Hindi Websites for Education|विद्यार्थियों के लिए उपयोगी वेबसाइट

WELLNESS FOREVER

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Hindi Websites for Education के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं यदि आप SAT या LSAT की तैयारी कर रहे हैं तो उसके लिए भी आपको यहां अध्ययन सामग्री भी अवश्य मिल जाएगी।

अपनी जिंदगी को एकदम से बढ़िया बनाने के लिए हर किसी को बढ़िया शिक्षा चाहिए. बढ़िया शिक्षा का सपना सभी बचपन से ही देखने लगते हैं. परन्तु कई बार हकीकत में ऐसा करना सरल नहीं होता. कभी पैसे की दिक्कत तो कभी मनमुताबिक स्कूल-कॉलेज का नहीं मिलना, अड़चने पैदा किया करती हैं, किन्तु इंटरनेट के जमाने में इस अड़चन को बहुत ही कम किया जा सकता है. अधूरे स्वप्न को पूर्ण भी किए जा सकते हैं.

अगर आपके पास बढ़िया संस्थान की फीस भरने के लिए पैसे नहीं है, स्कॉलरशिप भी नहीं मिल पा रही है या फिर जॉब के साथ पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो अब आपके पास एक विकल्प होता है. इंटरनेट के जमाने में इन परेशानियों का समाधान मुमकिन हो गया है. ऐसी कुछ वेबसाइट्स भी मौजूद है, जहां फ्री में एजुकेशन को हासिल भी किया जा सकता है. इन वेबसाइट्स पर नोट्स से लेकर ऐसे तमाम वीडियो मौजूद हैं जो आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित हो सकते हैं.

विद्यार्थियों के लिए उपयोगी वेबसाइट (Useful Websites for Student)-

Jagran Josh ( jagranjosh.com)-

दरअसल यहां आपको एडमिशन, नौकरी, विभिन्न करियर विकल्प की जानकारी एवं शैक्षिक समाचार (educational news) अवश्य मिलेंगे। आप यहां विभिन्न बोर्ड परीक्षा, प्रवेश परीक्षा एवं प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट भी चेक कर सकते हैं।

BIG THINK: BIGTHINK.COM

बता दें कि बिग थिंक ने अपने क्षेत्र में एक बहुत ही खास पहचान बनाई है. ये विशेषज्ञ विद्यार्थियों के लिए लेख एवं रिकॉर्ड ट्यूटोरियल लिखते रहते हैं.  ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने के लिए इस वेबसाइट को विद्यार्थी अवश्य चुन सकते हैं.

Khan Academy (khanacademy.org)

ऐसा जाना जाता है कि Khan Academy एक अमेरिकी नॉन प्रॉफिट शैक्षिक संगठन (non-profit educational organization) माना गया है। यहां आपको विभिन्न विषय जैसे – गणित, विज्ञान, कला, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, अर्थशास्त्र (economics) आदि की शॉर्ट विडियो, आर्टिकल एवं प्रैक्टिकल प्रश्न ज़रूर मिल जाएंगे।

यदि आप SAT (Scholastic Assessment Test) और/या LSAT (Law School Admission Test) की तैयारी कर रहे हैं तो उसके लिए भी आपको यहां अध्ययन सामग्री (study material) भी अवश्य मिल जाएगी।

NCERT (ncert.nic.in)

बता दें कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद (National Council of Educational Research and Training_NCERT) भारत सरकार के द्वारा स्थापित एक संस्थान माना गया है।

इस वेबसाइट पर आपको कक्षा 1 से 12 की एनसीईआरटी किताब पीडीएफ (pdf) में तीनों भाषाओं हिन्दी, उर्दू और अंग्रेजी में अवश्य मिल जाएंगे और यहां आपको कक्षा 1 से 12 , बीएड (B.Ed), एमएड (M.Ed) तथा एमफिल (M.Phil) का पाठ्यक्रम (syllabus) भी ज़रूर मिल जाएंगे।

HOWCAST: HOWCAST.COM

दरअसल यह सभी विषयों के लिए एक स्टॉप वेबसाइट मानी जाती है. इस वेबसाइट के जरिए विद्यार्थी किसी भी क्षेत्र में ‘कैसे’ का उत्तर अवश्य पा सकते हैं. अर्थात यह वेबसाइट विद्यार्थियों के सभी प्रश्नों को उत्तर मुहैया अवश्य करवाता है.

