क्या शुभ होता है सपने में खुद को रोते हुए देखना ?

Sapne Me
Table of Contents Hide Table

सपने में रोने का मतलब (Sapne Me Rone Ka Matlab)

ऐसा कहा जाता है कि अगर आप सपने में खुद को रोते हुए देखना (sapne me rona kaisa hota hai) देखते हैं तो यह असल जिंदगी में आपके आदर व मान-सम्मान में वृद्धि का प्रमाण होता है.इस स्वप्न के अनुसार यह कहा जा सकता है कि जल्द ही समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी.स्वप्न शास्त्र यह बताता है कि सपने में खुद को रोते हुए देखना(sapne mein rona ka matlab) वास्तविकता में कुछ अति शुभ होने का सूचक माना जाता है.यह लोगों में महज एक धारणा बनी हुई है कि जब किसी को अपने स्वप्नों  में विपरीत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, तो इसका अर्थ वास्तविकता में उनके जीवन में कुछ बढ़िया होने की संभावना बनी रहती है.

Also Read:-

29 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE

सपने में जोर जोर से रोना  (Sapne Me Zor Zor Se Rona)

ऐसा कहा जाता है कि आप किसी को भी सपने में (sapne me rona dekhna) ज़ोर-ज़ोर से रोते या बिलखते हुए देखते हो तो ये सपना आपके लिए बहुत ही हानिकारक माना जाता है ये स्वप्न इस बात का प्रमाण देता है कि आने वाले दिनों में आप को कुछ आर्थिक परेशानी होने वाली है .और आप किसी प्रकार का व्यवसाय करते है तो ये स्वप्न इस बात का प्रमाण देता है कि आपके व्यवसाय में आने वाले समय में बहुत बड़ा नुकसान या कोई बहुत बड़ी विपत्ति आने वाली है .

Also Read:-

26 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE

सपने में किसी को रोते हुए देखना (Sapne Me Kisi Ko Rote Hue Dekhna)

स्वप्न्शास्त्र   अगर आप स्वप्न में किसी को भी रोते – बिलखते हुए देखते हैं तो यह बहुत ही अशुभ होने का प्रमाण देता है. ऐसे स्वप्न से जाग्रत होने के बाद व्यक्ति को स्वयं की भावना को ध्यान में रखना चाहिए. अगर इससे किसी को घबराहट या कोई हरारत सी महसूस हो तो स्वप्न में रोने का अर्थ किसी भी कठिनाई कि ओर संकेत कर सकता है. लेकिन कोई व्यक्ति पूरे दिन उसी स्वप्न के बारे में सोचकर – सोचकर चिंता में डूब जाए, तो इसका अर्थ यह होता है कि उस व्यक्ति के जीवन में ऐसा समय आने वाला है जो उसके या उसके परिवार वालों के लिए बहुत ही अड़चने व कठिनाइयाँ पैदा हो सकती हैं.

सपने में खुद को दुखी देखना (Sapne Me Khud Ko Dukhi Dekhna)

ऐसा कहा जाता है , अगर कोई व्यक्ति सपने में खुद को दुखी या रोते हुए देखता है तो यह बहुत अशुभ व हानिकारक माना जाता है| कहते हैं कि ऐसे सपने हमेशा अशुभ ही होते है. ध्यान रहे कि अगर कोई भी ऐसा स्वप्न आपको दिखाई दे तो इस तरह के संकेत से आपको हमेशा सतर्क व होशियार रहना चाहिए.

Also Read:-

23 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE

सपने में किसी और को रोते हुए देखना (Sapne Me Kisi Aur Ko Rote Hue Dekhna)

सपनों में किसी और को रोते हुए देखना आपसे संकेत मिलता है कि वो व्यक्ति आपसे अपनी समस्याएं शेयर नहीं कर पा रहा है। आप उनकी मदद कर सकते हैं। इसके अलावा, सपनों में रोते हुए देखने का मतलब है कि ये हो सकता है कि आप खुद टेंशन या डिप्रेशन में हैं या इमोशनल डिस्ट्रेस में हैं। उन्हें इमोशनल सपोर्ट देना जरूरी होता है और अगर आपके पास वो सपोर्ट नहीं मिल रही तो आप एक काउंसलर से बात कर सकते हैं।

सपने में किसी और के साथ खुद को रोते हुए देखना (sapne mein kisi aur ke saath khud ko rote hue dekhna)

ऐसा कहा जाता है कि अगर कोई व्यक्ति स्वप्न में किसी और के साथ स्वयं को रोता या बिलखता हुआ देखता है, तो ये स्वप्न एक शुभ संकेत हो सकता है.इसका अर्थ यह होता है कि उसके मन की कोई इच्छा बहुत जल्द ही पूरी होने वाली है.

