Prega news kit use hindi|प्रेगा न्यूज़ किट का इस्तेमाल तथा लाभ

Health Tip Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Prega news kit use hindiके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं वैसे तो आप यह टेस्ट करने के लिए किसी भी टाइम का यूरिन (मूत्र) अवश्य ले सकती है ! Prega news के द्वारा टेस्ट करने के लिए सुबह के यूरिन का रिजल्ट बहुत ही बढ़िया होता है !

प्रेगा न्यूज़ टेस्ट किट क्या है –

दरअसल आपको यह बता दें कि आज से कुछ साल पहले यदि किसी स्त्री को अपना pregnancy test करवाना होता था तो उन्हे किसी डॉक्टर के पास जाना होता था. परन्तु अब बाजार में बहुत सारे ऐसे pregnancy test kit उपलब्ध हैं जिसकी सहायता से कोई भी स्त्री अपने घर बैठे यह पता लगा सकती है कि वह प्रेग्नेंट है या नहीं !

वैसे तो बाजार में बहुत सारे pregnancy tool kit उपलब्ध हो गये हैं परन्तु उनमे से सबसे बढ़िया रिजल्ट prega news ही देता है ! इसलिए अधिक से अधिक लोग इस pregnancy test kit का प्रयोग अवश्य किया करते हैं.

बता दें कि जब स्त्रियों का पीरीअड मिस होता है तो वे अपने घर बैठे ही प्रेग्नेंसी को चेक अवश्य कर सकती हैं दरअसल स्त्रियों के मूत्र में Human Chorionic Gonadotropin (HCG) हार्मोन अवश्य पाए जाते हैं.

इसी हार्मोन की सहायता से यह पता चलता है कि कोई स्त्री गर्भवती है भी या नहीं है एवं हर Pregnancy test kit स्त्रियों के इसी HCG hormon को चेक भी करता रहता है.

यदि आप prega news के अलावा कोई दूसरा भी pregnancy test kit का प्रयोग कर सकते हैं. Prega news की सहायता से आप अपने घर बैठे बड़ी ही सरलता से अपनी प्रेग्नेंसी को चेक अवश्य कर सकती हैं.

प्रेगा न्यूज़ किट से प्रेगनेंसी चेक करने का तरीका – 

बता दें कि Prega news प्रयोग करने के तरीका के बारें में हर स्त्री को जानकारी अवश्य होना चाहिए ! क्योंकि यदि आप गलत तरीके से pregnancy test करती है तो उसका result भी एकदम से गलत ही आएगा !

वैसे तो prega news pregnancy kit के पैकेट पर इसके प्रयोग करने के तरीके के बारें में अवश्य दिया होता है ! किन्तु फिर भी मैं आपको एक बार Prega news के बारें में डीटेल में बता देता हूँ ! जिससे कि आपको समझने में थोड़ी आसानी हो सके!

स्टेप 1. ध्यान रहे कि सबसे पहले आप अपने यूरिन को एक किसी कन्टैनर में ले लें ! वैसे तो आप यह टेस्ट करने के लिए किसी भी टाइम का यूरिन (मूत्र) अवश्य ले सकती है ! Prega news के द्वारा टेस्ट करने के लिए सुबह के यूरिन का रिजल्ट बहुत ही बढ़िया होता है !

स्टेप 2. इसके पश्चात् prega news में मिली ड्रोपर की सहायता से आप अपने यूरिन को टेस्ट किट के सर्क्यलर बॉक्स में कम से कम 2 ड्रॉप अवश्य डाल दें !

स्टेप 3. फिर इस टेस्ट को पूर्ण होने में तकरीबन 5 मिनट तक का समय अवश्य लगता है ! इसलिए आपको कम-से-कम 5 मिनट तक वेट अवश्य करना होगा !

स्टेप 4. यदि उस टेस्ट किट के आयताकार (rectangular) बॉक्स में एक पिंक रंग की लाइन दिखती है तो इसका अर्थ होता है कि अपना prega news pregnancy test negative आया है ! आप गर्भवती बिल्कुल भी नहीं है !

स्टेप 5. यदि वहीं rectangular बॉक्स में 2 पिंक कलर की लाइनें दिखती हैं तो इसका अर्थ होता है कि आपका pregnancy test result positive आया है ! और आप पूरी तरह से गर्भवती हैं !

