Perinorm Tablet uses in hindi |पेरिनोर्म टैबलेट का इस्तेमाल तथा लाभ

Health Tip Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Perinorm Tablet uses in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं Perinorm Tablet जी-मचलाना, उल्टी जैसी समस्यायें, जो Radiotherapy एवं Chemotherapy के कारण से होती हैं, उनसे निजात पाने में काफी सहायता भी किया करती है। इसके अलावा Perinorm का हिचकी, मधुमेह, पेट से जुड़े विकारों में भी इसका इस्तेमाल होता है।

Perinorm Tablet क्या है – 

बता दें कि Perinorm Tablet, Dopamine-Receptor को विरोध करने वाली एक Antiemetic वर्ग की एलोपैथिक दवाई होती है। Antiemetic वर्ग की दवाइयां जी-मचलाना, उल्टी, सीने में जलन जैसी परेशानियों पर काम किया करती है। दरअसल यह शेडुयल-एच श्रेणी के अंतर्गत आने वाली दवा है, जिसे डॉक्टर की पर्ची पर बेचा जाता है।

Perinorm Tablet जी-मचलाना, उल्टी जैसी समस्यायें, जो Radiotherapy एवं Chemotherapy के कारण से होती हैं, उनसे निजात पाने में काफी सहायता भी किया करती है। इसके अलावा Perinorm का हिचकी, मधुमेह, पेट से जुड़े विकारों में भी इसका इस्तेमाल होता है।

पेरिनोर्म टैबलेट की खुराक – 

  • बता दें कि Perinorm Tablet को सदैव चिकित्सक के निर्देशन में निश्चित समय तक ही लेना चाहिए। चिकित्सक को खुलकर अपनी स्वास्थ्य स्थिति, पिछली दवाइयां, लत एवं दिनचर्या के बारे में अवश्य बताएं।
  • आमतौर पर Perinorm Tablet को दिन में कम से कम 4 बार निश्चित अंतराल रखते हुए खाने से पहले लेने की अवस्था अनुसार सलाह आपको अवश्य दी जाती है।
  • दरअसल Perinorm Tablet खाली पेट अधिक लाभकारी सिद्ध होती है।
  • कहा जाता है कि Perinorm Tablet की समूची गोली पानी के साथ ही निगल लें। इसे चबाकर या तोड़कर बिल्कुल भी न खाएं।
  • Perinorm Tablet को कभी ओवरडोज़ बिल्कुल भी न करें एवं यदि गलती से भी हो जाये, तो जल्द से जल्द डॉक्टर की मदद अवश्य लें।
  • Perinorm Tablet का इस्तेमाल करते वक्त रोगी के रक्तचाप, जीभ, होंठ एवं मुँह की अनैच्छिक गतिविधियों का नियमित तौर पर निरिक्षण अवश्य होना चाहिए।
  • आंतों के रुकावट में, जठरांत्र बीमारियों में Perinorm Tablet का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।
  • अगर एक खुराक छूट जाये, तो निर्धारित Perinorm Tablet का इस्तेमाल बहुत ही जल्द करें। अगली खुराक Perinorm Tablet की निकट हो, तो छूटी हुई खुराक बिल्कुल भी न लें।

Perinorm Tablet कैसे कार्य किया करती है –

बता दें कि Perinorm Tablet, Acetylcholine (एक रसायन) जो आंतो की गतिशीलता के लिए बहुत ही आवश्यक मानी जाती है। इस रसायन को शरीर में छोड़ने के लिए उत्तेजित भी किया करती है। Perinorm, Gastrointestinal (जठरांत्र) को उत्तेजित करने वाली है, जो खाली पेट लेने से अधिक असरदार साबित हो सकती है।

दरअसल Perinorm Tablet उल्टी आने की भावनाओं को भी बहुत ही कम किया करता है, जिससे मरीजों को बहुत ही बढ़िया महसूस होता है।

पेरिनोर्म टैबलेट के हानि – 

बता दें कि पेरिनोर्म टैबलेट ( Perinorm tablet uses in hindi ) का इस्तेमाल करने से हमे बहुत लाभ तो होता है, किन्तु कुछ मामलों में इसके कुछ साइड इफेक्ट भी देखे गए हैं. इस दवा का इस्तेमाल करने के पश्चात् किया साइड इफेक्ट नजर आते हैं, इसकी जानकारी आपको नीचे अवश्य दी जा रही है. यदि आपको इनमें से कुछ भी महसूस हो, तो आपको अपने डॉक्टर से ज़रूर संपर्क करना चाहिए. 