Shiksha (shiksha.com)

यहां आपको विभिन्न कॉलेज की जानकारी भी अवश्य मिलेगी एवं आप दो कॉलेज का वेतन (salary) , बुनियादी ढांचे (infrastructure) आदि के आधार पर तुलना (compare) भी ज़रूर कर सकते हैं।

यदि आप विदेश में पढ़ना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर विदेश के कॉलेज की भी विस्तार से जानकारी ज़रूर दी गई है।

इसके अलावा यहां आपको विभिन्न परीक्षाओं की भी विस्तार से जानकारी अवश्य मिल जाती है जैसे कि आवेदन प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न, प्रैक्टिस पेपर, रिजल्ट आदि।

Youngbuzz (youngbuzz.com)

याद रहे कि इस वेबसाइट पर मुख्य रूप से आपको करियर के लिए मार्गदर्शन (career guidance) अवश्य मिलेगी।

यदि आप अपने करियर को लेकर बहुत ही परेशान है तो आप इनका ऑनलाईन करियर असेसमेंट टेस्ट (online career assessment test) अवश्य ले सकते हैं जिसमें आपके रुचि एवं योग्यता के अनुसार आपके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन बताए जाएंगे।

Byju’s (byjus.com)

दरअसल यहां आपको विभिन्न बोर्ड (जैसे CBSE, ICSE आदि) का अध्ययन सामग्री (study materials) अवश्य मिल जाएगा एवं बच्चों को सीखने के लिए रचनात्मक तरीके से कोर्स भी बनाया गया है।

इसके अलावा यहां विभिन्न प्रवेश परीक्षा (entrance exam) एवं सरकारी परीक्षा (government exam) जैसे – JEE Main, NEET, CAT, UPSC आदि की भी तैयारी अवश्य कराई जाती है।

EDX: EDX.ORG

ध्यान रहे कि दुनिया की जानी-मानी हावर्ड यूनिवर्सिटी और एमआईटी ने मिलकर ये वेबसाइट बनाई थी. कहा जाता है कि EdX एक ऑनलाइन लर्निंग की बहुत ही बढ़िया वेबसाइट है. इस वेबसाइट के जरिए विद्यार्थी 90% यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर डिग्री हासिल अवश्य कर सकते हैं.

Refdesk (refdesk.com)

आपको बता दें कि यह एक फ्री वेबसाइट होती है जो संसाधनों / तथ्यों (resources/ facts) की गुणवत्ता (quality) एवं विश्वसनीयता (credibility) को सुनिश्चित भी किया करता है।

Practical Uses of Math and Science (pumas.nasa.gov.in)

ध्यान रखने वाली बात यह है कि Pumas एक NASA द्वारा बनाया गया वेबसाइट है जहां आपको गणित एवं विज्ञान के दैनिक जीवन में इस्तेमाल के आधार पर बहुत सारे प्रोजेक्ट मिलते रहते हैं।

Aglasem (aglasem.com)

यहां आपको क्लास नोट्स , NCERT सॉल्यूशन, NCERT की किताब, पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र (previous year question paper), बोर्ड परीक्षा, प्रवेश परीक्षा एवं प्रतियोगिता परीक्षा की जानकारी अवश्य मिल जाती है।

इसके अलावा यह अपना एक स्कॉलरशिप एग्जाम ‘Aglasem Talent Search cum Scholarship Exam (ATSE)’ भी आयोजित ज़रूर किया करती है।

Internet Archive (archive.org)

जानकारी के लिए बता दें कि यह एक नॉन-प्रॉफिट लाइब्रेरी होती है जहां आपको लाखों मुफ्त किताब, वेबसाइट, सॉफ्टवेयर और भी बहुत कुछ मिल जाता है।

College Dunia (collegedunia.com)

बता दें कि छात्रों की एक परेशानी ये भी रहती हैं कि वो बढ़िया कॉलेज कैसे चुने इसलिए ये वेबसाइट उन छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी होगी जो एक बहुत ही बढ़िया कॉलेज ढूंढ रहे हैं।

दरअसल यहां लगभग सभी कॉलेज की विस्तार से जानकारी मिल जाती है जैसे- उसकी फीस कितनी है, कौन-कौन से कोर्स ऑफर किया करती है, एनआईआरएफ (nirf ) के द्वारा कौन – सी रैंकिंग उसको प्राप्त है, कट ऑफ (cut-off) भी कितना तक जाता है, औरों का क्या रिव्यू (review) होता है एवं किस संस्थान (naac, ugc, aicte, आदि) से मान्यता प्राप्त है।

यदि आप विदेश में पढ़ना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर विदेश के कॉलेज की भी विस्तार से जानकारी अवश्य दी गई है। जिसे आप भलीभांति देख सकते हैं.

इसके अलावा यहां आपको विभिन्न परीक्षाओं की भी विस्तार से जानकारी ज़रूर मिल जाएगी जैसे कि आवेदन प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न, प्रैक्टिस पेपर, रिजल्ट आदि।

Internshala (internshala.com)

आपको यह बता दूँ कि Internshala भारत की नंबर 1 अर्थात सबसे बड़ी इंटर्नशिप (internship) एवं ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म मानी गई है।

दरअसल यहां आप अपने सुविधा के अनुसार इंटर्नशिप के लिए अप्लाई भी अवश्य कर सकते हैं। जैसे, इंजीनियरिंग में, प्रबंधन (management) में, वर्क फ्रॉम होम (work from home), पार्ट टाइम जॉब, आदि।

इसके 8 मिलियन (यानी 80 लाख) से भी अधिक छात्र यूजर बन गये हैं। यहां आपको विभिन्न क्षेत्रों में कम से कम 40 हजार से भी अधिक इंटर्नशिप अवश्य मिल जाएंगे।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.