Gram Vikas Adhikari kya hai|कार्य, अधिकार तथा वेतन |पूरी जानकारी

WELLNESS FOREVER

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Gram Vikas Adhikari kya hai के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं ग्राम विकास अधिकारी एक ग़ैर राजपत्रित (Non Gazetted) सरकारी पद होता है, जिसे पहले लोग ग्राम सेवक के नाम से भी जानते थे.

ग्राम विकास अधिकारी (VDO) क्या है – 

ग्राम विकास अधिकारी (VDO) को पंचायत अधिकारी एवं ग्राम सेवक तथा सचिव भी कहते हैं, और इसे अंग्रेजी में VDO कहते हैं। ग्राम पंचायत अधिकारी तथा ग्राम विकास अधिकारी एक ही पद के दो नाम होते हैं, जबकि और ग्राम विकास अधिकारी ग्रामीण विकास मंत्रालय का कर्मचारी होता है, जो ग्राम प्रधान मतलब सरपंच के साथ मिलकर गाँव के विकास के बारे में रूपरेखा तैयार करते रहते हैं| ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी गाँव के विकास के लिए दोनों साथ मिलकर कार्य करते हैं, और ग्राम पंचायत अधिकारी पंचायती राज विभाग का कर्मचारी होता है | ग्राम विकास अधिकारी एक ग़ैर राजपत्रित (Non Gazetted) सरकारी पद होता है, जिसे पहले लोग ग्राम सेवक के नाम से भी जानते थे.

बता दें कि ग्राम पंचायत के मुख्य जनप्रतिनिधि मुखिया, उपमुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य, समिति, सरपंच एवं पंच आदि होते हैं| ग्राम पंचायत सदस्य के अधिकार विभाजित होते हैं, ताकि एक ग्राम पंचायत सुचारू रूप से अपना काम भी कर सके| ग्राम पंचायत गांव या फिर छोटे शहर के स्तर पर पंचायती राज व्यवस्था के भारत में एक स्थानीय स्व-सरकारी संगठन (local self-government organization) का आधारभूत माना गया है, एवं सरपंच अपने निर्वाचित प्रमुख के रूप में होता है|

ग्राम विकास अधिकारी का कार्य – 

  • गांव की स्वच्छता का प्रबंध पूरी तरह से करना
  • गांव में खाने के सामानों का भंडार की व्यवस्था भी ध्यानपूर्वक करना
  • गांव की शिक्षा व्यवस्था को खूब अच्छी तरह से देखना
  • बता दें कि death certificate, birth certificate, marriage certificate जैसे दस्तावेजों का रजिस्ट्रेशन भी करना
  • गांव की कृषि एवं वाणिज्य उद्योग को विकास के लिए मदद भी अवश्य करन
  • गांव की परेशानियों को जिला परिषद में प्रस्तुत करना ताकि उनकी कठिनाइयों को हल किया जा सके
  • राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गई परियोजनाओं को गांव में सुचारू रूप से संचालित भी करना
  • गांव में सड़क व्यवस्था एवं बिजली के व्यवस्था को खूब ही बढ़िया तरीके से से सुनिश्चित करना
  • गांव में होने वाले वार्षिक योजनाओं एवं कार्यक्रमों का एकदम बढ़िया तरीके से संचालित भी करना
  • गांव के पशुओं के लिए चारागाह का इंतजाम भी अवश्य करना

ग्राम विकास अधिकारी बनने की योग्यता –

  • बता दें कि Village Development Officer  बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा किसी भी विषय से कम से कम 60% अंकों के साथ पास अवश्य करनी होती है।
  • दरअसल Village Development Officer  के लिए आपके पास कंप्यूटर कोर्स डिप्लोमा की डिग्री अवश्य होनी चाहिए।
  • ध्यान रहे कि Village Development Officer  के लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम 40 वर्ष के मध्य ज़रूर होनी चाहिए।

ग्राम विकास अधिकारी की तनख्वाह –

मित्रों किसी भी नौकरी को हम इसीलिए करते हैं क्योंकि हम उस नौकरी से बढ़िया सैलरी चाहते हैं एवं एक खूब बढ़िया जिंदगी भी जीना चाहते हैं। और लोग सरकारी नौकरी की तरफ इसलिए अधिक झुके हुए हैं क्योंकि सरकारी नौकरी में बढ़िया सैलरी के साथ-साथ जॉब सिक्योरिटी भी अवश्य दी जाती है।

बता दें कि Village Development Officer  को हर महीने कम से कम 5200 रूपए से लेकर 20000 रूपए तक की तनख्वाह अवश्य मिलती है।

निष्कर्ष – 

मुझे यह आशा है कि आपको हमारा आर्टिकल अवश्य पसंद आया होगा यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो आप हमें कमेंट करके अवश्य बताएं तथा हमारे इस आर्टिकल को शेयर ज़रूर करें ताकि यह सारी जानकारी आपके मित्रों तक भी अवश्य पहुंच सके।

धन्यवाद.