Chehre pe til ka matlab|शरीर पर तिलों के भेद|पूरी जानकारी

WELLNESS FOREVER

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Chehre pe til ka matlab के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं हमारे शरीर के साथ – साथ हमारे चेहरे में होने वाले तिल भी हमारे स्वभाव और भविष्य के बारे में  बताते हैं.

दोस्तों आपने देखा होगा कि कई लोगों के चेहरे पर तिल होते हैं आज हम आपको इस पोस्ट में बताएँगे कि चेहरे पर तिल होने का अर्थ क्या होता है.

समुद्रशास्त्र में तिल का अपना एक अलग महत्त्व है हमारे शरीर में लाल काले निशान पाए जाते है जिसे हम आम भाषा में तिल कहते हैं. आपने देखा होगा हमारे चेहरे में अनेक जगहों में तिल होता है. हमारे शरीर के साथ – साथ हमारे चेहरे में होने वाले तिल भी हमारे स्वभाव और भविष्य के बारे में हम बताते हैं.

आज हम आपको बताएँगे कि आपके चेहरे में होने वाले तिल क्या कहते हैं आपके बारे में.

आइए सबसे पहले जानते हैं जिन लोगों के माथे पर तिल होता है वे लोग कैसे होते हैं. जिनके माथे के दाहिनी ओर तिल होता है उन्हें कभी धन की कमी नहीं होती है , माथे के बीचोंबीच तिल होना भी शुभ होता है यह भाग्यवान और निर्मल प्रेम की निशानी माना जाता है, इसके अलावा माथे के बाईं तिल का होना फिजूलखर्ची का प्रतीक होता है.

आँख पर तिल – 

जिन लोगों की आँखों में तिल होता है उन लोगों के विचार बहुत ही ऊँचे होते हैं. इसके अलावा ये लोग थोड़ा भावुक किस्म के होते हैं , ये लोग सभी का भला सोचने वाले होते हैं तथा अपने जीवन में सभी सुखों को प्राप्त करने वाले होते हैं. 

नाक पर तिल –

 जिन लोगों की नाक के अग्र भाग पर तिल होता है ऐसे लोग लक्ष्य बना कर चलने वाले होते हैं , साथ ही साथ यह व्यक्ति भी विपरीत लिंग के प्रति बहुत आकर्षित होता है तथा नाक के नीचे कहीं भी तिल हो तो वह व्यक्ति भी अधिक विलासी होगा तथा उस व्यक्ति को सोना काफी पसंद होता है साथ ही नाक के दाहिने हिस्से पर तिल जीवन में सुख मिले धन संपत्ति की कमी न हो दर्शाता है और नाक के बायें हिस्से पर तिल जीवन में संघर्ष का प्रतीक माना जाता है , सफलता में अड़चने आ सकती हैं. लेकिन ये लोग हर समस्या से आसानी से पार पा लेते हैं.

होंठो पर तिल –

 जिन लोगों के ऊपरी होंठ के दाही तरफ तिल होता है तो उन्हें जीवनसाथी का पूर्ण साथ मिलता है इसके अलावा ऊपरी होंठ के बायें तरफ तिल का होना जीवनसाथी के साथ लगातार विवाद होने का सूचक माना जाता है जिनके निचले होंठ के दायें तरफ तिल हो तो वह व्यक्ति अपने क्षेत्र में बहुत प्रसिद्धि प्राप्त करते हैं. साथ ही साथ इन्हें भोजन से कोई ख़ास लगाव नही होता है तथा निचले होंठ के बायें तरफ तिल होना किसी विशेष रोग के होने का सूचक होता है एवं ऐसे व्यक्ति अच्छे भोजन खाने तथा नये वस्त्र पहनने के काफी शौक़ीन होते हैं.

गाल पर तिल –

 जिन लोगों के दायें गाल पर तिल होता है माना जाता है कि ऐसा व्यक्ति बहुत ही धनवान होता है साथ ही यदि किसी व्यक्ति की बाईं गाल पर तिल हो तो कहा जाता है कि ऐसा व्यक्ति थोड़ा खर्चीला किस्म का हो सकता है.

भौंहों पर तिल – 

यदि दोनों भौंहों पर तिल हो तो जातक अक्सर अक्सर यात्रा करता रहता है दाहिनी भौंहों पर तिल सुखमय और बाईं पर तिल दुखमय दांपत्य जीवन का संकेत देता है साथ ही दोनों के भौंहों के ठीक बीच में तिल होने पर व्यक्ति बहुत बुद्धिमान होता है. ये लोग अपनी बुद्धि के बल पर ही कार्यों में सफलता और पैसा प्राप्त करते हैं. 

ठोड़ी पर तिल –

 ठोड़ी पर तिल होना शुभ माना जाता है इससे व्यक्ति सफल और संतुष्ट माना जाता है साथ ही ऐसे व्यक्ति के पास कभी धन की कमी नहीं होती तथा वह अभावों में नहीं रहता है तथा जीवन के सभी सुखों को प्राप्त करने वाला होता है.