं,गर्भाशय संबंधी विकारो ,रक्तस्राव स्त्री रोग संबंधी स्थितियाँ जैसे पेट फूलना, जैसे रोगो के उपचार के लिए किया जाता है । दरअसल यह आयुर्वेदिक टॉनिक एक स्त्री के एंडोमेट्रियल एवं मासिक धर्म स्वास्थ्य को पूरी तरह से स्वस्थ करने में अदभूत कार्य किया करता है । यह सिरप सूजन को कम करने एवं प्रतिरक्षा प्रणाली को बढाने का कार्य किया करता है।

साइड इफेक्ट्स – 

बता दें कि कोई भी दवा काफी असरदार साबित हो सकती है साथ ही साथ उसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। हम थोड़ी सी सावधानियां बरत कर उन नुकसानों को काफी दूर भी कर सकते हैं।  दरअसल M2 Tone Syrup में पाई जाने वाली सामग्री से आपको एजर्ली भी हो सकती है। जिससे आपको कुछ लक्षण भी अवश्य दिखाई दे सकते हैं जिनको नीचे एक टेबल में हमने दे रखा  है। यदि आप इन लक्षणों को गम्भीरता से न लें तो आपको ज्यादा नुकसान भी अवश्य हो सकता है जैसे – 

  • उल्टी का आना
  • पेट खराब या फिर अधिक दस्त लगना
  • अचानक से अधिक भार बढ़ने का एहसास का होना
  • त्वचा में खुजली उत्पन्न होना एवं लाल दाने आना।
  • प्रतिदिन आंखो का कम दिखना आदि.

उपरोक्त दिये गये लक्षणों में से आपके लक्षण भिन्न भी हो सकते हैं। अत: आपको बड़ी सावधानी से इसका इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आपको कुछ अलग से लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरन्त डॉक्टर से सम्पर्क अवश्य करना चाहिए।

प्रयोग – 

बता दें कि एम 2 टोन सिरप (m2 tone syrup) का प्रयोग निम्नलिखित स्थितियों के उपचार के लिए ही किया जाता है –

  • बांझपन के लिए असरदार 
  • गर्भाशय की एठन को कम करना 
  • अनियमित मासिक धर्म को रोकना 
  • पीसीओएस में लाभ 
  • गर्भावस्था की चिकित्सा समाप्ति के पश्चात् 
  • मासिक धर्म के अधिक दर्द के दौरान (dysmenorrhea)
  • ल्यूकोरिया का होना (यौनि से अत्यधिक सफेद स्त्राव)
  • एनोओव्यूलेशन – ऐसी स्थिति जब अंडशय अंडे का उत्पादन बिल्कुल भी नही कर रहे होते हैं ।
  • दरअसल यह मासिक धर्म के रक्त के प्रवाह को पूरी तरह से सामान्य करता है ।

एम 2 टोन सिरप की संरचना – 

  • दरअसल एम 2 टोन सिरप (m2 tone syrup) स्त्रियों के लिए एक आयुर्वेदिक टॉनिक माना जाता है जो विभिन्न प्राकृतिक तत्वो से बना हुआ है.
  • अशोका (sarca indica) – एक जड़ी बूटी मानी गई है जो सामान्य मासिक धर्म के प्रवाह को नियंत्रित करने में काफी सहायता किया करता है।
  • कहा जाता है कि ये एस्ट्रोजेन के उत्पादन को बढ़ावा देता है इसके अलावा यह एंडोमेट्रियम को भी उत्तेजित भी किया करता है जिससे स्त्रियों में प्रजनन क्षमता अधिक बढती है.
  • लोध्रा (symplocos racemosa) – दरअसल इस जड़ी बूटी का इस्तेमाल विशेष रूप से मेनोरेजिया एवं अन्य गर्भाशय विकारो के इलाज के लिए ही किया जाता है ये जड़ी बूटी महिला हर्मोन को उत्तेजित करने का कार्य किया करती है. जिससे गर्भधान की संभावना में काफी सुधार होता है ।
  • बता दें कि अन्य तत्व में अश्वगंधा ,कसीसा भस्म , मेसुआ फेरिया, शतावरी एवं जटामांसी भी शामिल होते हैं।

