DEO Meaning in Hindi |जिम्मेदारियां |पूरी जानकारी

WELLNESS FOREVER

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में DEO Meaning in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं यह District Education Officer पूरे जिले में शिक्षा का नियंत्रण District शिक्षा अधिकारी के अंतर्गत ही होता है.

DEO क्या है – 

दरअसल District शिक्षा अधिकारी शिक्षकों, employees और आम जनता की शिकायतों का मैनेजमेंट, सुनवाई एवं उसका हल भी किया करता है. शिक्षकों और अन्य employees. के द्वारा जो भी किया किया जाता है, उनका दिशा निर्देश District education Officer के द्वारा किया जाता है, हर जिले के अंडर में 3 District Educational Officer होते हैं क्योंकि secondary schools के लिए एवं अलग-अलग तरह के होते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि इस Post के अंतर्गत ही boys/girls एवं प्राथमिक स्कूलों की पूरी जिम्मेदारी होती है. उन्हें प्रत्येक school में साल में एक बार अवश्य जाना होता है.

भूमिका –

जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में करियर के साथ कई सारी जिम्मेदारियां जुड़ी होती हैं. एक जिला शिक्षा अधिकारी कार्य जिम्मेदारियों में प्रदान की जाने वाली बुनियादी शिक्षा एवं शिक्षा संस्थानों के कार्यों के संबंध में पूरे जिले को नियंत्रित एवं प्रबंधित करना अधिक शामिल होता है. वह शिक्षा अधिकारी को सौंपे गए संबंधित जिला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शिक्षकों तथा अन्य शैक्षिक कर्मचारियों के सभी कर्तव्यों की देखरेख भलीभांति किया करता है. प्रत्येक जिले के लिए कम से कम तीन नियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी हैं. माध्यमिक एवं बालिका/लड़कों के प्राथमिक विद्यालयों के लिए पूरी तरह अलग-अलग जिला शिक्षा अधिकारी होते हैं. जिला अधिकारियों के काम की जिम्मेदारियों में स्कूलों का दौरा करना, प्रधानाध्यापकों से मिलना, हाई स्कूल के शिक्षकों से मिलना एवं स्कूलों में विकास के बारे में जानकारी रखना आवश्यक हो गया है. वह शिक्षकों को उनकी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित एवं मार्गदर्शन किया करता है.

योग्यता –

District Education Officer के रूप में अपना करियर बनाने के लिए, candidates को नीचे दी गई पात्रता मानदंडों को पूर्ण अवश्य करना होगा:-

  • Candidate को किसी मान्यता प्राप्त Institute से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक स्तर की डिग्री को उत्तीर्ण करना बहुत ही आवश्यक है.
  • बता दें कि Candidate को वैध अंकों के साथ राज्य सिविल सेवा परीक्षा भी उत्तीर्ण अवश्य होना चाहिए.
  • दरअसल भर्ती के समय Candidate की न्यूनतम आयु कम से कम 21 वर्ष से एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए.

जिम्मेदारियां –

बता दें कि District Educational Officer की बहुत सारी जिम्मेदारियां होती हैं जो कि इस प्रकार से हैं-

  • स्कूल एवं शिक्षा-भवन को पूरी तरह से बनाये रखना। 
  • जिला विकास कार्यक्रम को एकदम तैयार किया करना। 
  • शिक्षा का बजट भी खूब अच्छी तरह से बनाना। 
  • प्राइवेट स्कूलों के पंजीकरण एवं उस पर निगरानी भी भलीभांति करना। 
  • स्कूल सिलेबस पूर्ण रूप से एवं सही समय पर कवर कराया जाये और इसकी देखभाल भी बढ़िया तरीके से करना। 
  • फाइनेंसियल भुगतान के लिये बिलों की जांच करना DEO की ही जिम्मेदारी बहुत ही अधिक होती है।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.