AM PM Meaning in Hindi|एक दिन में 24 घण्टे क्यों होते है|पूरी जानकारी

WELLNESS FOREVER

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में AM PM Meaning in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं 12-घंटे की घड़ी प्रणाली का इस्तेमाल मेसोपोटामिया एवं प्राचीन मिस्र के युग में किया जाता था।

AM PM का अर्थ – 

 “AM और PM” इन 2 शब्दों से आप परिचित तो होंगे ही, क्योंकि यह दोनों शब्द समयकालीन शब्द माने जाते हैं. इसलिए इन्हें अंटे मेरिडियम (Ante Meridiem) एवं पोस्ट मेरिडियम (Post Meridiem) कहा जाता है. आम भाषा में दोपहर से पहले एवं दोपहर के पश्चात् के समय को “AM एवं PM” कहा जाता है.

–> Ante Meridiem – दरअसल दोपहर से पहले, यानी की दोपहर तक, मध्याह्न तक, प्रात, सुबह का समय, मध्याह्नपूर्व, पूर्वाह्न.

–> Post Meridiem – याद रहे कि दोपहर के पश्चात्, अर्थात मध्याह्न के बाद, अप

इतिहास – 

ऐसा मानना है कि 12-घंटे की घड़ी प्रणाली का इस्तेमाल मेसोपोटामिया एवं प्राचीन मिस्र के युग में किया जाता था। दिन के प्रयोग के लिए एक मिस्री सूंडियल एवं रात के समय प्रयोग के लिए एक मिस्र के पानी की घड़ी को फिरौन आमेनहोटेप की कब्र में पाया गया था।

लगभग 1500 ईसा पूर्व में इन घड़ियों ने अपने इस्तेमाल के संबंधित समय को 12 घंटों में विभाजित भी किया। ऐसा कहा जाता है कि रोम वासियों ने भी 12 घंटे की घड़ी प्रणाली का इस्तेमाल किया था दिन के उजाले को 12 घंटे में विभाजित कर दिया गया था एवं रात को चार घड़ियों में विभाजित कर दिया गया था।

राह्न.

किन देशों में AM और PM का इस्तेमाल किया जाता है – 

आपको यह बता दें कि AM एवं PM का प्रयोग आज पूरी दुनिया के अधिकतर देशों में किया जाता है. यह 24 घंटों को 12-12 घंटो में विभाजित करने की प्रणाली मानी गई है. आरंभ में AM एवं PM का इस्तेमाल विशेष रूप से उन देशों में किया जाता था जहाँ ब्रिटिश साम्राज्य था, परन्तु आज AM एवं PM प्रणाली का इस्तेमाल मैक्सिको, मलेशिया, फिलीपींस जैसे कई देशों में भी किया जाता है.

मिलिट्री टाइम का इस्तेमाल –

लैटिन शब्‍द पोस्‍ट ने भी अंग्रेजी भाषा में अपनी जगह बना ली है एवं अक्‍सर इसका इस्तेमाल अब बहुत ही अधिक होता रहता है. AM तथा PM का चलन जब हुआ तो लोगों को कई तरह के कन्‍फ्यूजन भी होने लगे. लोग इस बात को लेकर दुविधा में थे कि मध्‍यरात्रि एवं मध्‍यदिवस का निर्धारण कैसे किया जाएगा. जिस तरह के टाइम फॉर्मेट को अभी उपयोग में किया जा रहा है ठीक उसे मिलिट्री टाइम के तौर पर करार दिया गया था. ऐसे में 12 बजे को लेकर सबसे अधिक कंफ्यूजन भी लोगों में बहुत ही अधिक हुआ.

समय का आविष्कार – 

कहा जाता है कि मानव जाती का आरंम्भिक बहुत ही आविष्कारों मे से घड़ी एक मानी जाती है , पूर्बजों ने घड़ी को बहुत पहले ही आविष्कार कर लिए थे । परन्तु तभी उन लोगों के पास समय देखने के लिए कुछ डिजिटल घड़ी नही था । तो उन लोगों ने सूर्य का स्थिति (sun) को देख कर दिन का समय कहते थे । एवं रात को चंद्रमा तथा रात की स्थिति को देख कर ही समय कहा करते थे.