लाभ – 

दरअसल जब भी आप m2 tone सिरप का प्रयोग किया करते हैं तो इससे कई सारे लाभ होते हैं जिनमें से कुछ के बारे में हमने आपको नीचे अवश्य बताया है –

  • अनियमित मासिक स्राव को दूर कर उसे नियमित करता रहता है। 
  • ज्यादा रज स्राव को कम कर पूरी तरह से संतुलन करता है। 
  • मासिक का बिल्कुल भी न होने की परेशानी को काफी दूर करता है।
  • याद रहें कि गर्भाशय को शुद्ध एवं विकार रहित कर गर्भधारण के लिए परिपक्व बनाती है। 
  • पीरीयड के समय दर्द होने जैसे तमाम परेशानियां इसके इस्तेमाल से काफी दूर हो जाती है।

मूल्य – 

याद रखने वाली बात यह है कि एम 2 टोन सिरप (450 एम एल) का मूल्य 187 रुपए होता है एवं इसका निर्माण चरक करती है ।

एम 2 टोन सिरप लेते समय सावधानी –

  • बता दें कि दूध से बने उत्पादो का इअतेमाला इस दवा के दौरान बिल्कुल भी नही करना चाहिए।
  • किसी भी तरह की दवाई का यदि आप पहले से इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसके बारे में अपने चिकित्सक को अवश्य बताए।
  • मधुमेह के मरीजों को इसे प्रयोग में लाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य सलाह ले।
  • दरअसल जो भी स्त्री गर्भधारण करने की योजना में है उन्हे यह दवा अपने डॉक्टर के कहने पर ही लेना चाहिए ।
  • बता दें कि जिस किसी को भी थायरोइड की दिक्कत होने पर इस दवा को लेने से तुरंत बचना चाहिए ।

M2 tone syrup को स्टोर कैसे किया करें

बता दें कि M2 tone syrup को स्टोर करने के लिए इसे धूप से अवश्य बचाना चाहिए एवं इसको फ्रीज में भी बिल्कुल नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में ज़रूर रख सकते हो.

कहा जाता है कि m2 tone syrup के एक्सपायर होने से पहले तक ही इस्तेमाल करना चाहिए। अगर यह सिरप एक्सपायर हो जाये तो इसको तुरंत हटा देना चाहिए.बहुत ही लम्बे समय तक इसका इसतेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.अगर आप ऐसा करते हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से अवश्य पूछ लेना चाहिए.

FAQ – 

प्रश्न – क्या शराब के साथ इस दवा का उपयोग किया जा सकता है?

उत्तर – जी नही, इस दवा का इस्तेमाल शराब के साथ करने से ये दवा के असर को बहुत ही कम कर देता है.

प्रश्न – क्या स्तनपान कराने वाली स्त्रियों को इस दवा का इस्तेमाल करना चाहिए ?

उत्तर – दरअसल स्तनपान कराने वाली स्त्रियों को इस दवा का इस्तेमाल बिल्कुल भी नही करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से दूध में घुलकर दवाई बाहर आ सकती है जो घातक सिद्ध हो सकता है.

प्रश्न – क्या खानपान में सावधानी बरतने की आवश्यकता पड़ती है ?

उत्तर – तीखा खाने से परहेज अवश्य किया करें.

प्रश्न – M2 टोन सिरप का प्राइस क्या होता है ?

उत्तर – याद रखने वाली बात यह है कि यह 200 मिली. की मात्रा में 185 रूपए में आपको उपलब्ध हो जाती है | ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों मोड में आप इसे अवश्य खरीद सकते हैं |

प्रश्न – एम 2 टोन सिरप एवं गर्भावस्था का क्या सम्बन्ध होता है ?

उत्तर – बता दें कि एम 2 टोन सिरप गर्भाशय के विकारो को दूर करके गर्भ धारण में काफी सहायता किया करती है. 

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आप से निवेदन है कि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.