दरअसल ज्यादा स्त्रियों के साथ ऐसा ही होता है कि उनके prega news rectangular बॉक्स पर एक भी पिंक रंग कि लाइन नहीं दिखाई पड़ती है ! ऐसे में इन दो कारणों के कारण से ऐसा हो सकता है !

पहला यह कि आप जो प्रेग्नेंसी किट का प्रयोग करती है वह खराब हो सकती है ! और यदि आप प्रेग्नेंसी किट का प्रयोग गलत तरीके से किया करती हैं तो भी rectangular box पर कोई भी पिंक रंग की लाइन बिल्कुल भी दिखाई नहीं देती है !

उपयोग एवं लाभ –

बता दें कि Prega News Test Kit यह पुष्टि करने का एक त्वरित एवं बहुत ही आसान तरीका होता है कि आप गर्भवती हैं या नहीं ! गर्भधारण करने की प्रयत्न कर रहे जोड़ों के लिए यह प्रेगा न्यूज किट बहुत ही सरलता से गर्भावस्था की पुष्टि प्राप्त करने का एक आदर्श उपकरण माना गया है ! याद रहे कि 5 मिनट के तेज़ समय के साथ, Prega News किट आपको गर्भावस्था की स्थिति जानने का एक बहुत ही आसान उपाय होता है.

मुख्य फायदे – 

  • ऐसा कहा जाता है कि 99% सटीकता दर के साथ, Prega News का परिणाम ज्यादातर समय सही ही होता है (कुछ दुर्लभ मामलों में, यदि परीक्षण गर्भावस्था में बहुत जल्दी लिया जाता है ! तो आपको नकारात्मक परिणाम अवश्य मिल सकता है ! उस स्थिति में, बाद की तारीख में परीक्षण को फिर से किया करें !)
  • दरअसल पेशाब की कम से कम 2 बूंदों से, एक स्त्री को 5 मिनट में जल्दी से पता चल जाता है कि वह गर्भवती है भी या नहीं !
  • घरेलू परीक्षण की सुविधा से आपको अपनी गर्भावस्था की स्थिति का बहुत ही बढ़िया अंदाजा हो जाता है.

FAQ – 

Q1. प्रेगा न्यूज की एक किट की कीमत क्या होती है?

उत्तर: दरअसल 1 प्रेगा न्यूज किट की कीमत कम से कम 45 रुपये से लेकर 50 रुपये के मध्य होती है.

Q2. क्या प्रेगा न्यूज़ का रिजल्ट सदीव बढ़िया होता है?

उत्तर: यह टेस्ट किट आमतौर पर 99% सटीक ही होती है ! जब मासिक धर्म छूटने के 7 दिनों के भीतर इस्तेमाल किया जाता है एवं निर्देशों का पालन भी अवश्य किया जाता है !

Q3. क्या टेस्ट लेने से पहले ढेर सारा पानी पीने की ज़रूरत है?

उत्तर: ऐसा कहा जाता है कि मूत्राशय में 3-4 घंटे से मौजूद मूत्र में ज़रूरी एचसीजी हार्मोन होने की सबसे अच्छी संभावना होती है ! इसलिए सबसे बढ़िया यह होता है कि सुबह पहले पेशाब के साथ टेस्ट किया जाए ! वैसे अधिक पानी पीना मूत्राशय में एवं पेशाब बनाने में काफी सहायता भी कर सकता है !

Q4. क्या परीक्षण करने से पहले कोई आवश्यक आहार है?

उत्तर: जी नहीं, किसी विशेष आहार की ज़रूरत बिल्कुल भी नहीं होती है। हालाँकि, अगर आपके पास कोई अन्य आहार प्रतिबंध हैं, तो कृपया उनका पालन अवश्य किया करें। यदि आपको गर्भधारण करने में कोई कठिनाई हो रही है तो कृपया आगे की सलाह के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क अवश्य करें !

Q5. मुझे कितनी बार परीक्षण करनी चाहिए?

उत्तर: बता दें कि प्रत्येक परीक्षण के मध्य में कम से कम 2-3 दिन छोड़कर, दो बार परीक्षण करने की सिफारिश अवश्य की जाती है ! ऐसा तब होता है जब आपको पहले टेस्ट में फॉल्स पॉजिटिव मिलता है !

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.