All Banks Balance Missed Call Number|ऑनलाइन बैंक|पूरी जानकारी

WELLNESS FOREVER

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में All Banks Balance Missed Call Number के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। भारत के बैंकों को प्रमुख तौर पर पांच भागों में विभाजित किया जा सकता है।

All Banks Balance Missed Call Number

बता दें कि बैंकों ने यह सुविधा अवश्य प्रदान की है कि अब कोई भी अपने मोबाइल से मिस कॉल करके बैंक बैलेंस का पता लगा सकता हैं। मोबाइल से बैंक बैलेंस का पता लगाने के लिए नीचे बताएं स्टेप्स को फॉलो अवश्य कीजिए-

  • ध्यान रहे कि सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Dialer Pad में जाइए।
  • उसके पश्चात् आप बैंक द्वारा जारी किए गए नंबर को dial कीजिए।
  • जैसे ही आपका नंबर रिंग होगा ठीक वैसे ही कॉल कट जाएगा।
  • फिर आपके मोबाइल पर SMS के जरिए आपके बैंक बैलेंस की डिटेल पूरी तरह से भेज दी जाएगी। ‌
  • बता दें कि एसबीआई बैंक के बैंक बैलेंस की जांच करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल से Dialer Pad में जाकर 09223766666 डायल करना होता है.

यदि आप इन बैंकों के खाता धारक है तो आप नीचे दिए गए नंबर पर मिस कॉल करके अपने बैंक का बैलेंस अवश्य जान सकते हैं।

Andhra Bank                     9223766666

Bank of Baroda Bank                 8468001111

Canara Bank                     9015483483

Central Bank of India                 9555244442

Corporation Bank                     9268892688

Oriental Bank of Commerce           8067205757

United Bank of India                 9223008586

Axis Bank Limited                     18004195959

IDBI Bank Limited                     18008431122

Bandhan Bank Limited                  9223008666

CSB Bank Limited                       8828800900

City Union Bank Limited                 9278177444

YES Bank Limited                        9223921111

ICICI Bank Limited                       9594612612

Punjab National Bank                 18001802223

Karnataka Bank Limited                 18004251445

भारत में बैंकों के प्रकार – 

बता दें कि भारत में बैंकों के अनेकों प्रकार हो सकते हैं, परन्तु भारत के बैंकों को प्रमुख तौर पर पांच भागों में विभाजित किया जा सकता है।

  • सेंट्रल बैंक
  • कमर्शियल बैंक
  • डेवलपमेंट बैंक
  • को- ऑपरेटिव बैंक
  • स्पेशलाइज्ड बैंक  
  • सेंट्रल बैंक: दरअसल यह एक ऐसा बैंक है जो देश की सरकार और कमर्शियल Banking System के लिए, वित्तीय एवं बैंकिंग सेवाएँ प्रदान किया करता है। साथ ही साथ ये देश में मुद्रा जारी करना, एवं मौद्रिक नीति को लागू करना भी इसी की जिम्मेदारी होती है। भारत का सेंट्रल बैंक भारतीय रिज़र्व बैंक होता है।
  • कमर्शियल बैंक ध्यान रहे कि यह एक कमर्शियल बैंक वह वित्तीय संस्थान है, जो सामान्य जनता से और व्यवसायों से जमा स्वीकार किया करता है, ऋण प्रदान किया करता है। इस तरह के बैंक ग्राहकों को, विभिन्न प्रकार के ऋण प्रदान करके, ब्याज वसूलकर पैसा अधिक कमाते हैं। इनमें पब्लिक सेक्टर बैंक, प्राइवेट सेक्टर बैंक, और विदेशी बैंक भी जैसे शामिल हैं।
  • डेवलपमेंट बैंक दरअसल विकास बैंक वे Bank होते हैं, जिन्हें मुख्य रूप से, देश के औदयोगिक विकास के लिए, बुनियादी सुविधाओं को प्रदान करने के उद्देश्य से, स्थापित अवश्य किया जाता है। ये देश में निजी एवं प्राइवेट जैसे दोनों क्षेत्रों के उद्योगों के विकास के लिए, वित्तीय मदद अवश्य प्रदान किया करता है।
  • को- ऑपरेटिव बैंक  बता दूँ कि सहकारी बैंक की यदि हम चर्चा करें, तो यह एक ऐसा वित्तीय संस्थान होता है। जिसे एक दूसरे के सहयोग, या सहकारिता के आधार पर, स्थापित अवश्य किया जाता है। इसलिए यह सहकारी Bank के सदस्यों से ही पूर्णतः सम्बंधित होता है। जिसका अभिप्राय यह है कि इस बैंक के ग्राहक भी इसके मालिक होते हैं। इनमें प्राथमिक क्रेडिट सोसाइटी, केन्द्रीय सहकारी बैंक, राज्य सहकारी बैंक जैसे शामिल हैं।
  • स्पेशलाइज्ड बैंक विशेषीकृत बैंक ऐसे वित्तीय संस्थान होते हैं, जो किसी भी विशिष्ट क्षेत्र या गतिविधि में संलग्न बने रहते हैं । एक्सपोर्ट इम्पोर्ट बैंक ऑफ़ इंडिया (एक्सिम), सिडबी, नाबार्ड विशेषीकृत बैंक के ही उदाहरण माने गये हैं।

