Meftal Spas Tablet uses in hindi|मेफ्टाल स्पास का इस्तेमाल तथा लाभ

Health Tip Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Meftal Spas Tablet uses in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं यह टैबलेट मासिक धर्म के दौरान होने वाली ऐंठन, सूजन, दर्द एवं बेचैनी से बहुत आराम मिलता है। इस टैबलेट का इस्तेमाल अपने किसी डॉक्टर के परामर्श के पश्चात् ही किया जाना चाहिए।

Meftal Spas Tablet क्या है –

बता दें कि ब्लू क्रॉस लेबोरेटरीज लिमिटेड (Blue Cross Laboratories Ltd) के द्वारा Manufacturer की गई मेफ्टाल स्पास टैबलेट में डाइसाइक्लोमीन (Dicyclomine) एवं मेफ़ेनामिक एसिड (Mefenamic Acid) के सक्रिय तत्व मौजूद होते हैं ।

दरअसल यह टैबलेट मासिक धर्म के दौरान होने वाली ऐंठन, सूजन, दर्द एवं बेचैनी से बहुत आराम मिलता है। इस टैबलेट का इस्तेमाल अपने किसी डॉक्टर के परामर्श के पश्चात् ही किया जाना चाहिए। ध्यान रहे कि यह टैबलेट कुछ परिस्थितियों में गंभीर दुष्परिणाम उत्पन्न अवश्य कर सकती है।

Meftal Spas Tablet किस तरह काम करती है –  

जैसा कि हमने आपको अभी जानकारी दी कि मेफ्टाल स्पास टैबलेट में डाइसाइक्लोमीन (Dicyclomine) एवं मेफ़ेनामिक एसिड (Mefenamic Acid) के सक्रिय तत्व मौजूद होते हैं।

ऐसे में यह टैबलेट इरिटेबल आंत्र सिंड्रोम के चलते गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट में होने वाली चिकनी मांसपेशियों की ऐंठन का उपचार किया करती है। दरअसल यह चिकनी मांसपेशियों पर उपस्थित एसिटाइलकोलाइन रिसेप्टर्स को रोकने का कार्य भी किया करती है, जिसके चलते मांसपेशियों को तुरंत लाभ मिलता है।

यह टैबलेट न केवल पेट अपितु ट्रेकिअल, ब्रोन्कियल एवं ग्रसनी की मांसपेशियों से होने वाले अत्यधिक स्त्राव को भी नियंत्रित करने का काम किया करती है। अपने इन्ही गुणों के चलते यह टैबलेट मासिक धर्म में होने वाली ऐंठन, दर्द, सूजन के उपचार में इस्तेमाल में अवश्य लायी जाती है।

Meftal Spas Tablet के साइड इफ़ेक्ट –

याद रखने वाली बात यह है कि हर टैबलेट की तरह मेफ्टाल स्पास टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट भी होते हैं जैसे, मत्तली, उल्टी, चक्कर आना, ड्राई माउथ, कब्ज़, धुंधली दृष्टि, पेट के अल्सर, अपच, वजन बढ़ना, सुस्ती, कमज़ोरी, घबराना आदि।

दरअसल बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट भी होते हैं, जो कुछ समय पश्चात् स्वतः ही एकदम से ठीक हो जाते हैं। परन्तु अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की बहुत ही ज़रूरत होती है।

इसके साथ ही साथ इस दवा के इस्तेमाल से गर्भवती स्त्रियाँ, छोटे बच्चों एवं अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को तुरंत बचना चाहिए। दरअसल इस दवा के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह ज़रूर ली जानी चाहिए।

सावधानी – 

मेफ्टाल स्पास टैबलेट को लेने से पहले आपको निम्न बातों पर ध्यान अवश्य देना चाहिए :

  • अगर आप पहले अस्थमा से पूरी तरह पीड़ित हैं या फिर आपको पहले अस्थमा रह चुका है तो मेफ्टाल स्पास बिल्कुल भी न लें।
  • दरअसल मेफ्टाल स्पास टैबलेट लेने के पश्चात् ड्राइविंग से बचें क्योंकि इससे चक्कर आने की संभावना अधिक बढ़ सकती है।
  • ध्यान रहे कि मेफ्टाल स्पास टैबलेट हाइपरटेंशन, हाइपरथायरायडिज्म, कंजेस्टिव हार्ट फेल्योर, कोरोनरी बाइपास ग्राफ्ट सर्जरी और इंफ्लेमेटरी बाउल सिंड्रोम वाले लोगों के लिए पूरी तरह से खतरनाक भी हो सकती है।
  • कहा जाता है कि नवजात शिशुओं एवं बच्चों को मेफ्टाल स्पास बिल्कुल भी न दें।
  • दरअसल यह गर्भावस्था के दौरान भी इस दवा को लेने से अवश्य बचें। 

इंटरैक्शन-

बता दें कि जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का इस्तेमाल किया करते हैं या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को इस्तेमाल में लाते हैं, तो हमें कभी – कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना अवश्य करना पड़ सकता है।

