Nise Tablet uses in hindi |नाइस टेबलेट का इस्तेमाल तथा लाभ

Health Tip Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Nise Tablet uses in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं इस दवा का मुख्य घटक निमुस्लाइड होता है, जो दर्द, बुखार, सूजन एवं लाली जैसे तमाम लक्षणों का इलाज करने में काफी सहायक सिद्ध होती है।

नाइस टेबलेट (Nise Tablet)  क्या है – 

बता दें कि नाइस टेबलेट (Nise Tablet) एक प्रकार की एंटी-स्टेरॉयड और एंटी-इंफ्लैमेटरी दवा (एनएसएआईडी) होती है। दरअसल इस दवा का मुख्य घटक निमुस्लाइड होता है, जो दर्द, बुखार, सूजन एवं लाली जैसे तमाम लक्षणों का इलाज करने में काफी सहायक सिद्ध होती है।

खुराक – 

नाइस टैबलेट (Nise) का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए। क्योंकि यह हर मनुष्य के अलग—अलग हो सकती है। डॉक्टर इस दवा (Nise Tab) को देते समय निम्न बातों को ध्यान में रखते हैं —

  • चिकित्सक दवा देने समय मरीज मनुष्य के रोग की स्थिति, उसकी उम्र, वजन एवं उसकी चिकित्सा की स्थिति को भी देखते हैं। 
  • मरीज की बीमारी की गंभीरता को देखते हुए ही उसकी खुराक को निश्चित किया जाता है।
  • दरअसल इस दवा को रोगी को सुबह—शाम एक—एक टैबलेट खाने को दिया जाता है एवं दवा के मध्य समान समय का अंतराल भी रखा जाता है। परिस्थिति अलग होने पर इस दवा को कम से कम तीन समय भी खाया जा सकता है।

सावधानी – 

नाइस टैबलेट लेते वक्त आपको निम्न सावधानियां रखनी चाहिए जिससे आपको कोई भी हानि न उठानी पड़े — 

  • यदि आपको नाइस टैबलेट में इस्तेमाल की गई किसी भी सामग्री से एलर्जी होती है तो आपको इसका इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। अगर इस्तेमाल करना ही पड़े तो पहले किसी डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर लें।
  • यदि आप गर्भवती हैं तो आपको बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवा का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।
  • जो स्त्रियाँ बच्चे को स्तनपान कराती हैं उनको इस दवा का इस्तेमाल करने से तुरंत बचना चाहिए या फिर उपयोग से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य कर लें।
  • याद रहे कि किसी भी प्रकार के नशे एवं ऐल्कोहल के साथ इसका इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें।
  • यदि आप पहले से ही कोई दवा या विटामिन ले रहें हैं तो इस नाइस टैबलेट को लेने से पहले डॉक्टर से मालूम अवश्य करें।
  • यदि आप किडनी की समस्या से बहुत ही दुखी हैं तो आपको इस दवा को बिना डॉक्टर की सलाह के बिल्कुल भी नहीं लेना चाहिए।
  • दरअसल नाइस (Nise Tab) को बच्चों से काफी दूर ही रखना चाहिए यह उनके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती है।
  • नाइस टैबलेट का इस्तेमाल लिवर के मरीजों के लिए खतरनाक माना गया है। यदि आप लिवर के रोग से बहुत ही दुखी हैं तो आपको इससे दूर ही रहना चहिए।

कैसे कम किया करती है – 

बता दें कि जब मनुष्य को काफी दर्द या सूजन होता है तो दिमाग में प्रोस्टाग्लैंडिन्स का श्राव भी होने लगता है जो दर्द एवं सूजन के लिए काफी जिम्मेदार होता है इसके कारण हमें यह अनुभव होता है। तो यह दवा इसके उत्पादन को ब्लाक करके रोगी की स्थिति में काफी सुधार भी लाती है जिससे दर्द एवं सूजन में काफी लाभ मिलता है। दरअसल यह पूराने ऑस्टियोआर्थराइटिस,  तीव्र दर्द, जोड़ों के दर्द आदि में इस्तेमाल भी की जाती है।

इंटरैक्शन –

बता दें कि हर दवा किसी न किसी पदार्थ या दवा के साथ में इंटरैक्शन अवश्य किया करती है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का इस्तेमाल किया करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को इस्तेमाल में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना भी करना पड़ सकता है। 

तो चलिए जानते है डेफकोर्ट 6 एमजी टैबलेट का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन –

शराब के साथ 

बता दें कि यह टैबलेट शराब के साथ में इंटरैक्शन अवश्य किया करती है। शराब के साथ में इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से दुष्प्रभाव की संभावना अधिक बढ़ जाती है। ऐसे में आपको शराब के प्रयोग से पहले अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य लेना चाहिए। 

लैब टेस्ट के साथ 

वर्तमान में निस 100 एमजी टैबलेट की किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। किन्तु फिर भी यदि आप लैब टेस्ट कराने जा रहे हैं तो अपने डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले लें। 