सपने में रोता हुआ बच्चा देखना (Sapne Mein Rota Hua Bachcha Dekhna)

ऐसा कहा जाता है कि यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में किसी बच्चे को रोते –बिलखते हुए देखेगा तो उसे अवश्य ही कोई दुःख भरा समाचार सुनने को मिलता है. जिससे उसकी काफी परेशानी बढ़ जाती है. ऐसा भी कहा जाता है कि यह आपके जीवन में असफलता एवं दुःख के आगमन का संकेत है. इससे दाम्पत्य जीवन में लड़ाई-झगड़े व मन –मुटाव होने की आशंका भी मजबूत हो जाती है.

Also Read:-

21 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE

सपने में खुद को भगवान के आगे रोता हुआ देखना (Sapne Me Khud Ko Bhagwan K Age Rote Hue Dekhna)

ऐसा कहा जाता है अगर आप स्वप्न में खुद को भगवान के आगे रोते या बिलखते हुए देखते हैं तो यह स्वप्न आपकी जिंदगी में आपके आदर व मान सम्मान में बहुत ही उन्नति लाता है.इस स्वप्न के अनुसार यह कहा जा सकता है कि जल्द ही समाज में आपकी मान प्रतिष्ठा बढ़ जायेगी.यह भी कहा जाता है कि आपके जीवन में कोई कठिनाई या कोई अशुभ शकुन दूर हो जाते हैं.यह स्वप्न बहुत ही लाभकारी व फलदायक माना जाता है.

सपने में अपने प्रेमी को रोते हुए देखना (Sapne Me Apne Premi Ko Rote Hue Dekhna)

सपने में प्रेमी को रोते या बिलखते हुए देखना बढ़िया सपना माना जाता है. यह सपना संकेत देता है कि आने वाले समय में आपकी परेशानियाँ या कोई अड़चने खत्म होने वाली हैं और आपको मानसिक शांति व सम्मान भी मिलने वाला है.

सपने में अपने पिता को रोते हुए देखना (Sapne Me Apne Pita Ko Rote Hue Dekhna)

ऐसा कहा जाता है कि अगर आप सपने में अपने पिता को रोते हुए देखते हैं ,तो इसका अर्थ यह कि आप के साथ कुछ अशुभ होने वाली है | एक पिता दुनिया में हमेशा भावनात्मक रूप से मजबूत होता हैं. वो अपनी भावनाओं को हमेशा छुपाता हैं और हमें यह भी पता होता है कि हमारे पिता छोटे-मोटे दुख पर पर तो रोते ही नहीं है हमारे पिता तभी रोते हैं  जब उनको कोई भावनात्मक पीड़ा या कोई उनको कष्ट होता है ,तो दोस्तों इस प्रकार के सपने इस बात की ओर संकेत करते है कि आने वाले कुछ ही दिनों में आपके साथ एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना होने वाली है.

Also Read:-

Sapne Me Potty Dekhna |Mal| Sauch Dekhna In Hindi

जिसके चलते आपके परिवार में दुखों का पहाड़ टूटने वाला है और आने वाले दिनों में आप यतीम बन सकते हैं ,इस प्रकार का स्वप्न आने पर आपको अपने परिवार वालों पर बहुत ही ध्यान देना चाहिए एवं उन्हें  हर एक प्रकार की खुशी ,प्यार व उनके खान -पान की इच्छा, को पूरी कर देना चाहिए. अपने पापा से बात – चीत भी करनी चाहिए ताकि वो भी अपने दिल की बात आपको बता सकें.

सपने में अपने बेटे को रोते हुए देखना (Sapne Me Apne Bete Ko Rote Hue Dekhna)

ऐसा कहा जाता है कि अगर कोई सपने में अपने बेटे को रोते हुए देखता है तो यह अच्छा सपना नहीं माना जाता है. यह सपना संकेत करता है कि आने वाले समय में आपको असफलता मिलने वाली है. यह असफलता आपको अपने सभी कामों के लिए मिल सकती है. यदि यही सपना किसी विदद्यार्थी को आता है तो उसे अपनी परीक्षा में असफलता मिल सकती है.

सपने में बिल्ली का रोना देखना (Sapne me Billi ka Rona Dekhna)

ऐसा विचार है कि सपने में बिल्ली को रोते हुए देखना हमारे हिंदू धर्म में इसका अर्थ बहुत ही अशुभ माना जाता है. ऐसा सपना देखने से जल्द ही किसी की मौत होने वाली है या आपको कहीं से किसी की मृत्यु होने की खबर सुनने को मिल सकती है.

सपने में किसी की मौत पर रोना (Sapne Me Kisi Ki Maut Par Rona)

दोस्तों ऐसा माना जाता है कि सपने में जिस व्यक्ति की मौत पर आप रो रहे होते है तो यह इस बात की ओर संकेत करता है कि उस व्यक्ति की आयु बढ्ने वाली है जिसको आपने सपने में देखा था. तो दोस्तों इस प्रकार के सपने से आपको कतई घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि ये सपना आपके परिवारजनों के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है.