यहाँ हम 28 tarikh ko janme logo मतलब 28 तारीख को जन्मे लोगों के वारे में बात करेंगे. और जानने की कोशिश करेंगे कि 28 तारीख को जन्मे लोग कैसे होते हैं. दोस्तों हर किसी के जीवन में अंकज्योतिष यानि Numerology का काफी महत्व होता है. अलग अलग तारीखों में जन्मे लोग अपनी अलग अलग विशेषताएं रखते हैं . हर व्यक्ति की जन्म तारीख उनके जीवन में काफी प्रभाव डालती है।
Also Read:-
16 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE
यहाँ हम आपको बताने जा रहे हैं कि 28 tarikh ko janme log kaise hote hain . जीवन के विभिन्न पहलू जैसे 28 tarikh ko janme log pyar me kaise hote hai या फिर padhai me kaise hote hai इन सभी पहलुओं पर हम इस पेज में चर्चा करेंगे . अंकज्योतिष में जन्म तारीख से व्यक्ति के बारे में काफी कुछ पता चल जाता है। तो आईये जानते हैं 28 tarikh ko janme log kaise hote hain हिंदी में .
28 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों के स्वभाव के बारे में –
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 28 तारीख को होता है वे लोग बहुत ही खूबसूरत एवं आकर्षक होते हैं. जिससे कई लोग इनकी सरलता से इम्प्रेस हो जाते हैं. जो व्यक्ति किसी भी महीने की 28 तारीख को जन्म लेते हैं उन लोगों पर सूर्य ग्रह का प्रभाव बहुत अधिक होता हैं, जिससे ये लोग भीड़ – भाड़ में भी अपनी अलग छाप छोड़ते हैं. ऐसा कहा जाता है कि इनके ऊपर सूर्य देवता का इतना प्रभाव होता हैं कि इनमें तीव्र भावना भरी हुई होती है.
Also Read:-
15 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE
आपको बता दें कि 28 तारीख को जन्म लेने वाले लोग अपने नेचर से दूसरों को बहुत प्रसन्न एवं चिंता जनक रखने वाले होते हैं. इसके अलावा 28 तारीख को जन्म लेने वाले लोग दूसरों की सहायता करने में सबसे आगे रहते . ये लोग किसी को भी परेशान नहीं देख सकते. इन लोगों का नेचर इतना अच्छा होता है कि ये व्यक्ति समाज तथा अपने परिवार वालों को अपने नेचर से प्रभावित करते हैं. 28 तारीख को जन्में व्यक्ति बहुत ही महत्त्वाकांक्षी होते हैं. इनके आस – पास कार्य करने वाले व्यक्ति इनके भरोसे रहते हैं. ये अपने जीवन की मंजिल को प्राप्त करने के लिए हर कठिनाइयों का सामना डटकर करते हैं.
कैसा रहता है 28 तारीख को जन्में लोगों का करियर
ऐसा कहा जाता है कि किसी भी महीने की 28 तारीख को जन्मे लोग बहुत ही परिश्रम, निडर एवं साहसी होते हैं. ये लोग किसी भी कार्य को पूरी ईमानदारी व वफादारी के साथ पूरा करते हैं और इसी कारण से इन्हें ऑफिस तथा इनके कार्यक्षेत्र में अहमियत दी जाती है. 28 तारीख को जन्में लोगों का स्वामी ग्रह सूर्य माना जाता है. जिसके कारण से ये लोग सूर्य से सीधे प्रभावित होते हैं. सूर्य से इन्हें किसी भी कार्य को करने के लिए पूरी शक्ति प्रदान होती है. हालांकि इस तारीख को जन्में लोगों को जीवन में कई बार छोटी-छोटी विपत्तियों का सामना करना पड़ता है,
Also Read:-
18 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE
आपको यह बता दें कि 28 तारीख को जन्में लोग अपने परिश्रम के बल पर सरलता से विजय को प्राप्त कर ही लेते हैं. इसके अलावा ये लोग अपने काम के प्रति इतने ईमानदार व वफादार होते हैं कि 28 तारीख को जन्में लोगों पर कोई भी व्यक्ति सरलता से भरोसा कर लेता है तथा इनके साथ काम करने के लिए भी तत्पर रहता है. ये लोग समाज और घर-परिवार में अपनी अलग ही छाप छोड़ते हैं. इस तारीख को जन्मे लोग बहुत ही महत्त्वाकांक्षी भी होते हैं, जिसके कारण ये लोग अपने लक्ष्य के मार्ग में आने वाली सभी बिघ्न बाधाओं को सरलता से पार कर लेते हैं. ऐसा कहा जाता है कि किसी भी महीने की 28 तारीख को जन्मे लोग इतने परिश्रमी होते हैं कि ये लोग किसी सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करके सरलता से विजय को प्राप्त करते हैं.
