Samay Ka Sadupyog Par Nibandh In Hindi Samay Ka Sadupyog Short Essay

Samay Ka Sadupyog Par Nibandh In Hindi | Samay Ka Sadupyog Short Essay

NIBANDH IN HINDI

दोस्तों इस पोस्ट में हम Samay Ka Sadupyog पर हिंदी में निबंध प्रस्तुत करने जा रहे हैं. उम्मीद है कि Samay Ka Sadupyog Essay in Hindi आपका ज्ञान वर्धन अवश्य करेगा. हिंदी निबंध का हिंदी भाषा के अध्ययन में अपना ही एक महत्वपूर्ण स्थान है. तो आइये अब पढ़ते हैं  Samay Ka Sadupyog पर हिंदी में निबंध. 

भूमिका

यह बात तो हम आरंभ से ही सुनते चले आ रहे हैं कि ‘समय ही मनुष्य का असली धन होता है’। इसको जो बेवजह बर्बाद करते हैं, वह जीवन की असली संपत्ति को हमेशा के लिए खो देते हैं। आधुनिक समय में हमें हर किसी से यही सुनने को मिलता है कि उसके पास समय बिल्कुल भी नहीं है।

अर्थात आजकल हर इंसान अपने काम में इतना विजी रहता है कि दिन कैसे बीत जाता है? पता ही नहीं चल पाता है। इसलिए आज के वैज्ञानिक युग में समय की कीमत एवं अधिक बढ़ जाती है। क्योंकि आजकल हर कोई इंसान एक दूसरे से आगे निकलकर पूरी तरह से सफल होना चाहता है।

Also Read- Samay Ka Mahatva Par Nibandh In Hindi | Samay Ka Mahatva

समय का अर्थ तथा महत्व 

समय किसी भी इंसान के जीवन में सफलता की एक महत्वपूर्ण कुंजी होती है। जिसके माध्यम से वह अपने जीवन की नैया को पार अवश्य लगाता है। परन्तु अब प्रश्न यह उठता है कि इस समय को बर्बाद करने से कैसे रोका जाए, ताकि हम भी अन्य लोगों की तरह जीवन में कुछ बढ़िया बन सके।

तो ऐसा तभी मुमकिन होता है जब हम अपने समय को उन कामों में लगाकर जो हमारे लिए बहुत ही अधिक अनिवार्य है, समय का सदुपयोग अवश्य कर सकते हैं। ठीक उसी प्रकार से, एक बुद्धिमान एवं सफल इंसान समय का सदुपयोग करके ही सफलता की सीढ़ी पर अवश्य चढ़ता है।

इतिहास भी इसका गवाह है कि जो इंसान समय के मूल्य को बिल्कुल भी नहीं समझते हैं, वो कभी भी कामयाब नहीं हो पाते हैं। इसलिए हमें समय का सदुपयोग अवश्य करना चाहिए।

Also Read-माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के अचूक उपाय |मंत्र|विधि

विद्यार्थियों के लिए समय का महत्व

बता दें कि विद्यार्थियों के लिए तो समय का बहुत गहरा अर्थ होता है। बच्चों को प्रकृति से समय पर सब काम करने की सीख अवश्य लेनी चाहिए, जैसे सूरज अपने समय पर उदय और अस्त् होता है, मौसम भी अपने समय अनुसार पूरी तरह से बदलते रहते हैं, आदि। अगर बाल्यकाल में बच्चे समय का सदुपयोग करके अच्छे से पढ़ाई करेंगे और अपना खाली समय उत्पादक वस्तुओं में लगाएंगे, तभी वो आगे जाकर अपने व्यवसाय में भी सफलता प्राप्त अवश्य कर पाएंगे। 

और तो और बाल्यकाल में पड़ी आदतें उम्र भर रहती हैं इसलिए बच्चों को आरंभ से ही समय कल महत्व के बारे में अवश्य समझना चाहिए क्योंकि बीता हुए समय कभी वापिस नहीं लाया जा सकता। विद्यार्थी देश का भविष्य होते हैं, जितने होनहार विद्यार्थी होंगे, उतना ही सुनहरा भविष्य अवश्य होगा। 

Also Read-M नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE

सुखों की प्राप्ति

समय का सदुपयोग करने वाले को सभी सुखों की प्राप्ति अवश्य होती है । जो इंसान अपना कार्य समय पर करता है उसे कोई व्यग्रता बिल्कुल भी नहीं होती । समय पर कार्य करने वाला इंसान -केवल अपना ही भला नहीं करता अपितु अपने परिवार, ग्राम तथा राष्ट्र की उन्नति में भी बहुत अधिक सहायक भी होता है- । समय के सदुपयोग से मनुष्य धनवान् बुद्धिमान् एवं बलवान् भी हो सकता है । लक्ष्मी उसकी दासी बन जाती है । उसकी सन्तान कभी भी पैसे के लिए बिल्कुल भी परेशान नहीं होती । यदि ध्यानपूर्वक देखें तो संसार में जितने भी महान् इंसान हुए हैं उनकी महानता के पीछे समय के सदुपयोग का मूल मन्त्र अवश्य छिपा हुआ है ।

Also Read-AM PM Full Form In Hindi | AM Full Form In Hindi

समय एकदम से सीमित है

मनुष्य जीवन में नपा-तुला ही समय होता है । जब हम ज्यादातर समय को व्यर्थ के कामों में नष्ट कर देते हैं तब हमें होश आता है । एक कहावत भी है- “अब पछताए क्या होत है जब चिड़िया चुग गई खेत ।”इसलिए प्रत्येक प्रबुद्ध इंसान समय के महत्व को स्वीकार करता है । हमारा जीवन समय के परकोटे में पूर्ण रूप से बन्द है । प्रभु ने जितना समय हमें दिया है उसमें एक क्षण की भी वृद्धि होना असम्भव है । जिस राष्ट्र के व्यक्ति समय के मूल्य को समझते हैं वही समृद्धिशाली अवश्य होता है । समय का सदुपयोग करके निर्धन धनवान् निर्बल सबल और मूर्ख विद्वान अवश्य बन सकता है ।

Also Read-Halasana Yoga Benefits In Hindi | हलासन करते समय सावधानी | विधि

समय का नुकसान और इंसान की असफलता

आपको बता दें कि समय का न कोई आरम्भ होता है और ना ही कोई अंत होता है। समय को ना खरीदा जा सकता है और ना ही उसे बेचा जा सकता है। कुछ लोग समय के महत्व को समझकर भी अपने अमूल्य समय को पूरी तरह से बर्बाद कर देते हैं और गलत फैसले लेते हैं। जिससे उनका जीवन बेजान एवं प्रभावहीन हो जाता है। जो लोग मौज़ मस्ती में अपना कीमती समय व्यर्थ कर देते हैं, उसका दुष्परिणाम उन्हें आगे चलकर भुगतना अवश्य पड़ता है।

उपसंहार

आपको यह भी बता दें कि समय किसी के लिए रुकता नहीं है। यह कहावत भी है कि समय और लहरें किसी का इंतजार बिल्कुल भी नहीं करती। बीते हुए समय की बर्बादी पर पछताने से वो समय लौट कर कभी भी नहीं आता। इसलिए पछताने से अच्छा हम पहले ही अपने समय का सदुपयोग करने को अपने स्वभाव की ही एक आदत अवश्य बना लें। समय को बर्बाद करने वाले कभी आबाद बिल्कुल भी नहीं होते हैं।