FIR Application Format |FIR के समय सावधानियाँ | पूरी जानकारी

WELLNESS FOREVER

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में FIR Application Format in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं एफ आई आर दर्ज कराने के लिए शिकायत हमें मौखिक या लिखित रूप में अपने नजदीकी पुलिस थाने में अवश्य देनी होती है।

एफ आई आर के लिए एप्लीकेशन –

मित्रों आज हमने पुलिस थाने में एफ आई आर दर्ज कराने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते है इसकी जानकारी आपको यहाँ पर दी है। वर्तमान समय में आपराधिक गतिविधियां बहुत ज्यादा बढ़ गई है जिसकी शिकायत हमें मौखिक या लिखित रूप में अपने नजदीकी पुलिस थाने में अवश्य देनी होती है।

परन्तु हमें यह मालूम बिल्कुल भी नहीं होता कि किस प्रकार से हमें एप्लीकेशन लिखनी है। यदि आप चाहे तो पुलिस थाने में सीधे जाकर अपनी रिपोर्ट दर्ज अवश्य करवा सकते हैं।

बता दें कि वहां के पुलिस स्टेशन के इंचार्ज को आपके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर रिपोर्ट लिखी होती है जो कि पूरे भारत में निशुल्क होती है।

इस शिकायत की एक फोटो प्रतिलिपि पीड़ित को दी जाती है जिससे भविष्य में वह उसकी जानकारी उस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस थाने में जाकर अवश्य ले सकता है।

ध्यान रहे कि इस रिपोर्ट को प्रथम सूचना रिपोर्ट या फिर जीरो रिपोर्ट भी कहते हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू करती है. यदि सूचना पूरी तरह से एकदम बिल्कुल सही पाई जाती है तो थाना अधिकारी के द्वारा एफ आई आर दर्ज कर ली जाती है।

परन्तु कभी-कभी हम किसी कारण वश पुलिस स्टेशन में नहीं जा पाते हैं या फिर हम पूर्ण रूप से डर जाते हैं इसलिए हमें पुलिस स्टेशन के इंचार्ज को एप्लीकेशन लिखनी ही होती है।

परन्तु कैसे लिखनी होती है इसका मालूम बिल्कुल भी नहीं होता है इसीलिए आपकी मदद के लिए हमने एक प्रारूप तैयार किया है जिसको देखकर आप एफ आई आर की एप्लीकेशन बहुत ही सरलता से यहाँ पर लिख सकते हैं।

सेवा में,

श्रीमान थाना प्रभारी निरिक्षक महोदय,

वैशाली नगर, नई दिल्ली (पुलिस स्टेशन का पता)

विषय :- मोटरसाइकिल चोरी होने के बाबत ( आपके साथ जो भी घटना हुई उस घटना के विषय में अवश्य लिखें )

द्वारा : श्रीमान (सूचना देने वाला अपना नाम यहाँ लिखे)

महोदय,

निवेदन इस प्रकार है कि मेरा नाम ………………………..(अपना पूरा नाम लिखें) है, मैं वार्ड नंबर 10 वैशाली नगर नई दिल्ली…………………………. (अपना पूरा पता लिखें) का निवासी हूं। (आपके साथ जो भी घटना हुई उस घटना का पूरा विवरण दिनांक एवं समय के साथ पूरा विवरण अवश्य लिखें) दिनांक 04/05/2020 को मैं दोपहर के समय अपने घर पर भोजन करने के लिए यहाँ पर आया था तब उस समय मैंने अपनी बाइक अपने घर के बाहर दरवाजे पर खड़ी की थी।

परन्तु भोजन करने के पश्चात जैसे ही मैं वापस अपने घर के बाहर को निकला तो मेरी मोटरसाइकिल वहां पर बिल्कुल नहीं थी। किसी अज्ञात मनुष्य ने मेरी बाइक चोरी कर ली है.

मेरी बाइक की जानकारी इस प्रकार से है

नंबर – DL1247428 

चेचिस नंबर – 245955678512

रंग – काला 

कंपनी – बजाज, डिस्कवर 100cc

अतः श्रीमान जी आप से यह निवेदन है कि इस सन्दर्भ में एफ.आई.आर दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की कृपा अवश्य करें।

आपकी महान कृपा होगी.

धन्यवाद

प्रार्थी

                                          नाम :- (अपना नाम लिखें)

   पता : (अपना पूरा पता लिखें)

                               मोबाइल नं. (अपना मोबाइल नं. लिखें)

दिनांक :-

एफ आई आर की एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान देने योग्य बातें

  • सबसे पहले आपको जिस पुलिस थाने में आप रिपोर्ट दिखानी है उस पुलिस थाने का पूर्ण पता प्रार्थना पत्र में ज़रूर लिखना है.
  • अपने साथ हुई घटना का छोटा सा विवरण विषय कॉलम में अवश्य लिखें।
  • इसके बाद अपना पूर्ण नाम, पता आदि की जानकारी देते हुए अपने साथ हुई घटना का संपूर्ण विवरण जितना भी आपको याद हो अवश्य लिख दे। 
  • घटना घटित होने का स्थान समय एवं दिनांक ज़रूर लिखें।
  • घटना घटित होने के समय वहां पर मौजूद यदि कोई मनुष्य है तो उसका नाम भी अवश्य लिखें।
  • आपके साथ अपराध करने वाले मनुष्य को यदि आप जानते हैं तो उसकी जानकारी भी इस एप्लीकेशन में ज़रूर लिखें।
  • यदि घटना का आपके पास कोई साक्ष्य है जैसे वीडियो, ऑडियो तो उसकी जानकारी का उल्लेख भी इसमें अवश्य करें।
  • आपके साथ हुई घटना में आपको क्या हानि हुई उसकी जानकारी भी इसमें अवश्य लिख दे।
  • यदि आपके साथ कोई और भी मनुष्य था जो कि इस घटना से पीड़ित हुआ है तो उसका नाम भी इस प्रार्थना पत्र में अवश्य लिखें।
  • अपराध करने वाले को यदि आप नहीं जानते हैं तो उसके कपड़े, रंग, बोलचाल की भाषा,  हथियार आदि का वर्णन ज़रूर कर सकते हैं।
  • और इनके अलावा भी यदि आपके पास कोई अन्य सूचना है तो उसका विवरण भी इस प्रार्थना पत्र में देना बिल्कुल भी न भूलें क्योंकि जितनी अधिक जानकारी आप पुलिस को देंगे,  पुलिस उतनी ही तेजी से आपके साथ घटना करने वाले मनुष्य का पता अवश्य लगा पाएगी एवं उसको सजा भी दे पाएगी।
  • प्रार्थना पत्र के साथ अपनी पहचान पत्र की प्रतिलिपि ज़रूर सलंग्न करें।
  • प्रार्थना पत्र के नीचे अपना हस्ताक्षर करना कदापि न भूलें।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.