Deforestation in Hindi | मतलब | परिणाम | सरल जानकारी

WELLNESS FOREVER

 इस post में हम Deforestation in Hindi के बारे में पूरी जानकारी को बताने का प्रयास करेंगे और वह भी आसान और सरल भाषा में जो कोई भी समझ सकता है। 

वन कटाई का मतलब (Meaning of Deforestation):

बता दें कि बढ़ती हुई जनसंख्या तथा औद्योगिकरण एवं उपभोक्तावाद के कारण जंगलों को भारी मात्रा में काटा जा रहा है । वनों की कटाई विशेषकर ऊष्ण कटिबंध के जंगलों में ही की जा रही है । कृषि भूमि के क्षेत्रफल में वृद्धि लकडी-ईंधन की बढती माँग, टिंबर और कृषि आधारित उद्योगों के लिये बढ़ते हुए कच्चे माल एवं मांसाहारी आहार की माँग पर्वतों के कारण जंगलों को बहुत ही तेजी के साथ काटा जा रहा है ।

दरअसल जंगलों को काटने से कागज, लुगदी, फर्नीचर और लकडी कोयला प्राप्त होता है, जिससे राष्ट्र को बहुत अधिक आय होती है, लेकिन वनों के काटने के दूरगामी विपरीत परिणाम भी होते हैं उदाहरण के लिये वनों के काटने से मृदा अपरदन में बहुत अधिक वृद्धि होती है, बाढ़ एवं सूखे की बारबारता में भी वृद्धि होती हैं, नदियों के रास्ते में मिट्टी जमा हो जाती है, जिससे नदियों का रास्ता पूरी तरह से उथला – पुथला हो जाता है जिससे बाढ़ की संभावना कुछ अधिक बढ़ जाती है।

ध्यान रहे कि जीवन के स्रोतों एवं लकड़ियों के प्रयोग को बढ़ाने के लिये जंगलों का स्थायी नाश वनोन्मूलन होता है। पेड़ काटना बुरा नहीं है परन्तु स्थायी रुप से काटना बहुत ही बुरा है। यदि कोई पेड़ काटता है, उसे उसी या फिर दूसरी जगह पर दुबारा पेड़ अवश्य लगाना चाहिये। वनोन्मूलन बहुत से प्रयोजनों जैसै खेती, आजीविका, घर, फर्निचर, सड़क, ईंधन एवं औद्योगीकरण आदि कई कार्यों के लिए किया जाता है। वनोन्मूलन पर्यावरण को बहुत बुरी एवं तेजी से विनाश की ओर ले जा रहा है। पिछली सदी में पृथ्वी जंगलों से पटी पड़ी थी जबकि वर्तमान में लगभग 80% तक जंगल काटे गये हैं एवं उन्हें पूरी तरह से नष्ट भी किये जा चुके हैं और यहां तक कि वर्षा वन भी स्थायी रुप से पूरी तरह से गायब हो चुका है।

वन विनाश के परिणाम –

याद रखने वाली बात यह है कि अनियंत्रित एवं अवैध्य रूप से वनों की कटाई से वायुमंडल में कार्बनडाई ऑक्साइड की वृद्धि, अम्ल वर्षा, पारिस्थितिकी असंतुलन आदि कई दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं. हमने कुछ का विवरण तो इस प्रकार से दिया है.

  • जैव विविधता का हास होना.
  • वनवासियों तथा वन्य जीवों के आवास का पूरी तरह से समाप्त हो जाना.
  • वनों पर आधारित ग्रामीण कुटीर उद्योगों का एकदम से समाप्त हो जाना.
  • सूखा, अकाल, बाढ़,भूमि अपरदन एवं रेगिस्तान का संपूर्ण विस्तार होना.
  • जलवायु में पूरी तरह से परिवर्तन हो जाना.
  • हरित गृह प्रभाव में बहुत अधिक वृद्धि होना.
  • पर्वतीय क्षेत्रों में भू – स्खलन की घटनाओं में वृद्धि आदि का होना.

बता दें कि सारे संसार में हो रहे भयंकर वनोन्मूलन के कारण आज कई दुर्लभ जीव बहुत ही तीव्रता के साथ विलुप्त होते जा रहे हैं. आई यू सी एन की लाल किताब में दर्ज तेजी से विलुप्त हो रहे कुछ प्रमुख जीव इस प्रकार से हैं. जैसे -बाघ, गोडावण , डोडो एवं गिद्द आदि उल्लेखनीय बताये गये हैं.

निष्कर्ष – 

हम उम्मीद करते हैं फ्रेड्स वनोन्मूलन का अर्थ कारण एवं प्रभाव Deforestation Essay In Hindi का यह आर्टिकल आपको अवश्य पसंद आया होगा. यदि आपको इस लेख में दी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने मित्रों के साथ भी शेयर अवश्य करें. धन्यवाद.