Have a nice day hindi meaning |शिष्टाचार |पूरी जानकारी 

WELLNESS FOREVER

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Have a nice day hindi meaning के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं शिष्टाचार यह भी कहता है कि आप हैव अ नाइस डे के उत्तर में पहले धन्यवाद भी कहें ।

Have a nice day ka matlab

बता दें कि अंग्रेजी भाषा में Have a nice day – का अर्थ होता है आपका दिन बढ़िया हो या आपका दिन शुभ हो. इसका इस्तेमाल ज्यादातर ऐसे समय पर किया जाता है जब आप जिस मनुष्य को यह अभिनंदन देना चाह रहे हैं जिससे आपकी भेंट प्रातः काल के समय में ही हुई हो ।

दोस्तों, अगर आप जिस समय मेरे इस लेख को पढ़ रहे हैं तो यदि वह प्रातः काल का समय होता है तो इस लेख को शुरू करने से पहले मैं आपसे यह अवश्य कहना चाहता हूं – हैव ए नाइस डे – Have a nice day !!

तो चलिए इसके बारे में कुछ बढ़िया से बढ़िया जानकारी आपको देता हूँ अगर अच्छी लगे तो शेयर ज़रूर करियेगा.

हैव अ नाइस डे दरअसल इस वाक्य प्रकार का प्रयोग करके आप उस मनुष्य से यह कह रहे हैं कि – आपका दिन बढ़िया हो या आपका दिन शुभ हो । यहां पर इस बात को ध्यान में रखिए कि इस वाक्य प्रकार का ज्यादातर इस्तेमाल अपने किसी परिचित या फिर कोई प्रियजन अथवा दोस्त से वार्तालाप में किया जाता है ।

ऐसे तो किसी अनजान मनुष्य से बातचीत करते हुए आप इस वाक्य प्रकार का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करते लेकिन कुछ कठिनाइयों में किसी अनजान मनुष्य से भी इस अभिनंदन का उपयोग स्वीकृत है । ऐसी परिस्थितियों का एक उदाहरण भी है कि जब आप प्रातः काल में किसी अनजान मनुष्य से मिलें एवं उस मनुष्य से अपने वार्तालाप को समाप्त कर लेने के बाद पूरी तरह से अलग होते हुए आप उससे यह कह सकते हैं कि – धन्यवाद हैव अ नाइस डे – Thanks, have a nice day । ऐसी परिस्थिति में यह अभिनंदन से अधिक एक सामान्य शिष्टाचार का भाग अवश्य बन जाता है ।

अब जब हम यह सब कुछ अच्छी तरह से जान चुके हैं कि हैव ए नाइस डे मीनिंग इन हिंदी – Have a nice day meaning in Hindi – क्या होता है तो चलिए अब हम यह जान लेते हैं कि हैव ए नाइस डे का रिप्लाई क्या होता है?

जब कोई मनुष्य आपसे यह कहे कि – हैव अ नाइस डे –या आपका दिन बढ़िया हो – तब शिष्टाचार यह कहता है कि आपको भी इस अभिनंदन का उत्तर एक अभिनंदन के रूप में ही अवश्य करना चाहिए । ऐसे में हैव अ नाइस डे का रिप्लाई हिंदी में “आपका भी’’ होता है।

बता दें कि यहां पर शिष्टाचार यह भी कहता है कि आप हैव अ नाइस डे के उत्तर में पहले धन्यवाद भी कहें । इन दोनों बातों को ध्यान में रखकर हैव ए नाइस डे का रिप्लाई क्या होता है जानना एकदम सरल होता है।

इस वाक्य को कहकर आप अपनी इस भावना को यह जता रहे हैं कि जो मनुष्य आपको हैव ए नाइस डे कह रहे हैं उनका दिन भी शुभ हो तथा उससे पहले आप उस मनुष्य को हैव अ नाइस डे कहने के लिए धन्यवाद भी कह रहे हैं ।

इस प्रकार हैव ए नाइस डे के रिप्लाई में आप यह भी कहेंगे कि – धन्यवाद, आपका भी । हैव अ नाइस डे के लिए धन्यवाद तथा आपका दिन भी शुभ हो या आपका दिन बढ़िया हो अथवा आपका दिन भी अच्छा बीते।

निष्कर्ष – 

मुझे आशा है कि मेरे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से जुड़े रहें. धन्यवाद.