बता दें कि आज देश के ज्यादातर सरकारी या निजी बैंक ग्राहकों को महज एक क्लिक में अपने खाते की राशि चेक करने की सुविधा अवश्य प्रदान करते हैं। परन्तु दुर्भाग्यवश जानकारी के अभाव के चलते आज भी कई लोगों को बैंक बैलेंस जानने में कठिनाई का सामना अवश्य करना पड़ता है।

बता दूँ कि चाहे आपका अकाउंट किसी भी बैंक में हो, घर बैठे बैंक बैलेंस चेक करने कि प्रक्रिया अब बहुत ही सरल हो गई है। यदि आपका अकाउंट गवर्नमेंट बैंक में है या फिर यदि आपका अकाउंट प्राइवेट बैंक में है तब भी आप अपने बैंक बैलेंस को बहुत ही सरलता से चेक अवश्य कर सकते हैं।

दरअसल बैंक बैलेंस को चेक करने के कई सारे तरीके होते हैं। मोबाइल से अपना बैंक खाता भी चेक अवश्य कर सकते हैं या फिर message alert के द्वारा भी बैंक बैलेंस की जानकारी ज़रूर प्राप्त कर सकते हैं इतना ही नहीं यदि आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक है। तब भी आप बहुत ही सरलता से अपना आधार कार्ड का इस्तेमाल करके अपना बैंक बैलेंस अवश्य चेक कर सकते हैं।

आजकल बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन मौजूद हो गये हैं जो आपको बैंक बैलेंस चेक करने की सुविधा भी देता है साथ ही साथ ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने का भी मौका भी अवश्य देता है। यदि आप अपना बैंक बैलेंस जानना चाहते हैं तो आप नीचे बताए किसी भी तरीके को इस्तेमाल करके अपना बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक अवश्य कर सकते हैं।

मोबाइल से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें – 

आपको यह बता दूँ कि मोबाइल से आप कई अलग – अलग तरह से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। यदि आप चाहे तो अपने मोबाइल से अपने बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपने बैलेंस की जांच भी अवश्य कर सकते हैं‌ या फिर बैंक के नंबर पर मैसेज करके अपने बैंक बैलेंस की जानकारी भी अवश्य निकलवा सकते हैं।

यदि आप मोबाइल से फोन करके बैंक बैलेंस जानना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने बैंक के टोल फ्री नंबर का पता अवश्य लगाना होगा। सभी बैंकों के नंबर अलग-अलग होते हैं. आप Central Bank of India Bank के नंबर पर कॉल करके State Bank of India bank के बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक बिल्कुल भी नहीं कर सकते हैं। State Bank of India का बैंक बैलेंस जानने के लिए आपको उसे बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा। दरअसल यहां आपको कॉल भी नहीं करना है. आपको बस नंबर डायल करना है नंबर डायल करते ही आपका कॉल कट जाएगा एवं आपके फोन पर मैसेज के जरिए आपका बैंक बैलेंस बता दिया जाएगा। ध्यान रहे कि आपको बैंक बैलेंस चेक करने के लिए अपने बैंक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही कॉल अवश्य करना होगा।

FAQ – 

SBI खाता कैसे चेक करें?

बता दें कि 9223766666 नंबर पर कॉल करके खाता चेक अवश्य कर सकते हैं। ‌

ऑनलाइन बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

दरअसल Phone pe, Google pay, Bhim App, Paytm चेक अवश्य कर सकते हैं.

पंजाब नेशनल बैंक का पैसा कैसे चेक करें?

ध्यान रखने वाली बात यह है कि इस 1800-180-2223 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके आप PNB Bank बैलेंस चेक अवश्य कर सकते हैं।

बिना मोबाइल और आधार कार्ड के बैलेंस चेक कैसे करें ?

आप अपने ATM से बैलेंस चेक अवश्य कर सकते है.

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आप से निवेदन है कि अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.