Crush Meaning in Love in Hindi और Crush शब्द का इस्तेमाल कहां कहां होता है ये सब जानकारी हम आपको देंगे इस पोस्ट में. साथ ही हम आपको बतायेंगे How Much Meaning in Hindi सरल भाषा में मतलब और use with example.
Crush Meaning in Love in Hindi
मित्रों Crush शब्द का प्रयोग love अर्थात प्यार-मोहब्बत के क्षेत्र में किया जाता है, आजकल के नौजवान, युवा पीड़ी इस शब्द का प्रयोग साधारण बोल चाल में भी करते हैं। यहाँ पर आपको ध्यान देना होगा कि प्यार से सम्बंधित Crush का कुछ भी हिंदी अर्थ नहीं होता है अर्थात ये अंग्रेजी शब्द ही लोकप्रिय माना गया है।पहले इसका यूज़ केवल विदेशो में ही किया करते थे परन्तु आज अपने भारत में भी ये बहुत ही महत्त्वपूर्ण हो चूका है।
Crush शब्द का इस्तेमाल कहां कहां होता है
यदि आप एक विद्यार्थी हैं तो आप अपने स्कूल या कॉलेज में अवश्य ही Students से इस तरह की बातो को सुनते होंगे जैसे- वो मेरी Crush है, अरे वो देख तेरी Crush आ रही है, तेरा Crush आज स्कूल नहीं आया है, मुझे उसपे प्यार हो गया है, आदि। यहाँ तक की सोशल मीडिया जैसे Facebook, WhatsApp, Instagram आदि पर भी इस शब्द का इस्तेमाल बहुत अधिक से अधिक किया जाता है। तथा हम जैसे भोले भाले लोग ये सोचने लग जाते हैं कि Crush का अर्थ क्या होता है।
प्यार में क्रश का मतलब क्या होता है?
Sentence में Crush शब्द का प्रयोग दो तरह से किया जाता है
- पहले adjective अर्थात विशेषण के रूप में जैसे- Who Is Your Beautiful Crush In The Class? (क्लास में आपका खूबसूरत क्रश कौन है।)
- और दूसरा Abstract noun अर्थात भाववाचक संज्ञा के रूप में जैसे – I Have a Crush on her. (मुझे उससे प्यार है।)
Crush in Hindi
क्रश का हिंदी मतलब होता है ऐसा व्यक्ति जिसको हम देख कर पहली बार मे ही इतने आकर्षित हुए हो की हम उसे बिल्कुल पसन्द करने लगे हो, लेकिन हम उस व्यक्ति को अपने दिल की बात ना बता पाए हो।
प्यार में क्रश का मतलब क्या होता है?
वह लड़का या लड़की जिस पर आपका दिल आया हुआ है लेकिन आपने ऐसा उसे बताया नहीं है। वैसे तो इस शब्द का मतलब होता है नई जवानी का पहला प्यार लेकिन फिर भी आजकल जवान लोगों के प्यार को भी क्रश कहा जाता है और यह तब ऐसा कहा जाता है जब वो लोग अपनी फीलिंग को अपने तक ही सीमित रखते हैं।
क्रश को और किस वर्ड के नाम से जाना जाता है
हालांकि क्रश का तो मतलब क्रश ही होता है लेकिन क्रश को किशोरावस्था भी कहा जाता है और क्रश को लव अफयर भी कहा जाता है। और क्रश को दिल्लगी भी कहा जाता है लेकिन हालाँकि दिल्लगी का मतलब किसी वस्तु के प्रति, या फिर किसी चीज के प्रति पागलपन या फिर अधिक चाह होता है लेकिन इसको कहीं कहीं क्रश बोल दिया जाता है।
प्रेमासक्त का अर्थ होता है किसी को प्रेमपूर्वक चाहना या किसी को प्रेमपूर्वक पसंद करना। तो आइए इसको इस sentences से और अच्छे से समझ लेते हैं –
- I have a crush on you.
- “I have a crush” का मतलब “मैं पसंद करता हूँ”। “on you” का मतलब “आपको”। तो इस sentence का मतलब हुआ कि “मैं आपको पसंद करता हूँ”।
- Don’t crush this box; there are flowers inside.
- “Don’t crush this box” का मतलब कि “इस डिब्बे को मत कुचलो”। “There are” मतलब “वहाँ पर”। “Flowers” मतलब “फूल” और “Inside” मतलब “अंदर”। तो पूरे sentence का मतलब हुआ कि “इस डिब्बे को मत कुचलो इसके अंदर फूल है”।
- उसे तुम पर बहुत क्रश था, क्या तुम्हें पता है?
- कई महीनों से उस पर क्रश है।