Neeri Syrup uses in hindi|नीरी सिरप का इस्तेमाल तथा लाभ

Health Tip Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Neeri Syrup uses in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं नीरी को खास आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के द्वारा ही बनाया जाता है। इसलिए लोग इसे पथरी की आयुर्वेदिक दवा के रूप में भी जानते हैं। नीरी सिरप लिक्विड फॉर्म में आती है

नीरी सिरप क्या है – 

बता दें कि आयुर्वेदिक पद्धति से निर्माण हुई किडनी स्टोन की दवा को नीरी सिरप कहा जाता है। यह सिरप ना ही केवल पथरी मिटाती है अपितु शारीरिक दर्द, कमजोरी, मूत्र लक्षी समस्या, विषाक्त पदार्थ, पाचन रोग, गैस, दस्त एवं मूत्र मार्ग संक्रमण जैसी समस्याओं को भी काफी दूर करती है। सिरप की खासियत यह होती है कि दूसरे सिरप के जैसे यह आपको लत बिल्कुल भी नहीं लगाती। नीरी को खास आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के द्वारा ही बनाया जाता है। इसलिए लोग इसे पथरी की आयुर्वेदिक दवा के रूप में भी जानते हैं। नीरी सिरप लिक्विड फॉर्म में आती है जिसे पीकर अनेक लाभ पाए जा सकते हैं।

दरअसल किसी भी प्रकार के नुकसान रहित ये दवाई एंटीमाइक्रोबायल और एंटीबैक्टेरियल गुणों से पूरी तरह से युक्त होती है। शरीर में रहे हानिकारक तत्व सिरप पीने से बाहर की ओर निकल जाते हैं। वैसे तो नीरी सिरप लेना पूर्णतः सुरक्षित माना जाता है मगर फिर भी डॉक्टरी सलाह अनुसार ही इसे इस्तेमाल में अवश्य लेना चाहिए.

सावधानियां – 

अगर हम किसी दवा का इस्तेमाल किया करते हैं तो हमें उसकी पूरी जानकारी होना बहुत ही आवश्यक होता है। जिस प्रकार कोई दवा हमारे स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाती है वहीं उनके सही समय पर इस्तेमाल, गलत डोज आपको नुक्सान भी पहुंचा सकती है। दरअसल Neeri syrup का प्रयोग कई परेशानियों में अवश्य किया जाता है किन्तु इससे जुड़ी कुछ सावधानियों से भी हमें रुबरु होने की आवश्यकता होती है।

  • अक्सर बच्चों को नीरी सिरप का इस्तेमाल करने से मना किया जाता है या फिर इसका इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।
  • दरअसल स्तनपान करवाने वाली स्त्री को डॉक्टर की सलाह के बिना इसका प्रयोग बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।
  • अगर आपका हाल ही में कोई सर्जरी हुई है तो इसका इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें।
  • अगर आप डॉक्टर द्वारा बताये गए खुराक से ज्यादा खुराक लेते हैं तो यह नुकसानदेय अवश्य हो सकता है।
  • इसके उपयोग के दौरान शराब बिल्कुल भी नहीं पीनी चाहिए।
  • अगर ब्लड-प्रेशर की समस्या है तो डॉक्टर से राय लेने के पश्चात् ही इसका इस्तेमाल अवश्य किया करें।
  • दरअसल स्तनपान कराने वाली स्त्रियों को इसका प्रयोग बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।
  • अगर आपको रक्तस्राव की समस्या है तो डॉक्टर से सलाह लेने के पश्चात् ही इसका इस्तेमाल करें।

Neeri Syrup कैसे कार्य किया करती है

नीरी सीरप का प्रयोग डॉक्टर की सलाह अनुसार ही किया जाना चाहिए। दरअसल यह प्रोस्टेट, मूत्र कैलकुली एवं मूत्र पथ की बीमारी जैसी कई अन्य समस्याओं का निदान करने हेतु काम में लाया जाता है।

कहा जाता है कि इसमें ऐसे एंटीबैक्टीरियल एवं एंटी माइक्रोबिक्ट्रीयल गुण मौजूद होते हैं। जो मूत्राशय से जुड़े संक्रमण को कारगर रूप से दूर करने में पूरी तरह से मदद किया करते हैं। दरअसल यह मूत्राशय की ताकत को बढ़ाकर प्रोस्टेटिक की जटिलता को कम भी किया करता है। नीरी सिरप इस्तेमाल गुर्दे के स्वास्थ्य को बढ़िया बनाने के लिए ही किया जाता है।