एक दिन में 24 घण्टे(ऑवर ) क्यों होता है ,कैसे हुआ – 

आपको यह बता दें कि प्राचीन काल में लोग समय जानने के लिये सूर्य का प्रयोग किया करते थे । इसी कारण सूर्य को आधार मानते हुए सूर्य घड़ी बनाया गया था । ऐसा यह माना जाता है कि प्राचीन काल मे सबसे पहले मिस्र के लोगों ने 12 के अधार का इस्तेमाल करते हुए एक दिन को 24 बराबर हिस्सों में बांट दिया इसके पश्चात् धीरे धीरे लोगों ने डेवलपमेंट करना आरंभ कर दिए । अब हमारे पास समय देखने के लिए हर तरह की घड़ी उपलब्ध हो गई है । हर दिन एक नई नई desine के घड़ियां लोग बनाते रहते हैं ।

लोग एवं आज कल सूर्य को देख कर समय नही कहते । क्योंकि लोगों के पास डिजिटल घड़ी जो है । वैसे भी आज कल के लोग सूर्य को देख कर समय का पता बिल्कुल भी नही लगा पाते हैं.

किन – किन देशों में 12 घंटे वाला सिस्‍टम

ऐसे में यह बताने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है कि शायद और भी अधिक कंफ्यूजन वाला हो सकता था यदि समय दोपहर 12:00 बजे से 12:01 बजे तक हो. कई लोगों ने भाषा के कारण से दोपहर को दोपहर के पश्चात् कहने पर विरोध जताया. फिर AM PM में M को जोड़ा गया था. AM/PM सिस्‍टम में एम को उस शब्‍द के तौर पर रखा गया जिसका इस्तेमाल 12 के पश्चात् किया जाएगा.

आपको यह भी बता दें कि अमेरिका, कनाडा एवं ऑस्‍ट्रेलिया जैसे कुछ देशों में 12 घंटे वाले क्‍लॉर्क फॉरमेट का इस्तेमाल अवश्य किया जाता है. यह दिन में 24 घंटे के फॉर्मेट के लिए इजिप्‍ट के लोगों को भी जिम्‍मेदार बताया जाता है. कहा जाता है इजिप्‍ट के लोगों उंगली पर गिनती किया करते थे जिसमें अंगूठे को बिल्कुल भी नही माना जाता था. यहां से ही दिन में 24 घंटे वाले समय का फॉर्मेट दुनिया में अवश्य आया.

बता दें कि कई देशों में 12-घंटे की घड़ी प्रमुख लिखित एवं बोली जाने वाली प्रणाली है, मुख्यतः उन देशों में जो पूर्व ब्रिटिश साम्राज्य का हिस्सा मानते थे, जैसे – यूनाइटेड किंगडम, आयरलैंड गणराज्य, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा (क्यूबेक को छोड़कर) , ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, मलेशिया, माल्टा एवं अन्य इस सम्मेलन का अनुसरण भी करते हैं जैसे मिस्र, मैक्सिको एवं फिलीपींस।

अधिकतर देशों में, हालांकि 24-घंटे की घड़ी मानक प्रणाली का इस्तेमाल किया जाता है, खासकर लेखन में। यूरोप एवं लैटिन अमेरिका में कुछ राष्ट्र दोनों के संयोजन का इस्तेमाल किया करते हैं, बोलचाल में 12 घंटे की प्रणाली को प्राथमिकता भी अवश्य देते हैं परन्तु लिखित रूप में और औपचारिक संदर्भों में 24 घंटे की प्रणाली का इअतेमाल अवश्य किया करते हैं।

FAQs

Question – AM का फुल फॉर्म क्या होता है?

Answer – दरअसल “Ante Meridiem” AM का फुल फॉर्म होता है, जो लैटिन भाषा है जिसका मतलब यह होता है, दोपहर से पहले.

Question – Time का हिंदी फुल फॉर्म क्या है?

Answer – बता दें कि यूरोप के लिए शीर्ष औद्योगिक प्रबंधक समय का हिंदी फुल फॉर्म होता है (T.I.M.E.) इंजीनियरिंग स्कूलों एवं तकनीकी विश्वविद्यालयों का एक नेटवर्क ही कहा जाता है.

Question – घड़ी का आविष्कार किसने किया?

Answer – घड़ी का आविष्कार पीटर हेनलेन ने अगस्त सन 1542 में जर्मनी में किया गया था.

Question – हाथों में जो घड़ी पहनते हैं वह किसके द्वारा बनाई गई थी?

Answer – हाथों में जो घड़ी पहनते हैं वह फ्रांसीसी गणितज्ञ एवं दार्शनिक ब्लेज़ पास्कल के द्वारा ही बनाई गई थी. ये वही Blaise Pascal हैं जिन्हें कैलकुलेटर का आविष्कारक भी जाना जाता है.

Question – PM का फुल फॉर्म क्या है?

Answer – आपको यह बता दें कि “Post Meridiem” PM का फुल फॉर्म होता है. जिसका लैटिन भाषा मे अर्थ होता हैं दोपहर के बाद.

Question – AM कितने बजे से कितने बजे तक होता है?

Answer – ए.एम. मध्यरात्रि अर्थात रात के 12 बजे से दिन के 12 बजे तक ही होता है.

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.