Deepak meaning in Hindi |दीपक नाम के लड़कों का मतलब|पूरी जानकारी

Name Meanings

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Deepak meaning in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं मीन राशि का स्वामी ग्रह गुरु होता है। प्रभु श्री विष्णु (सत्यनारायणप्रभु) को मीन राशि का आराध्य देव जाना जाता है।

दीपक नाम के लोगों की राशि – 

बता दें कि मीन राशि का स्वामी ग्रह गुरु होता है। प्रभु श्री विष्णु (सत्यनारायणप्रभु) को मीन राशि का आराध्य देव जाना जाता है। दीपक नाम के लड़के पाचन तंत्र एवं इम्यून सिस्टम की कठिनाइयों से बहुत ही दुखी रहते हैं। दीपक नाम के लड़कों को शराब की लत बिल्कुल भी नही होती है। दीपक नाम के लड़के गठिया, नाक सम्बन्धी परेशानी एवं ट्यूमर से पूरी तरह ग्रस्त होते हैं। दीपक नाम के लड़के दूसरे दीपक नाम के लड़कों की ख़ुशी में प्रसन्न एवं परेशानी में बहुत दुखी होने वाले होते हैं। दीपक नाम के लड़के बहुत अधिक परोपकारी भी होते हैं।

मतलब – 

बता दें कि दीपक नाम का शाब्दिक मतलब या अर्थ प्रतिभा,चमकदार, दीप्ती एवं लैंप होता है तथा यह अर्थ व्यवहार एवं व्यक्तित्व में सकारात्मक विचारों को भी भरते हैं। दीपक नाम के लोग अपनी प्रतिभा के दम पर ही चमकते रहते हैं जिससे इनका असर भी दूसरों को भी देखने को मिलता है, 

दीपक नाम बहुत ही बढ़िया माना गया है एवं आप अपने बच्चे का नाम दीपक रखकर उसके भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं। इसके अलावा दीपक नाम के सकारात्मक प्रभाव को आप इस नाम के मनुष्यों में खूब बढ़िया तरीके से इसे देख सकते हैं।

शुभ अंक – 

याद रखने वाली बात यह है कि दीपक नाम नाम के लोगों का स्वामी बृहस्पति ग्रह होता है। दरअसल इस नाम के लोगों का शुभ अंक 3 है। इस अंक वाले व्यक्ति बहुत ही आकर्षित एवं खूब लोकप्रियता प्राप्त करने वाले होते हैं। ये अपनी जिम्मेदारियों को खूब बढ़िया तरीके से निभाते हैं। इनकी खास बात यह होती है कि ये कुछ नियमों एवं सिद्धांतों के साथ अनुशासनात्मक जीवन व्यतीत किया करते हैं और वे अक्सर किसी बात को लेकर हठ पकड़ लेते हैं इसलिए इनके मित्र बहुत कम एवं शत्रु बहुत ही अधिक हो जाते हैं। इस नाम के लोगों को डायबिटीज की आशंका बनी रहती है। हालांकि, इनका स्वास्थ्य पूरी तरह से सामान्य ही रहता है।

व्यक्तित्व – 

अगर आपका नाम दीपक है, तो आपकी राशि मीन होती है। अध्यात्म के प्रति इनका गहरा झुकाव भी होता है। दरअसल इस नाम के लोग अपने आप को संतुष्‍ट रखने का प्रयत्न भी किया करते हैं। दीपक नाम वाले लोग एकदम शांत व सरल मन के होते हैं। इन्हें किसी तरह की अशांति बिल्कुल भी पसंद नही होती है। इन्हें लड़ाई-झगड़ा भी कदापि पसंद नही होता है। दीपक नाम के लोग यह चाहते हैं, कि इनके विचारों को उचित मान-सम्मान व आदर मिलना चाहिए।

गुण – 

ऐसा कहा जाता है कि दीपक नाम के लोग दूसरों पर न तो अन्याय करते हैं एवं न ही किसी भांति अन्याय को सहन करने देते हैं। सेवा भाव रखने वाला, तीव्र बुद्धि, उद्यमी, दूरदर्शी व्यवहार कुशल तथा नीति के अनुसार आचरण करने वाला होता है।

दरअसल इनका जीवन मंदगति से चलता है. यह भले ही कितनी भी परेशानी में हो परन्तु हमेशा खुद को प्रसन्न एवं संतुष्ट दिखाते हैं. ये लोग न किसी की बुराई करते हैं और न ही किसी की बुराई सुनते हैं. इनके जीवन में कोई न कोई उथल-पुथल चलती ही रहती है. ऐसा कहा जाता है कि इनमें गज़ब की सहन शक्ति भी होती है.

