Mefenamic Acid Tablet uses in hindi|मेफेनेमिक एसिड का इस्तेमाल तथा लाभ

Health Tip Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Mefenamic Acid Tablet uses in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं यह पीरियड्स के दौरान होने वाले खून की कमी (blood loss) एवं दर्द को कम करने में इसका प्रयोग अवश्य होता है।

मेफेनेमिक एसिड क्या है एवं इसका उपयोग  – 

बता दें कि मेफेनेमिक एसिड का इस्तेमाल अलग-अलग स्थितियों में होने वाले दर्द के शार्ट टर्म ट्रीटमेंट (Short Term Treatment) में किया जाता है। इसके अलावा यह पीरियड्स के दौरान होने वाले खून की कमी (blood loss) एवं दर्द को कम करने में इसका प्रयोग अवश्य होता है। बता दें कि मेफेनेमिक एसिड को नॉन-स्टेरॉइडल एंटी इंफ्लामेट्री ड्रग (Non-steroidal Anti-Inflametry drug, NSAID) भी कहा जाता है।

दूसरा इस्तेमाल: दरअसल इस ड्रग के कई दूसरे इस्तेमाल भी हैं जो इसके प्रोफेशनल लेबल पर नहीं बताए जाते हैं, लेकिन हेल्थकेयर प्रोफेशनल द्वारा रोगियों को अवश्य बताए जाते हैं। जिस स्थिति के लिए हेल्थकेयर प्रोफेशनल इस दवा का प्रयोग करने को कहे, आप उसी स्थिति में इस दवा का प्रयोग कर सकते हैं।

कैसे स्टोर किया जाए – 

ऐसा कहा जाता है कि मेफेनेमिक एसिड को प्रकाश एवं नमी से दूर कमरे के तापमान पर स्टोर करना काफी बढ़िया होता है। दरअसल इस मेफेनेमिक एसिड को कभी भी बाथरूम या ठंडे स्थान पर बिल्कुल भी न रखें। मार्केट में मेफेनेमिक एसिड के अलग-अलग ब्रांड होते हैं जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी मेफेनेमिक एसिड खरीदें तो आप सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे आवश्यक निर्देशों को खूब बढ़िया तरीके से पढ़े या फिर अपने फार्मासिस्ट से इसके बारे में अवश्य पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों एवं जानवरों की पहुंच से काफी दूर ही रखना चाहिए।

ध्यान रहे कि बिना निर्देश के मेफेनेमिक एसिड को टॉयलेट या किसी नाले में बिल्कुल भी न फेकें। यदि यह एक्सपायर हो चुका है या इसका प्रयोग नहीं करना है तो इसे पूरी तरह से नष्ट कर दें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने फार्मासिस्ट से संपर्क भी कर सकते हैं।

साइड इफेक्ट्स – 

बता दें कि कुछ साइड इफेक्ट्स इसके इस प्रकार से हैं जैसे – 

  • सीने में दर्द, कमजोरी, रुक रुक के सांस चलना, आवाज लड़खड़ाना, देखने एवं संतुलन बनाने में काफी परेशानी लगती हो.
  • बता दें कि मल का काला होना या फिर उससे ब्लड का आना, कफ में ब्लड का आना या कॉफी के रंग की उल्टी होना आदि.
  • सामान्य से कम यूरिन का पास होना या बिल्कुल न होना
  • दर्द, जलन या फिर यूरिन के साथ खून का आना
  • दरअसल मिचली, पेट दर्द, हल्का बुखार, भूख ना लगना, डार्क कलर की यूरीन, मिट्टी के रंग का मल होना, पीलिया (त्वचा एवं आंखों का पीला पड़ना)
  • ऐसा कहा जाता है कि बुखार, गले में खराश, सिरदर्द, जलना, त्वचा का छिल जाना, स्किन पर लाल चकत्ते पड़ जाना
  • बता दें कि चोट लगना, सुन्न पड़ना, दर्द या मांसपेशियों का कमजोर का होना ये सारे इसके साइड इफेक्ट्स बताये जाते हैं.

दरअसल कुछ कम गंभीर साइड इफेक्ट्स जैसे;

  • पेट का खराब होना, पेट में हल्का दर्द का रहना, डायरिया, कब्ज, पेट फूलना, गैस का बनना आदि.
  • एकदम से सुस्ती, सिर दर्द, नर्वसनेस का रहना 
  • स्किन में खुजली या फिर चकत्ते का पड़ जाना
  • मुंह का सूखना
  • काफी अधिक पसीना आना, या फिर नाक का बहना
  • धुंधलापन दिखाई देना 
  • कान में अधिक तेजी से आवाज का आना

बता दें कि सभी लोगों को ये साइड इफेक्ट्स महसूस नहीं होते हैं। कुछ ऐसे साइड इफेक्ट्स होते हैं जो यहां नहीं बताए गए हैं। यदि आपको इनमें से कोई भी साइड इफेक्ट्स महसूस हो तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से अवश्य संपर्क करें।

