How are you doing in hindi |शिष्टाचार|पूरी जानकारी

WELLNESS FOREVER

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में How are you doing in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं How are you? का reply करने से सामने वाले को भी बहुत ही बढ़िया लगता है और वो आपसे सही से घुला मिला महसूस भी करता है।

How are you doing – 

बता दें कि How are you doing को हिंदी में कहते हैं “आप कैसे हो? तुम कैसे हो?” इसका इस्तेमाल हम अधिकतर Formal Situation अर्थात औपचारिक रूप में किया करते हैं पर Casual Situation में भी हम इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां formal से मेरा अर्थ है कि आप अपने Boss, Teacher, Manager, etc. के साथ इस sentence का इस्तेमाल कर सकते हैं। हलाकि आप चाहे तो मित्रों या family members के साथ भी इसका इस्तेमाल अवश्य कर सकते हैं पर वहां How are you? का इस्तेमाल करने से ऐसा लगता है मानो हम कोई formality निभा रहे हों।

जैसे – 

ENGLISH – How are you, sir?

HINDI – आप कैसे हो, सर ?

ENGLISH – How are you, boss?

HINDI – आप कैसे हो, बॉस?

पर इन्ही वाक्यों को यदि हम अपने मित्रों या परिवार के साथ इस्तेमाल करें तो ये थोड़ा अजीब – सा गलत है और ये लोग सोचते हैं कि ये बंदा पक्का Formality कर रहा है।

अब सवाल यह आता है कि “हाउ आर यू के रिप्लाई कैसे करते है?” वैसे तो हम सभी जानते ही हैं कि How are you? का रिप्लाई I am Fine ही होता है पर इसके अलावा भी How are you? के बहुत से Replies होते हैं जो आपको आने भी चाहिए।

जैसे – 

  • I am fine.
  • I am good.
  • I am great.
  • I am Fantastic.
  • I am Awesome.

प्रयत्न करें कि जब आपसे कोई “How are you? ” बोले तो उसका reply करते समय आप Counter Question अवश्य करें अर्थात इसका अर्थ होता है कि सामने वाले से अवश्य पूछे कि वो कैसा है। तो आपका “How are you?” का प्रश्न कुछ इस तरह से होना चाहिए।

  • I am fine, how are you?
  • I am good, what about you?
  • I am great, and you?
  • I am Fantastic, how about you?

ठीक इस तरह से How are you? का reply करने से सामने वाले को भी बहुत ही बढ़िया लगता है और वो आपसे सही से घुला मिला महसूस भी करता है।

आपने बहुत बार लोगो को और भी तरीको से किसी का हाल चाल पूछते हुए अवश्य देखा होगा जो थोड़े informal होते हैं। इन सभी वाक्यों का इस्तेमाल America, Australia, England जैसे Native English देशो में बहुत ही अधिक किया जाता है।

निष्कर्ष – 

तो दोस्तों देखा आपने How are you? का अर्थ होता है “आप कैसे हो?/ तुम कैसे हो?” एवं How are you? का इस्तेमाल Formal या Casual दोनों के लिए ही किया जाता है। हमने इस article (How are you meaning in Hindi) में देखा कि How are you means क्या होता है एवं इसका रिप्लाई कैसे किया जाता है।

इसके साथ – साथ हमने यह भी देखा कि How are you doing means क्या होता है एवं इसका reply कैसे किया जाता है। 

यदि आपको इस पोस्ट से Related कोई Doubt मालूम पड़ता है तो आप हमे comment अवश्य कर सकते हैं और अपने Doubt को clear भी कर सकते हैं। यदि आप हमसे Instagram पर जुड़ना चाहते हैं तो हमे Follow अवश्य करें।