दवाओं के साथ 

दरअसल यह टैबलेट वारफारिन, केटोकोनाज़ोल, एमोक्सिसिलिन, मेथोट्रेक्सेट एवं क्लैवुलैनीक एसिड आदि दवाओं के साथ में इंटरैक्शन अवश्य किया करती है। ऐसे में यदि आप बताई गई दवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको निस 100 एमजी टैबलेट के इस्तेमाल से अवश्य बचना चाहिए। 

भोजन के साथ 

वर्तमान में निस 100 एमजी टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में प्रतिक्रिया बिल्कुल भी नही किया करती है। किन्तु फिर भी आपको अपने द्वारा खाए जाने वाले पदार्थो के विषय में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने चिकित्सक से सलाह अवश्य कर लेना चाहिए। 

रोग के साथ 

निस 100 एमजी टैबलेट लीवर फंक्शन इम्पेयरमेंट या एक्टिव लीवर डिजीज के साथ में प्रतिक्रिया अवश्य किया करती है। ऐसे में बताई गई बीमारी से पीड़ित मनुष्य को निस 100 एमजी टैबलेट के इस्तेमाल से अवश्य बचाना चाहिए।

लाभ – 

  • बता दें कि Nise Tablet के इस्तेमाल से गाउट के कारण होने वाली पैरों में सूजन की दिक्कत बहुत ही जल्दी ठीक हो जाती है।
  • चोट तथा मां​सपेशियों में खिंचाव के कारण होने वाले दर्द में भी यह काफी लाभकारी साबित होता है।
  • दरअसल शरीर में होने वाले अलग—अलग प्रकार के दर्द में इस दवा का इस्तेमाल अवश्य किया जाता है। यह शरीर में होने वाले दर्द को ठीक करने में काफी असरदार सिद्ध होता है।
  • बुखार की स्थिति में भी इस दवा का इस्तेमाल काफी किया जा सकता है।
  • जोड़ों में होने वाले दर्द तथा सूजन में यह दवा बहुत ही लाभकारी साबित हुई है।
  • याद रखने वाली बात यह है कि इस दवा का असर इसको लेने के कम से कम 40 मिनट के अन्दर ही हो जाता है।

साइड इफेक्ट्स – 

नाईस टैबलेट (Nise Tablet) का इस्तेमाल यदि आप ठीक प्रकार से बिल्कुल भी नहीं कर रहे हैं या फिर इसकी पूरी जानकारी ​बिना लिये आप इसका इस्तेमाल किया करते हैं तो आपको इसके कई सारे साइड इफ़ेक्ट भी हो सकते हैं। हो सकता है कि आपको यह साइड इफेक्ट्स बिल्कुल भी महसूस न हो। इसकी वजह से हम आपको यहां कुछ लक्षण बताने जा रहे हैं जो Nise Tablet को लेने के पश्चात् ही हो सकते हैं जैसे – 

  • अपच का होना 
  • उलटी एवं मितली का आना
  • खट्टी डकार का आना
  • पेट में दर्द रहना 
  • कब्ज की दिक्कत 
  • दस्त या पेचिस का होना 
  • चक्कर या घुमनी आना
  • भूख बहुत ही कम लगना
  • त्वचा में दाने एवं लाल चकत्ते का निकलना
  • पेट गैस की दिक्कत आदि.

FAQ –

प्रश्न – Nise 100 MG Tablet के Manufacturer कौन है?

उत्तर – याद रहे कि Nise 100 MG Tablet के Manufacturer डा. रेड्डीज़ लेबोरेटरीज लिमिटेड (Dr. Reddys Laboratories Ltd) है।

प्रश्न – Nise 100 MG Tablet Uses In Hindi क्या है?

उत्तर – कहा जाता है कि निस 100 एमजी टैबलेट मासिक धर्म में ऐंठन, पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस, पीठ दर्द, पोस्ट-ऑपरेटिव दर्द, आदि के इलाज हेतु इस्तेमाल में अवश्य लायी जाती है। 

प्रश्न – Nise 100 MG Tablet का Medicine composition क्या है?

उत्तर – बता दें कि Nise 100 MG Tablet में निमेसुलाइड (Nimesulide) के सक्रिय तत्व मौजूद होते हैं।

प्रश्न – नाइस टैबलेट का सेवन कब करना चाहिए

उत्तर – दरअसल नाइस टैबलेट का इस्तेमाल आप भोजन खाने के पश्चात् दूध या हल्के गुनगुने पानी के साथ ही कर सकते हैं. इसका प्रयोग आपको एक दिन में कम से कम 2 बार ही करना चाहिए. 

प्रश्न – नाइस टैबलेट का सेवन बच्चो के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है?

उत्तर – जी नहीं, नाइस टैबलेट का इस्तेमाल बच्चो को कराने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर लेना चाहिए. इससे बच्चे को होने वाले नुकसान से अवश्य बचाया जा सकता है.

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.