दस्त : दस्त की परेशानी हमे किसी भी दवाई का इस्तेमाल करने के पश्चात् हो सकता है. इसमें आपको पतला मल बार बार होता है, जिससे रोगियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसे हम लूज मोशन के नाम से भी जानते हैं. दरअसल ऐसा होने पर मनुष्य को सही समय पर दवाई अवश्य ले लेना चाहिए. नही लेने पर स्तिथि और भी बिगड़ भी सकती है. 

नींद ना आना : दरअसल इस दवाई का इस्तेमाल ज्यादा मात्रा में करने से मनुष्य को नींद न आने की समस्या भी हो सकती है. जिससे मनुष्य को काम करने में बहुत परेशानी उत्पन्न हो सकती है. नींद न पूरा होने के कारण से हमे कोई भी काम में दिल बिल्कुल भी नही लगता है, जिससे हमारा पूरा दिन खराब चला जाता है. ऐसा होने पर मनुष्य को नींद की दवाई अवश्य ले लेना चाहिए. 

बेचैनी : कई बार आपको इस दवाई का इस्तेमाल करने के पश्चात् बेचैनी भी महसूस होने लगती है. आपको ऐसा होने पर कुछ भी बढ़िया बिल्कुल नहीं लगता है. आपको मूड पूरी तरह से खराब हो जाता है एवं आप हर समय चिड़चिड़ा महसूस किया करते हैं. अगर आप सही से नींद ले लेते है, तो इससे आपको तुरंत छुटकारा अवश्य मिल जाता है. 

भूख में कमी : बता दें कि पेरिनोर्म टैबलेट का इस्तेमाल करने से कुछ रोगियों को भूख की कमी अवश्य हो जाती है. उन्हे कुछ भी खाने या पीने का दिल बिल्कुल भी नही करता है. उनको हर समय ऐसा महसूस होता है कि उनका पेट पूरी तरह से भरा हुआ है. जिससे उन्हें खाने का मन बिल्कुल भी नहीं करता है. ऐसा होने पर मनुष्य धीरे – धीरे भोजन ठीक से न खाने में अभाव में बहुत ही कमजोर होने लगता है. इसलिए इसमें रोगी को डॉक्टर से परामर्श लेने के पश्चात् भूख बढ़ाने वाली दवाई का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए.

पेरिनोर्म टैबलेट का मूल्य – 

अगर पेरिनोर्म टैबलेट के मूल्य की बात की जाए, तो इस दवा के एक स्ट्रिप का मूल्य 9 रुपए होता है, जिसे आप बहुत ही सरलता से किसी भी दवाई की दुकान से खरीद सकते हैं. यह बहुत ही सस्ती दवा होती है, जिस कारण से कई लोगो को यह लगता है कि इस दवा का इस्तेमाल करने से कोई लाभ बिल्कुल भी नहीं होगा. याद रखने वाली बात यह है कि इस दवा के एक स्ट्रिप में कुल 10 गोलियां उपलब्ध होती है.

FAQ – 

प्रश्न – क्या स्तनपान कराने वाली महिलायों के लिए Perinorm सुरक्षित है?

उत्तर – जी नहीं, Perinorm Tablet स्तनपान कराने वाली स्त्रियों के लिए बहुत ही संवेदनशील माना गया है। इस विषय में डॉक्टर की सलाह पर निर्भर ही रहें।

प्रश्न – क्या Perinorm Tablet किड़नी के मरीजों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है?

उत्तर – बता दें कि किड़नी के रोगियों को Perinorm Tablet का चिकित्सक के निर्देशन में बड़ी सतर्कता रखते हुए इसका इस्तेमाल करना चाहिए।

प्रश्न – क्या Perinorm Tablet लिवर के मरीजों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है?

उत्तर – कुछ शोधों के अनुसार Perinorm Tablet लिवर के रोगियों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है, किन्तु ये शोधे काफी सीमित हैं। इसलिए इस विषय में व्यक्तिगत सलाह को ही उचित माने।

प्रश्न – क्या Perinorm Tablet लत लगाने वाली दवाई है?

उत्तर –  जी नहीं, Perinorm Tablet के इस्तेमाल से लत बिल्कुल भी नहीं लगती है।

प्रश्न – Perinorm Tablet का असर कितने समय तक रहता है?

उत्तर – बता दें कि Perinorm Tablet का असर औसतन कम से कम 1 से 2 घंटे तक ही रहता है।

प्रश्न – Perinorm Tablet लेने के कितने देर बाद असर शुरू करती है?

उत्तर – कम से कम आधे से 1 घंटे के भीतर Perinorm Tablet अपना कार्य आरंभ कर देती है, जिसका प्रभाव अगले 2 घंटे तक ही रहता है।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.