Amazing facts |25 facts प्रकृति से जुड़े रोचक तथ्य

WELLNESS FOREVER

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Knowledge amazing facts in hindi about nature के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। बारिश की बूंदों में जो महक आती है, वो विटामिन बी12 के कारण ही आती है।

प्रकृति से जुड़े महत्त्वपूर्ण रोचक तथ्य – 

  • बता दें कि जिराफ अपने 21 इंच लंबी जीभ से कान साफ करता है.
  • ध्यान रहे कि मानव गर्भनिरोधक गोलियां गोरिला पर भी काम करती हैं.
  • दरअसल दुनिया में 80% लोग अपना गुजारा प्रतिदिन 10$ से भी कम में करते है.
  • बता दें कि उल्लू ही एकमात्र ऐसा पक्षी है, जो नीले रंग को देख पाता है।
  • मनुष्य ही ऐसा जानवर है जो अपनी पीठ के बल सोता है।
  • ध्यान रहे कि सभी कीड़ो की कम से कम 6 टांगे तो होती है।
  • बारिश की बूंदों में जो महक आती है, वो विटामिन बी12 के कारण ही आती है।
  • केले सदैव ऊपर की तरफ ही बढ़ते है।
  • कहा जाता है कि नर मच्छर सिर्फ आवाज करते हैं काटते बिल्कुल भी नहीं अपितु काटती तो मादा मच्छर है।
  • चमगादड़ ही एकमात्र ऐसे स्तनधारी है, जो केवल उड़ सकते हैं।
  • बता दें कि धरती पर हर दिन 44,000 से अधिक बादल गिरते रहते हैं किन्तु उनमें से कम से कम 1800 बादल ही वर्षा करते हैं।
  • अगर आप सिगरेट पीते हैं तो आपकी जिंदगी से 11 दिन कम अवश्य हो जाते हैं.
  • हम अपने जीवन के 25 साल के पश्चात् सोते हुए ही गुजार कर देते हैं.
  • एक छिपकली का दिल 1 मिनिट में कम से कम 1000 बार धड़कता है.
  • तितली किसी वस्तु का स्वाद अपने पैरों से ही किया करती है.
  • एक बिल्ली का पेशाब काली रोशनी के नीचे ही चमकता है.
  • दरअसल धरती पर गुरुत्वाकर्षण होने के कारण 15000 मीटर ऊंचा होना अधिक संभव नहीं है.
  • व्यक्ति द्वारा बनाई गई 22,000 वस्तुएं अर्थ प्लेनेट के चक्कर लगा रही है.
  • हम अपनी जिंदगी में कम से कम 25 साल सोने में ही गुजार देते हैं.
  • राजहंस अपना सिर नीचे करके ही भोजन खा सकते हैं.
  • झींगा का किसी भी रंग नहीं होता जब खून बाहर निकलता है तो ऑक्सीजन गैस के साथ मिलकर नीले रंग में तुरंत परिवर्तित हो जाते हैं.

विज्ञान से जुड़े रोचक तथ्य – 

  • दरअसल वैज्ञानिक आज तक यह नहीं जान पाये हैं कि डायनासोर का रंग कैसा था।
  • बता दें कि शुक्र ग्रह पर एक दिन पृथ्वी के एक साल से भी बड़ा होता है।
  • जब वायु चलती है तो कभी आवाज नहीं करती। वह आवाज तब करती है जब किसी वस्तु से टकराती है।
  • काली मकड़ी संभोग करने के पश्चात् नर को खा जाती है।
  • दरअसल प्रकाश 0 .13 सेकंड में पूरी पृथ्वी के चारों ओर यात्रा कर सकता है।
  • द ग्रेट बैरियर रीफ धरती पर सबसे बड़ी जीवित संरचना है, जिसकी लम्बाई कम से कम 2000 किलोमीटर से भी बहुत अधिक है।
  • बता दें कि जब पानी से बर्फ बनता है तो लगभग 10% पानी ऊपर की ओर उड़ जाता है। तभी फ्रिज में रखे ट्रे पर बर्फ जम जाती है।
  • सूर्य के प्रकाश को धरती पर पहुंचने में कम से कम 8 मिनिट एवं 20 सेकंड लगते है।
  • याद रखने वाली बात यह है कि किसी तूफान में 90% लोगों की मौत डूबने से अवश्य हो जाती है।
  • सूर्य धरती से कई गुना बड़ा है सूर्य में धरती जैसी कई सारी और धरती इसमें समा सकती है।
  • ध्यान रहे कि हम अपनी नंगी आँखों से आसमान में केवल 2500 तारे ही देख पाते हैं।
  • पृथ्वी पर अंटार्कटिका का तापमान -35 डिग्री सेल्सियस से बहुत ही कम है।

जानवरों से जुड़े रोचक तथ्य – 

  • याद रहे कि ऊंट के तीन पलकें होती है, जिससे वो रेगिस्तान की उड़ती धुल से बच सके।
  • एक गिलहरी की उम्र कम से कम 9 साल तक होती है।
  • मगरमच्छ अपनी जीभ को बाहर बिल्कुल भी नहीं निकाल सकता।
  • एक छिपकली का दिल 1 मिनिट में कम से कम 1000 बार अवश्य धड़कता है।
  • याद रखें कि झींगे का दिल उसके मस्तिष्क में ही पाया जाता है।
  • कुछ शेर दिन में 50 सहवास अवश्य करते हैं।
  • स्टारफिश के पास अपना दिमाग बिल्कुल भी नहीं होता।
  • कॉकरोच का अगर सिर काट दिया जाए तो वह कई हफ्तों तक जीवित अवश्य रह सकता है।
  • डॉलफिन जब सोती है तो वह एक आंख ही बंद करती है।

निष्कर्ष –

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद