ATM क्या है|प्रयोग तथा सावधानियां|पूरी जानकारी

WELLNESS FOREVER

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में ATM क्या है के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं एटीएम एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है जिसका प्रयोग केवल बैंकों के ग्राहकों के द्वारा ही किया जाता है।

ATM क्या है –

दरअसल ATM का पूरा नाम ‘Automated Teller Machine’ होता है, जिसको हिंदी में ‘स्वचालित गणक मशीन’ कहा जाता है। एटीएम को ऑटोमेटिक बैंकिंग मशीन, कैश पॉइंट, बैंकोमैट भी कहा जाता है एवं प्रयोग से पूर्व एटीएम को बैंकोग्राफ के नाम से भी पुकारा जाता था। एटीएम एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है जिसका प्रयोग केवल बैंकों के ग्राहकों के द्वारा ही किया जाता है। एटीएम यूजर्स को अकाउंट को एक्सेस करने के लिए एक स्पेशल प्लास्टिक कार्ड प्रोवाइड कराता है जिसमे यूजर से संबंधित जानकारियां पहले से उस कार्ड के पिछले हिस्से में एक मैग्नेटिक स्ट्रिप के ऊपर इनकोड भी होती है।

बता दें कि आधुनिक पीढ़ी के एटीएम का इस्तेमाल सबसे पहले 27 जुलाई, सन 1967 में लंदन के बोर्केले बैंक के द्वारा ही किया गया था। एटीएम का अविष्कार जॉन शेयर्ड बैरन के द्वारा ही किया गया था। जब बैरन एटीएम के पिन 6 डिजिट करने के पक्ष में थे तब उनकी पत्नी ने उन्हें एक सलाह दी कि 4 डिजिट का पिन रखना अधिक बढ़िया रहेगा क्योंकि कम संख्याओं को याद रखना बहुत ही सरल होता है जिससे उन्होंने एटीएम का पिन केवल 4 डिजिट का ही रखा। वर्तमान में एटीएम का पिन अब 4 डिजिट का ही होता है।

दरअसल आप नीचे दिए गए Step by step guide को follow कर ATM कार्ड से पैसे अवश्य निकाल सकते हैं।

Step 1:

सबसे पहले आप अपने नजदीकी ATM मशीन पर जाकर उसे विजिट करें।

Step 2:

अब आपको ATM मशीन में ATM कार्ड डालने का एक हरे रंग का छोटा सा बॉक्स (Slot) देखने को वहां पर अवश्य मिलेगा।

उस Slot में आप अपना ATM कार्ड को अवश्य डालें।

फिर ATM कार्ड insert करने के पश्चात् कम से कम 2 सेकंड के बाद उसे बाहर निकाल लें। याद रहे कुछ ATM में कार्ड अंदर ही रहता है, तो चिंता बिल्कुल भी न करें लेन-देन के बाद ATM कार्ड खुद पे खुद बाहर आ जाएगा।

Step 3:

अब आप सबसे पहले आपको भाषा का चुनाव अवश्य करना होता है। आप हिंदी या इंग्लिश या अपनी पसंद की किसी भी भाषा का चुनाव अवश्य कर सकते हैं।

अगर आप अंग्रेजी में करते हैं तो भी आपको कोई परेशानी बिल्कुल भी नहीं होगी।

Step 4:

भाषा सेलेक्ट करने के पश्चात् ATM कार्ड Pin इंटर करना अवश्य होता है।

Step 5:

ATM Pin enter करने के पश्चात् आपके समक्ष कुछ ऑप्शंस देखने को अवश्य मिलते हैं। जैसे कि,

  • Cash withdrawal
  • Fast cash
  • Balance Inquiry
  • Minute statement

चूंकि आपको पैसे निकालने है तो आपको Cash withdrawal के ऑप्शन को आपको क्लिक अवश्य करना होता है।

Step 6:

अब आपके सामने दो ऑप्शंस फिर से नजर आते हैं।

  • Saving account
  • Current Account

अब आपको इनमें से अपना account type सेलेक्ट करना होता है। अगर आपका Saving Account है तो सेविंग अकाउंट को क्लिक कीजिए।

Step 7:

अब आप सातवें चरण में आपके सामने Please enter amount का option नजर आएगा। यहाँ आपको जितना पैसा निकालना है वो enter करना होता है।