मेफ़ेनामिक एसिड (Mefenamic acid) कैसे काम करती है – 

आपको यह भी बता दें कि मेफ़ेनामिक एसिड (Mefenamic acid) प्रोक्लाग्लैंडिन के उत्पादन में शामिल साइक्लो-ऑक्सीजन (सीओएक्स) की क्रिया को अवरुद्ध करता रहता है। आपका शरीर कुछ बीमारियों एवं चोटों के प्रतिस्थापन के रूप में प्रोस्टाग्लैंडिन भी उत्पन्न किया करता है। दरअसल मेफ़ेनामिक एसिड (Mefenamic acid) प्रोस्टाग्लैंडिन के उत्पादन को रोकने में कार्य किया करता है, इससे दर्द एवं सूजन बहुत ही कम हो जाती है।

इंटरैक्शन – 

दरअसल जब भी आप एक से ज्यादा दवा लेते हैं या फिर इसे किसी अन्य खाद्य या पेय पदार्थों के साथ मिलाने पर इंटरैक्शन होने का खतरा बना रहता हैं।

शराब के साथ इंटरैक्शन

कहा जाता है कि इस दवा का इस्तेमाल करते समय शराब की तेजता से बचें या सीमित करें स्टूल, खांसी या फिर उल्टी में खून का पता चला है तो तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क अवश्य किया करें।

लैब टेस्ट के साथ इंटरैक्शन

बता दें कि क्लोराइड (एस) और सोडियम (एस) के स्तर में वृद्धि, सकारात्मक कोम्ब्स, इस दवा का इस्तेमाल करते समय गलत-सकारात्मक मूत्र बिलीरुबिन पाया जा सकता है।

FAQ – 

Ques: मेफ़ेनामिक एसिड (Mefenamic acid) क्या है?

Ans: बता दें कि मासिक धर्म के दर्द के उपचार के लिए मेफ़ेनामिक एसिड (Mefenamic acid) आमतौर पर स्त्रियों को ही दिया जाता है। दरअसल यह दवा हल्के से मध्यम दर्द पर सबसे बढ़िया कार्य किया करती है।

Ques: मेफ़ेनामिक एसिड (Mefenamic acid) के क्या प्रयोग हैं?

Ans: मेफ़ेनामिक एसिड (Mefenamic acid) के उपचार के लिए इस्तेमाल किया जाता है जैसे –

तीव्र दर्द: इस दवा का इस्तेमाल मोच, गठिया, आर्थराइटिस आदि से जुड़े हल्के से मध्यम दर्द से आराम पाने के लिए ही किया जाता है।

कष्टार्तव: दरअसल इस दवा का इस्तेमाल मासिक धर्म संबंधी विकारों से संबंधित दर्द एवं ऐंठन को दूर करने के लिए ही किया जाता है।

Ques: इस मेफ़ेनामिक एसिड (Mefenamic acid) के दुष्प्रभाव क्या हैं?

Ans: दरअसल इस दवा के कुछ सामान्य दुष्प्रभाव जो आपको अनुभव हो सकते हैं जैसे पेट में दर्द, मतली एवं दस्त होते हैं।

Ques: अपनी हालत में सुधार देखने से पहले मुझे कितने समय तक मेफ़ेनामिक एसिड (Mefenamic acid) इस्तेमाल करने की आवश्यकता होती है?

Ans: बता दें कि जब तक आप अपनी स्वास्थ्य स्थितियों में सुधार नहीं देखेंगे तब तक आपको यह दवा अवश्य लेनी होती है।

Ques: मेफ़ेनामिक एसिड (Mefenamic acid) का इस्तेमाल करने के लिए मुझे किस आवृत्ति पर ज़रूरत होती है?

Ans: कहा जाता है कि इस दवा को डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक में लिया जाना परम आवश्यक होता है।

Ques: क्या मुझे खाली पेट, खाने से पहले या खाने के पश्चात् मेफ़ेनामिक एसिड (Mefenamic acid) का इस्तेमाल करना चाहिए?

Ans: दरअसल इस दवा को निर्धारित खुराक में भोजन के पश्चात् ही लिया जाना आवश्यक होता है।

Ques: मेफ़ेनामिक एसिड (Mefenamic acid) के स्टोरेज और डिस्पोजल के दिशा निर्देश क्या होता है?

Ans: बता दें कि इस दवा को एक ठंडी सूखी जगह पर एवं इसकी मूल पैकेजिंग में ही रखा जाना चाहिए। यह सुनिश्चित अवश्य करें कि यह दवा बच्चों एवं पालतू जानवरों के लिए उपलब्ध बिल्कुल भी नहीं है।

Ques: यह मेफ़ेनामिक एसिड (Mefenamic acid) कैसे प्रशासित होता है?

Ans: दरअसल यह मेफ़ेनामिक एसिड (Mefenamic acid) दवा मौखिक रूप से ही ली जाती है।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.