Sapne Me Mandir Me Bahut Sare Bandar Dekhna Shubh Ya Ashubh

Sapne Me Bandar Dekhna | Shubh Ya Ashubh

Sapne Me

सपने में बन्दर देखना

Sapne Me Bandar Dekhna जब व्यक्ति सपने में बंदर देखता है सपने का बंदर देखना भी मनुष्य के लिए परिणाम देता है  आज हम यहाँ पर सपने में बंदर देखने के बारे में बतायेंगे . रामायण में उल्लिखित है कि भगवान् राम के परम भक्त हनुमान जी का सम्बन्ध बन्दर जाति से था भगवान् राम के लिए सीता जी की खोज से लेकर संजीवनी लाने का काम हनुमान जी ने किया था इसलिए प्रभु श्री राम को विजय श्री हासिल हुई .

Also Read:-

सपने में झाड़ू लगाना | झाड़ू जलते हुए देखना | खरीदना | मारना

Sapne Mein Bandar Dekhna Kaisa Hota Hai-

बन्दर हनुमान जी के प्रतीक थे सपने में बंदरों को देखने का मतलब है कि जीवन में परिवर्तन होने वाला है आइये जानते हैं सपने में बन्दर देखने का भविष्य में क्या फल मिल सकता है. मनुष्य ने सपने में बन्दर देखे हैं तो बन्दर को देखने के आधार पर स्वप्न शास्त्र में जीवन में परिवर्तन के संकेत मिलते हैं जो कि भविष्य में होने वाले हैं . यह बदलाव भविष्य में कब होंगे यह इस बात पर निर्भर करता है कि मनुष्य ने स्वप्न कब देखा है सूर्य निकलने से पहले, सुबह के समय देखे गए सपने ज्यादातर तत्काल फल देने वाले होते हैं

Also Read:-

Sapne Me Aag Dekhna सपने में आग देखना किस ओर करता है संकेत

सपने में बंदर देखना शुभ होता है या अशुभ

सपने में बन्दर देखना शुभ और अशुभ है इस बात पर निर्भर करता है कि किस स्तिथि में, किस जगह, किस अवस्था, किस गुणवत्ता और कितनी संख्या में हैं .आइये जानते हैं सपने में बन्दर देखना कब कब शुभ होता है और बंदर देखना कब कब अशुभ होता है .

Sapne Me Bandar Dekhna-  

सपने में आप यदि किसी बन्दर को मारते हुए देखते हैं तो यह सपना आपके लिए काफी शुभ होता है इसका अर्थ है इस तरह का सपना आपके लिए जीत का प्रतीक है कि आप अपने किसी दुश्मन को हरा चुके हैं जो आपको हराना चाहता था. यह सपना आपको इशारा करता है कि आप जीवन में लापरवाही कर रहे है तो आपको सतर्क रहने की जरुरत है .

Also Read:-

5 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE

सपने में आप अगर किसी बंदर को आप  अपने कंधे पर बैठे देखते हैं तो यह आपके लिए शुभ है यह सपना बताता है कि आप आने वाले समय में यात्रा करेंगे और आपकी यह यात्रा सफल होने वाली है .आप सपने में अगर किसी बंदर को खेलते हुए देखते हैं तो यह बहुत शुभ है इसका अर्थ यह है कि आने वाले समय में आपके सपने पुरे होने वाले हैं .

आपने सपने में अगर किसी बन्दर को अपनी गोद में ले रखा है तो यह आपके लिए शुभ इशारा है कि आप जिसको भी प्यार करते हैं वह आपकी कद्र करता है आपके उससे लाभ होने वाला है .आप अगर सपने में बन्दर को पेड़ पर कूदते फांदते हुए देखते हैं तो यह आपके लिए शुभ संकेत है इसका अर्थ है कि आपको कहीं से खुशखबरी मिल सकती है .

Also Read:-

2 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE

आप सपने में यदि किसी बन्दर को केला खिलाते हैं तो यह आपके लिए शुभ है यह सपना आपको धन लाभ के बारे में बताता है .आप यदि सपने में पिंजरे में बंद बन्दर देखते हैं तो यह सपना आपको इशारा करता है कि आपका आने वाला समय अच्छा है बस आपको लापरवाही से सतर्क रहना है .

आप सपने में किसी हिंसक बन्दर के दांत तोड़ देते हैं तो यह सपना आपके लिए बहुत शुभ है . भविष्य में आप किसी दुश्मन को परास्त कर सकते हैं .

Also Read:-

कब कब अशुभ होता है सपने में बंदर देखना

आइये जानते हैं किन स्थिति में बन्दर देखना अशुभ होता है अगर आप सपने में बन्दर देखते हैं तो यह सपना इशारा करता है  कि अब सावधान रहने की बहुत जरुरत है . आप सपने में अगर किसी बन्दर को आम देते हैं तो यह सपना अशुभ संकेत है कि आपको सतर्क रहने कि आवश्यकता है .

आप सपने में बन्दर को कुछ खाते हुए देखते हैं तो यह सपना आपको धन हानि की तरफ इशारा करता है . आपके स्वप्न में बन्दर आप पर हमला कर रहे है यह सपना आपको इशारा करता है कि आने वाला समय आपके लिए शुभ नही है . आपके सपने में बन्दर शैतानियाँ कर रहे हैं इसका अर्थ है कि मन इधर उधर भटक रहा है संयम रखने की जरुरत है .