यदि आपको दस हज़ार निकालने है तो 10000 पर क्लिक करना होता है।

Amount enter करके Enter करके Yes कर देना होता है।

Yes बटन दबाते ही screen पर “Your transaction is being process, please wait” का message दिखेगा एवं ट्रांजैक्शन प्रोसेस आरंभ हो जाएगी।

अब आप कुछ ही देर में आपने जितना अमाउंट Enter किया था ठीक उतना ही Cash एटीएम मशीन के बाहर निकल आएगा। अब आप एक बार money count अवश्य कर लें।

नोट:- दरअसल ATM से पैसे निकालने के पश्चात् cancel button पर क्लिक करना बिल्कुल भी न भूलें।

इस प्रकार सफलतापूर्वक लेनदेन पूर्ण करने के पश्चात् जब आप पैसा लेकर एटीएम से बाहर आ जाए तो उससे पूर्व स्क्रीन में एक cancel का बटन दिखाई देगा उसे दबा दीजिए। इससे आपकी ATM डीटेल्स वहां पर show बिल्कुल भी नहीं होगी।

तो मित्रों इस प्रकार आप ATM के माध्यम से बड़ी सरलता से कहीं भी कभी भी पैसा निकाल सकते हैं। अब आपको लग रहा होगा की ये तो बहुत ही सरल है।

भारत में ATM (एटीएम) की शुरुआत – 

ध्यान देने वाली बात यह है कि भारत में पहली बार एटीएम की सुविधा वर्ष 1987 में आरंभ हुई थी एवं यहाँ सबसे पहला एटीएम (एचएसबीसी) हांगकांग एंड शंघाई बैंकिंग कॉरपोरेशन ने मुंबई में ही लगाया था। वर्तमान में भारत में बहुत सारी एटीएम मशीन खुल चुकी हैं जिसका इस्तेमाल प्रत्येक मनुष्य की दिनचर्या का महत्वपूर्ण अंग बन चुका है।

ATM (एटीएम) मशीन के फायदे 

ATM (एटीएम) मशीन के फायदे इस प्रकार से हैं –

  • बता दें कि एटीएम मशीन 24 घंटे सेवा प्रदान करने वाली मशीन होती है अर्थात बैंक खाताधारक इस से किसी भी समय अपना पैसा निकाल सकता है।
  • दरअसल एटीएम मशीन बैंकिंग कम्युनिकेशन में प्राइवेसी प्रदान अवश्य करती है।
  • एटीएम मशीन यूजर्स को नए करेंसी नोट्स भी उपलब्ध कराती रहती है।
  • एटीएम मशीन बैंक के कर्मचारियों के कार्यभार को बहुत ही कम करने में मददगार साबित होती है।
  • एटीएम बैंक कस्टमर्स के लिए एक बहुत ही बढ़िया विकल्प माना गया है।
  • एटीएम मशीन कहीं भी ट्रेवल करने वाले यात्रियों के लिए बहुत बढ़िया सेवा जानी जाती है।

सावधानियां

एटीएम का इस्तेमाल करते समय अपनाई जाने वाली सावधानियां इस प्रकार से हैं –

  • दरअसल आप अपने कार्ड को भी कैश मनी के तरह पूरी तरह से सुरक्षित रखे।
  • कभी भी किसी के साथ अपना एटीएम का पिन शेयर बिल्कुल भी न करें। अपने एटीएम पिन को खुद याद रखें एवं किसी भी स्थान में इसे बिल्कुल भी न लिखें।
  • अपने कार्ड के संबंध में कोई भी जानकारी किसी भी अपरिचित मनुष्य के साथ फोन पर साझा कदापि न करें।
  • अपने बैंक एवं एटीएम से संबंधित किसी भी जानकारी को सदैव प्राइवेट रखें।
  • इंटरनेट पर ऑनलाइन शॉपिंग करते समय आपको इस बात का ध्यान अवश्य रखना चाहिए कि आप जिस साइट का इस्तेमाल कर रहे हैं वह सिक्योर है भी या नहीं।
  • दरअसल अपने एटीएम कार्ड के गुम या फिर चोरी हो जाने पर तुरंत रिपोर्ट करें।
  • अपने बैंक अकाउंट को रजिस्टर्ड मोबाइल से अवश्य लिंक करें।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.