Vanchan Par Nibandh In Hindi Vanchan Short Essay

Vanchan Par Nibandh In Hindi | Vanchan Short Essay

NIBANDH IN HINDI

मित्रों Vanchan पर हिंदी में निबंध प्रस्तुत है. यदि वर्तमान परिवेश में देखा जाये तो Vanchan Essay in Hindi , निबंध लेखन का एक महत्वपूर्ण विषय है. आप Vanchan पर हिंदी निबंध पढ़ें एवं अपने ज्ञान का वर्धन करें. हमें उम्मीद है कि Vanchan निबंध आपको अवश्य पसंद आएगा.   

परिचय

आपको बता दें कि पुस्तकों के माध्यम से हम संसार का ज्ञान प्राप्त अवश्य कर सकते हैं। “पुस्तकों से क्या नाता है, पुस्तक हमारे भ्राता हैं।” वाचन मेले में कुछ बच्चों ने अपनी ग्रंथदिंडी के माध्यम से ग्रंथों का महत्त्व समझाने का काफी प्रयत्न भी किया है। वाचन मेले में कई बच्चे अपने अध्ययन के लिए ‘ई-बुक्स’ और ‘ऑडियो बुक्स’ अवश्य देख रहे हैं। वाचन मेले में सभी प्रकार के आयु वाले विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की पुस्तकें उपलब्ध भी हैं। बाल साहित्य, किशोर साहित्य, विज्ञान की कथाएँ आदि कई ज्ञानवर्धक पुस्तकें कई बच्चे पढ़ व देख रहे हैं। “पुस्तकें ही मनुष्य को अज्ञान के अंधकार से ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर अग्रसित भी अवश्य करती हैं।” इस प्रकार के वाचन मेले में जाकर हमें भी अपने ज्ञान में वृद्धि अवश्य करनी चाहिए।

Also Read-Vishnu Sahasranama Stotram | Lyrics | Download pdf

मनोरंजन की किताबें 

ध्यान रहे कि इस मेले में तरह-तरह की दुकानें अवश्य सजी होती हैं । इन किताबों की दुकानों में बच्चों के मनोरंजन की किताबें भी बहुत बढ़िया होती हैं । वाचन मेले में विज्ञान एवं गणित की किताबें भी अवश्य होती हैं । इस वाचन मेले में इतिहास तथा अंग्रेजी की किताबें भी उपलब्ध होती हैं । वाचन मेले में हिंदी साहित्य की भी कई तरह की किताबें भी ज़रूर मिलती हैं । 

विद्यार्थी अपने पसंद की किताबें खरीद कर उनसे ज्ञान प्राप्त अवश्य कर सकते हैं । वाचन मेले में कई विद्यार्थी पुस्तकों का महत्व लोगों को अवश्य बताते हैं जिससे लोग पुस्तकों के महत्व को भलीभांति समझते हैं तथा अपने जीवन में पुस्तकों को सबसे अधिक महत्व देते हैं । जीवन में पुस्तकों का बहुत ही अधिक महत्व होता है । पुस्तक से मनुष्य को ज्ञान प्राप्त करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती हैं । 

पुस्तके कुछ बोलती नहीं है परन्तु फिर भी हमें बहुत कुछ अवश्य सिखा देती हैं । हर तरह की पुस्तकें हमें यह उपलब्ध नहीं हो पाती हैं इसलिए इस तरह के वचन मेले हमारे लिए महत्वपूर्ण अवश्य होते हैं । हम अपनी पसंद की किताबें इन मेलों से अवश्य खरीद सकते हैं और अपनी पढ़ाई को बहुत ही बढ़िया ढंग से अवश्य कर सकते हैं ।

Also Read-श्री ललिता देवी सहस्त्रनाम स्तोत्र |Lyrics | uses | Meaning in Hindi | PDF

आयोजन 

बता दें कि 29 अगस्त सन 2019 को साइंस सिटी में हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती ममता बनर्जी द्वारा एक पुस्तक मेले का आयोजन अवश्य किया जाएगा। हर साल की तरह इस साल भी पूरे कोलकाता से लोग इस स्थान पर अवश्य आएंगे एवं मेले का आनंद भी लेंगे। यहां लोग विभिन्न प्रकाशकों से पुस्तकें भी ज़रूर खरीद सकते हैं और विभिन्न प्रकार की पुस्तकें प्राप्त भी कर सकते हैं।

यह शहर में होने वाले सबसे बड़े पुस्तक मेले में से एक माना गया है। इतना ही नहीं विभिन्न कॉलेजों के छात्र अपने स्टलों को होस्ट भी करते हैं और अपनी परियोजनाओं को प्रदर्शित भी किया करते हैं। मैं जल्द ही अपने मित्रों के साथ अवश्य जा रहा हूं और मैं भी इसका भरपूर आनंद अवश्य लूंगा।

Also Read-Gayatri Sahasranama Stotram | Lyrics | Benefits | PDF Download

उत्साह

इस आयोजन के बारे में हमें समाचार पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से अवश्य पता चला था। मैं और मेरा मित्र इस महान पर्व को देखने के लिए पूर्ण रूप से उत्साहित हो गये थे। बचपन से ही मुझे पुस्तकें पढ़ने का बहुत ही अधिक पसंद है इसलिए मुझे इस मेले में जाने की बहुत इच्छा प्रकट हुई इसलिए मैंने और मेरे दोस्तों ने इस मेले में जाने की योजना भी अवश्य बनाई. 

Also Read- Samachar Patra Par Nibandh In Hindi | Samachar Patra Short Essay

आकर्षक घेरा

प्रत्येक घेरे को देखने का एक अलग ही आनन्द हो रहा था। वे बच्चों की पस्तकें, विषयों की पुस्तकें, साहित्य तथा भाषाओं की पुस्तके, विज्ञापन, कला, वित्तीय प्रबन्ध, सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, औषधियों, आयकर, शिक्षा से सम्बन्धित पुस्तक अवश्य बेच रहे थे। इसके अतिरिक्त शब्दकोष की पुस्तकें भी शामिल थीं।

Also Read-Shiv Mahimna Stotram (शिव महिमा स्त्रोत)

उपसंहार

आपको यह भी बता दें कि यह मेला देखना बड़ा सुखद अनुभव रहा जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा। मैं चाहता हूँ कि ऐसे पुस्तक मेले वर्ष में कम से कम तीन बार आयोजित अवश्य हों। जिससे हम अधिक से अधिक पढ़कर अपना दृष्टिकोण विस्तृत ज़रूर कर सकें।