इसके अलावा इस तारीख को जन्मे लोग अपना करियर स्पोर्ट्स में या सेना में भी बना लेते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस क्षेत्र में भी इनको बहुत ही विजय प्राप्त होती है.
Also Read:-
25 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE
बात करते हैं 28 तारीख को जन्मे लोगों की लव लाइफ के बारे में–
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार 28 तारीख को जन्मे लोगों की यदि प्यार की चर्चा की जाय तो ये लोग प्यार के मामले में बहुत ही रोमांटिक तथा भावनात्मक होते हैं साथ ही ऐसे लोगों में आत्मसम्मान कूट – कूट कर भरा होता है एवं कभी-कभी ये लोग थोड़ा स्वार्थी व आलसी किस्म के होते हैं. कहा जाता है कि जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 28 तारीख को होता है ऐसे लोग बहुत ही गहरे प्यार की रूचि रखने वाले होते हैं,
ऐसा कहा जाता है कि ये लोग अपने लवर को बताने में थोड़ा शरमाते हैं. जिससे इनके मन में ही बात दबी रहती है और ये लोग अपने को सीमित कर लेते हैं, लेकिन जब ये लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं तो यह बहुत ही सच्चे मन से करते हैं तथा इनका लवर इनकी इस आदत से बहुत ही अनकूल होता है और इनके प्रति बहुत ही प्यार जताता है जिससे इनकी लव लाइफ सबसे अलग एवं कुछ हट कर तथा सबसे खास होती है.
Also Read:-
11 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE
आइये अब जानते हैं 28 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों की शिक्षा के विषय में –
माना जाता है कि 28 तारीख को जन्म लेने वाले लोग अपनी पढ़ाई – लिखाई में बहुत ही रुचि लेते हैं तथा यह बहुत विजय प्राप्त करते हैं . आमतौर पर यह कहा जाता है कि यह स्कूल में मॉनिटर और कॉलेज में यूनियन लीडर के रूप में जाने जाते हैं. ऐसा कहा जाता है कि शिक्षा के क्षेत्र में यह अच्छे नंबरों से पास होकर आदर व मान सम्मान भी प्राप्त करते हैं. परंतु कभी-कभी अपनी हठ में यह अपनी शिक्षा को बीच में ही विराम दे देते हैं.
कैसी होती है 28 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों की आर्थिक स्थिति –
आपको बता दें कि 28 तारीख को जन्में जातकों की बौद्धिक क्षमता बहुत ही आश्चर्यजनक होती है, इसलिए प्रशासनिक एवं आधिकारक पद इनको बहुत ही विजय प्राप्त कराते हैं. कहा जाता है कि सूर्य इन को बौद्धिक क्षमता प्रदान करता है, जिस कारण यह अपनी शारीरिक कामों की अपेक्षा मानसिक कामों को अधिक धैर्यता से करते हैं. कहा जाता है कि अवलोकन व यात्रा से इनके ज्ञान वर्धक में विशेष वृद्धि होती है.