नीरी टेबलेट के लाभ –

  • बता दें कि Neeri syrup पेशाब में जलन की परेशानी को काफी दूर करता है।
  • मूत्र मार्ग संक्रमण को भी बहुत ही दूर किया करता है।
  • किडनी की पथरी को धीरे-धीरे नष्ट किया करता है।
  • UTI infection की परेशानी को भी दूर करता है।
  • मूत्र से जुडी लगभग सभी परेशानियों के ईलाज में इसका इस्तेमाल अवश्य किया जाता है।
  • प्रोस्टेट के खतरे को भी अवश्य रोकता है।
  • दरअसल यह पेशाब की अनियमित्तता को काफी दूर किया करता है।
  • बता दें कि पैशाब के रास्ते में किसी भी तरह के दर्द को भी अवश्य रोकता है।
  • नेफ्रो-सुरक्षात्मक एवं इम्यूनो-मॉड्यूलेटर के रूप में कार्य भी किया करता है।
  • इसके अलावा यह Acidity के कारण होने वाली जलन को भी तुरंत नष्ट किया करता है।
  • जेनिटोरिनरी ट्रैक्ट विकार को दूर करने में काफी मदद किया करता है।
  • दरअसल इम्यून सिस्टम को भी बढ़ावा देता है।
  • ऐसा कहा जाता है कि यह बैक्टीरियल इंफेक्शन को काफी दूर किया करता है।
  • याद रखने वाली बात यह है कि यह पाचन को बढ़ावा देता है एवं इन्फ्लेमेशन को बहुत ही कम किया करता है।

साइड इफैक्ट – 

वैसे तो यह एक आयुर्वेदिक दवा मानी जाती है जिसके कुछ साइड इफैक्ट इस प्रकार से हैं – 

बता दें कि नीरी सिरप का ज्यादा प्रयोग से हाइपरटेंशन जैसी समस्या को जन्म भी दे सकता है, बिना आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह लिए इसका प्रयोग बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। अगर इसे लेने से किसी प्रकार की एलर्जी हो तो अपने चिकित्सक को बताएं। इसके ज्यादा प्रयोग से रक्तचाप की समस्या का कारण भी बन सकता है।

FAQ – 

प्रश्न – Neeri Syrup का इस्तेमाल किस रोग के लिए किया जाता है?

उत्तर – मुख्य रूप से Neeri Syrup का इस्तेमाल मूत्र मार्ग के संक्रमण को कम करने के लिए एवं गुर्दे की पथरी को ठीक करने के लिए भी किया जाता है.

प्रश्न – क्या Neeri Syrup इस्तेमाल करने से नींद आती है?

उत्तर – अगर आप कार या अन्य वाहन चलाते हैं एवं इस दवाई का इस्तेमाल किया करते हैं तो आप बिना किसी डर के इसे उपयोग कर सकते हैं क्योंकि इससे कोई भी नींद या सुस्ती आने की समस्या बिल्कुल भी नही होती है.

प्रश्न – क्या शराब पीने वाले लोग Neeri Syrup का इस्तेमाल कर सकते हैं?

उत्तर – दरअसल इसके बारे में हमारे पास पूरी जानकारी है इसीलिए अगर आप शराब पीते हैं तो उससे पहले एक बार अपने डॉक्टर से अवश्य परामर्श ले लीजिये.

प्रश्न – Neeri Syrup कितने रूपए में मिलती है?

उत्तर – बता दें कि Neeri Syrup की 200 ml वाली शीशी अमेज़न वेबसाइट पर आपको ₹220 में ही मिल जाती है.

प्रश्न – Neeri Syrup पीने के नुकसान क्या है?

उत्तर – दरअसल यह एक आयुर्वेदिक औषधि होती है इसीलिए इसके कोई भी साइड इफेक्ट्स बिल्कुल भी नही होते हैं.

प्रश्न – नीरी सिरप दिन में कितनी बार ले सकते हैं?

उत्तर – याद रखने वाली बात यह है कि नीरी सिरप दिन में 2 या अधिकतम 3 बार ले सकते हैं.

प्रश्न – नीरी सिरप लेने का तरीका क्या है?

उत्तर – दरअसल नीरी सिरप को हलके गुनगुने पानी के साथ ही लेना चाहिए.

प्रश्न – नीरी सिरप का उपयोग क्यों की जाती है?

उत्तर – ध्यान रहे कि किडनी एवं पेशाब से जुड़ी परेशानियों के लिए नीरी सिरप का प्रयोग किया जाता है.

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.