सुरक्षा का निबंध हिंदी में Suraksha Short Essay

suraksha par nibandh | Suraksha Short Essay

NIBANDH IN HINDI

मित्रों suraksha par nibandh सुरक्षा पर हिंदी में निबंध प्रस्तुत है. यदि वर्तमान परिवेश में देखा जाये तो सुरक्षा Essay in Hindi , निबंध लेखन का एक महत्वपूर्ण विषय है. आप सुरक्षा पर हिंदी निबंध पढ़ें एवं अपने ज्ञान का वर्धन करें. हमें उम्मीद है कि सुरक्षा  निबंध आपको अवश्य पसंद आएगा.   

प्रस्तावना

आपको बता दें कि धरती पर हर एक व्यक्ति के द्वारा सड़क सुरक्षा पर पूरा ध्यान अवश्य देना चाहिये चाहे वो वाहन का प्रयोग करता हो या नहीं। बड़ों के मार्गदर्शन की कमी के कारण सड़क हादसों, छोटी चोट या फिर बड़ी चोटें यहाँ तक की मृत्यु की ओर बच्चे एवं विद्यार्थी सबसे कमजोर समूह बन गये हैं। उनके प्रारंभी समय में सड़क सुरक्षा नियमों एवं उपायों के बारे में बच्चों को अच्छे से जागरुक बनाने में कोई देर बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिये। ये माता-पिता एवं शिक्षकों का कर्तव्य बनता है कि वो उन्हें अच्छे से मार्गदर्शन अवश्य दें।

Also Read-Sadak Suraksha Par Nibandh In Hindi | Sadak Suraksha Short Essay

सुरक्षा ज्ञान की आवश्यकता 

आँकड़ों के अनुसार, ये पाया गया है कि अधिकतर सड़क दुर्घटना मामले जिसमें बच्चे शामिल अवश्य होते हैं, क्योंकि वो दूसरे आयु वर्ग के समूह से सबसे अधिक खतरे पर होते हैं। उन्हें अपने प्रारंभी समय से ही सड़क सुरक्षा ज्ञान एवं शिक्षा की बहुत ही आवश्यकता है। उनके पाठ्यक्रम में इसे विषय के रुप में जोड़ने के द्वारा उनके घर और स्कूल से ही इसकी शुरुआत अवश्य होनी चाहिये। यहाँ पर दिये निम्न बिंदु इस बात की संकेत अवश्य करेंगे कि क्यों सड़क सुरक्षा बहुत ही अनिवार्य है:

Also Read-Shyri | रोमांटिक शायरी | SMS Shayari | शायरी हिन्दी

  • बता दें कि बच्चे, बच्चे ही होते हैं, यातायात परिस्थिति के दौरान घर या दूसरी जगहों खासतौर से सड़क में वो अगला क्या करेंगे कोई भी इसके बारे में आश्वस्त बिल्कुल भी नहीं होता है।
  • बच्चे बिल्कुल पूरी तरह से निर्दोष ही होते हैं, सड़क पर तेज गति से चलने वाले वाहनों का वो मूल्यांकन बिल्कुल भी नहीं कर सकते हैं।
  • उनके छोटे कद के कारण चालक भी सड़क पर उनके मूड को भाँप बिल्कुल नहीं सकता जब वो वाहन के सामने सड़क को पार करने का प्रयत्न करते हैं।
  • वो यह अंदाजा भी बिल्कुल नहीं लगा सकते कि कैसे अचानक वाहन खाली सड़क पर आ जाते हैं।
  • वो सड़क को कहीं से भी पार अवश्य सकते हैं क्योंकि उन्हें सड़क को पार करने के लिये उचित एवं बढ़िया तरीका बिल्कुल नहीं पता होता है।
  • वो बहुत जल्दी ही डर जाते हैं और ये बिल्कुल भी नहीं समझ पाते कि उन्हें क्या करना चाहिये जब वो किसी भी वाहन को अपनी ओर आते हुए देखते हैं।

Also Read-BCG Full Form In Hindi | Meaning of BCG Vaccine

समाज की धारणा

सर्वेक्षण यह बताते हैं कि नारी का शोषण घर-परिवार एवं मुहल्ले में बहुत अधिक होता है, बाहर सूने प्रदेश में कम। जब नारी के संबंधी, रिश्तेदार, मित्र एवं परिचित ही उस पर बुरी नज़र रखते हैं तो बात कुछ चिंतनीय अवश्य हो जाती है। यहाँ न पुलिस कुछ कर सकती है, और न ही उसका कानून । यहाँ समाज के संस्कार ही काम आ सकते हैं। यहाँ भाई-बहन के संबंधों की पवित्रता ही काम आ सकती है। ‘मातृवत परदारेषु’ की भावना ही अचूक उपाय हो सकती है। राम एवं लक्ष्मण का शुर्पणखा की नाक काटना हमें परनारी संबंधी संदेश अवश्य दे सकता है। यह अनिवार्य है कि हम अपने बच्चों को शुरू से ही नारी-सम्मान, यौन-पवित्रता के संस्कार अवश्य दें। जो भी इन सीमाओं का अतिक्रमण करे उसका घर-परिवार में बहिष्कार ज़रूर करें।

Also Read-Full-Form Of VVIP | What is The Meaning Of VVIP

निष्कर्ष

आपको यह बता दें कि सड़क हादसों एवं चोट के मामलों की संख्या को कम करने के साथ ही सावधान एवं सुरक्षित होने के लिये सभी आयु वर्ग के लोगों के लिये सड़क सुरक्षा बहुत बहुत ही अनिवार्य है। इसलिये, सभी को सख्ती से सड़क यातायात लाईटों के सभी नियमों, नियंत्रकों एवं चिन्हों का अनुसरण करना अवश्य चाहिये। स्कूल में शिक्षकों के द्वारा उचित शिक्षा पाने एवं घर पर अपने अभिवावकों से बच्चों को सही ज्ञान के द्वारा सड़क सुरक्षा के बारे में अच्छे से अभयस्त अवश्य होना चाहिये।

सड़क आरंभ करने से पहले प्रत्येक मनुष्य को रक्षात्मक ड्राइविंग कोर्स (मान्यता प्राप्त ड्राइविंग स्कूल द्वारा अधिकृत प्रशिक्षक के तहत मार्गदर्शन) लेना अवश्य चाहिए। सड़क सुरक्षा के लिहाज से यह बहुत ही आवश्यक है। सभी को यह मालूम होना चाहिए कि विभिन्न दुर्घटनाओं एवं वाहनों को कैसे संभालना है (वाहनों को कैसे चलाना है) या सड़क पर जान बचाने के लिए स्वयं से उत्पन्न गंभीर स्थिति को कैसे संभालना है।

Also Read-Romantic Shayari on Love in Hindi | प्यार शायरी | Sayari SMS