इन लोगों के जीवन में सदैव सुख एवं दुःख लगे रहते हैं. दुःख अधिक एवं सुख बहुत ही कम होता है. ये लोग दूसरों के दुःख को भी बहुत ही अच्छी तरह से समझते हैं.

ये अपने घर एवं परिवार का पूरा ख्याल रखते हैं. इनके लिए अपना मान-सम्मान एवं आदर ही सबसे बड़ा होता है जिसके लिए यह कुछ भी त्यागने को हमेशा तत्पर रहते हैं. इनके अपने अलग उसूल होते हैं जिसके लिए किसी भी प्रकार का कोई समझौता बिल्कुल भी नहीं करते हैं.

नक्षत्र – 

बता दें कि इस नाम का नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद होता है। पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र से सम्बंधित एवं अक्षर इस प्रकार से हैं- से, सो, दा, दी। ज्योतिष के अनुसार पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह दो धारी तलवार को ही माना जाता है।

स्वास्थ्य – 

दीपक नाम के लोग प्यार को लेकर बहुत ही हठी होते हैं। जो इन्हें पसंद हो, उन्हें पाने के लिए या फिर उनसे रिश्ता निभाने में कोई कसर बिल्कुल भी नहीं छोड़ते हैं। रिश्तों के मामले में इन पर अविश्वास करना पूरी तरह से बेवकूफी होगी। इनके जीवन में प्रेम एवं पारिवारिक रिश्तों का महत्व बहुत ही अधिक होता है.

कमजोरी 

  • दरअसल यह हार को स्वीकार न करते हुए उससे पूरी तरह से बचते रहते हैं
  • बता दें कि यह स्वयं से अधिक दूसरों से उम्मीद लगाकर ही रखते हैं.
  • यह असफल होने पर पूरी तरह से डर जाते हैं एवं किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं करते हैं।

खासियत – 

बता दें कि दीपक नाम के लोग अपनी मंजिल को हर हाल में पाने में पूरी तरह से सक्ष्म होते हैं। जब तक इनका काम पूर्ण नहीं हो जाता ये लोग चैन की सांस बिल्कुल भी नहीं लेते हैं। ये लोग बहुत ही जिद्दी किस्म के होते हैं। मगर इनकी जिद्द अधिकतर इनके लिए एकदम बढ़िया ही साबित होती है। क्योंकि इसी जिद्द में आकर यह बहुत अधिक परिश्रम किया करते हैं एवं अपनी मंजिल को पा ही लेते हैं। इन्हें सेल्फ मेड मैन भी कहा जाना भी एकदम गलत नहीं होगा। ऐसा माना जाता है इनके ऊपर न सिर्फ देवी सरस्वती अपितु देवी लक्ष्मी की भी अपार कृपा बनी रहती है।  कहने का तात्पर्य यह है कि ये लोग बुद्धिमान के साथ-साथ धनवान भी बहुत ही अधिक होते हैं, परन्तु अन्य लोगों को उनकी इस खासियत का पता इतनी सरलता से नही लग पाता।

करियर – 

आपको यह भी बता दूँ कि दीपक नाम के लोग करियर के मामले में ये थोड़े से पीछे रहते हैं. इनके पास कई विकल्प आते जाते रहते हैं पर ग़लत विकल्प को चुनकर आगे को बढ़ते हैं एवं बाद में पछताते भी हैं. दरअसल यह अपने काम को मेहनत एवं पूरी लगन के साथ किया करते हैं लेकिन फिर भी इनको सफलता हाथ नहीं लगती. अपने कार्य क्षेत्र में इन्हें बार-बार ठोकरें खानी पड़ती है परन्तु ये लोग निराश बिल्कुल भी नहीं होते हैं एवं पूरी लगन के साथ अपने काम को फिर से आरंभ करते हैं. सफल होने में समय लगता है, पर सफल अवश्य होते हैं.

प्यार के मामले में – 

दीपक नाम के लोग अक्सर सुंदर एवं बहुत ही आकर्षित होते हैं. यह प्यार तो कर लेते हैं परन्तु निभाने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. परन्तु इन लोगों की एक बात बढ़िया होती है, वह जिससे प्यार करते हैं पूरी तरह से सच्चा प्यार ही करते हैं एवं जीवनभर उस मनुष्य का साथ भी निभाते हैं.

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से जुड़े रहें. धन्यवाद.