तो चलिए जानते हैं Meftal Spas Tablet का अन्य दवा एवं पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-

शराब के साथ 

ऐसा कहा जाता है कि मेफ्टाल स्पास टैबलेट शराब के साथ में इंटरैक्शन अवश्य किया करती है। ऐसी स्थिति में दवा लीवर की समस्या, आंत में आंतरिक रक्तस्त्राव, पेट में रंक्तस्त्राव, मल में खून, उल्टी एवं खांसी का कारण भी बनती है। ऐसे में यदि आप शराब का इस्तेमाल किया करते हैं तो आपको इस टैबलेट को लेने से तुरंत बचना चाहिए। 

लैब टेस्ट के साथ 

बता दें कि इस टैबलेट का लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन अवश्य देखा जाता है। प्रोथ्रोम्बिन टेस्ट समय लंबा खीच सकता है। इसके साथ ही साथ डायज़ो टैबलेट परीक्षण में गलत परिणाम भी आ सकता है। ऐसे में किसी भी लैब टेस्ट को कराने से पहले आपको डॉक्टर से संपर्क ज़रूर कर लेना चाहिए। 

दवाओं के साथ 

मेफ्टाल स्पास टैबलेट मेथोट्रेक्सेट, टैक्रोलिमस, ग्लिमेप्राइड, प्रोप्रानोल, रैमीप्रिल, फ्युरोसेमाइड,एस्परिन, वारफारिन, केटोरोलैक आदि के साथ में इंटरैक्शन ज़रूर किया करती है। यदि आप बताई गई किसी भी दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको मेफ्टाल स्पास टैबलेट के प्रयोग से अवश्य बचना चाहिए। 

भोजन के साथ 

दरअसल यह टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन बिल्कुल भी नहीं किया करती है। किन्तु फिर भी आपको एक बार अपने चिकित्सक से सलाह अवश्य कर लेनी चाहिए। 

रोग के साथ 

याद रहे कि अस्थमा, खराब किडनी फंक्शन, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल विषाक्तता एवं बिगड़ा हुआ यकृत जैसी बीमारियों से पीड़ित रोगियों को मेफ्टाल स्पास टैबलेट के इस्तेमाल से अवश्य बचना चाहिए। ज्यादा जानकारी के आप अपने किसी नजदीकी डॉक्टर से सलाह अवश्य ले सकते हैं।

FAQ – 

प्रश्न – क्या मेफ्टाल स्पास को लेने के पश्चात् वाहन चलाना पूरी तरह से सुरक्षित है?

उत्तर – बता दें कि मेफ्टाल स्पास लेने के पश्चात् सिर घूमना एवं नींद का आना तथा कभी-कभी दृष्टि पर अस्थायी प्रभाव भी पड़ते रहते हैं। ऐसे में ड्राइविंग से अवश्य बचना चाहिए।

प्रश्न – क्या मेफ्टाल पीरियड्स के दौरान ब्लीडिंग को कम करता है?

उत्तर – जी हां, दरअसल ये दवा पीरियड्स के दौरान ब्लीडिंग एवं दर्द को बहुत ही कम कर देती है।

प्रश्न – मेफ्टाल टैबलेट को दिन में कितनी बार लिया जा सकता है?

उत्तर – याद रखने वाली बात यह है कि आप एक दिन में अधिकतम 3 मेफ्टाल टैबलेट अवश्य ले सकते हैं।

प्रश्न – क्या मेफ्टाल को गर्भावस्था के दौरान लिया जा सकता है?

उत्तर – जी नहीं, गर्भावस्था के दौरान मेफ्टाल को लेना पूरी तरह से सुरक्षित बिल्कुल भी नहीं है।

प्रश्न – मेफ्टाल का इस्तेमाल स्तनपान कराने के दौरान सुरक्षित है?

उत्तर – जी नहीं, जब तक डॉक्टर सलाह न दें, इस दवा का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें।

प्रश्न – क्या सिर दर्द के लिए मेफ्टाल स्पास का इस्तेमाल किया जा सकता है?

उत्तर – दरअसल मेफ्टाल सिरदर्द के लिए प्रयोग की जा सकती है परन्तु डॉक्टर द्वारा सलाह के अनुसार खुराक को सीमित अवश्य किया जाना चाहिए।

प्रश्न – क्या पीरियड्स के दौरान मेफ्टाल स्पास पूरी तरह से सुरक्षित है?

उत्तर – एक से दो गोलियां मेफ्टाल स्पास (250 MG) की खुराक पूरी तरह से सुरक्षित मानी जाती है। किन्तु इससे ज्यादा इस दवा का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें।

प्रश्न – मेफ्टाल स्पास की समाप्ति अवधि और कीमत क्या होती है ?

उत्तर – बता दें कि निमार्ण से लेकर इसकी अंतिम तिथि की अवधि कम से कम 4 साल तक ही रहती है। दरअसल मेफ्टाल स्पास (250 mg) की 1 स्ट्रिप की कीमत 36 रूपए है एवं इसमें कम से कम 10 गोलियां शामिल होती हैं।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.