Romantic bate kaise kare | रोमांटिक माहौल बनाने के 4 तरीके

WELLNESS FOREVER

रोमांटिक माहौल बनाने  के 4 तरीके एवं  Electronics रोमांटिक बातें क्या हैं।  How To Do Romantic Talks In Hindi.

Romantic Bate Kaise Kare In Hindi

रोमांस भरी या रोमांटिक बात करते हुए आपने लोग अवश्य देखे होंगे और आपके मन में भी यह बात आती होगी कि आप भी रोमांटिक या रोमांस भरी बातें करें पर टीवी में यह चीजें बहुत आसान लगती है पर असल लाइफ में यह तो करना थोड़ा मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं। कुछ लोगों के लिए रोमांटिक बातें करना बहुत आसान है और कुछ लोगों के लिए किसी फाइटिंग से कम नहीं है। रोमांटिक बातें आपको और आपके साथी को एक दूसरे से जोड़ती है। 

तो दोस्तों नीचे हमने कुछ बेहतर और अनोखे उपाय बता रखे है, जिनके बारे में आप सभी को पता होना चाहिए ताकि आप अपने साथी के साथ रोमांटिक बातें कर सको।

How To Do Romantic Talks

https://www.youtube.com/watch?v=_6v8p6-laLQ

अगर आप अपने साथी के साथ आमने सामने रोमांटिक बातें करने की सोच रहे है तो आपको रोमांटिक बातचीत करने से पहले कुछ सुजह्व और तरीकों के बारे में पता होना चाहिए, तभी आप उचित तरीके से रोमांटिक माहौल बना सकते हो।

1. खुल कर बात करें –

अगर आप रोमांटिक बातें करना चाहते है तो आपको अपने और अपने साथी के अलावा और किसी की बात नही करनी चाहिए। जब आप एक दूसरे से बात कर रहे हो तो विषय ऐसा चुने जिसमे सिर्फ “हाँ” या “ना” ना हो बल्कि आपका साथी आपसे खुल कर उस विषय के बारे में बात कर सके।

आप दोनो के बीच में जो विषय हो वो सकारात्मक वाला हो मतलब कि आप दोनो एक दूसरे से खुल कर बात कर सको जैसे कि- Future Planning के बारे, काम, पैसा, कोई और समस्या जिसकी वजह से आप दोनो के बीच में दूरियाँ बन रही हो। जब आपको लगे कि माहौल थोड़ा रोमांटिक से गंभीरता की ओर हो रहा है तो ऐसे में आप कोई और यादगार या Funny Story के बारे में बात कर सकते हो।

2. पूरा ध्यान दे

जब आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक बातचीत कर रहे हो तो ऐसे में आपका पूरा फोकस का होना भी आवश्यक है। आपको पता होना चाहिए कि आपके साथी की Body Language और उसके शब्द (बोल) आपको क्या बताने की कोशिश कर रहे है।

जब आप अपने साथी के साथ बातें कर रहे हो तो आपका पूरा फोकस आपके पार्टनर पर होना चाहिए। बहुत सारे लोगो की आदत होती है कि वो बातें करते समय इधर-उधर देखते है, अगर आपकी भी आदत एसी है तो रोमांटिक बातें करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

3. Eye Contact रखे –

आपस में रोमांटिक बातें करने के लिए Eye contact सबसे मजबूत तरीका होता है। Eye contact करने से आपका पूरा फोकस आपके पार्टनर पर रहता है और आपको अपने पार्टनर के हर आदत के बारे में पता चल जाता है कि वो क्या चाहता है। ऐसे में आपका पार्टनर आत्मविश्वास महसूस करता है और वो खुल कर बात करता है।

4. टचि पन ज़रूर रखे –

लोगो के बीच में रोमांस क्रिएट करने के लिए टच का होना बहुत जरूरी है। ध्यान रखे कि रोमांस के समय पर आप दोनो के मंज़ूरी पर ही शारीरिक स्पर्श होना चाहिए। बातों के बीच-बीच में आप अपने पार्टनर का हाथ पकड़ ले या उसके कंधे पर अपना हाथ रख कर बात करें। ऐसा करने से आप दोनो अपने आप को फ्री फील  करते हो और खुल कर बात करने की कोशिश करते हो। तो अब आप समझ ही गये होंगे की टची का होना क्यों जरूरी है।

Electronics रोमांटिक बातें क्या हैं

Electronic तरीके को आज के समय में सबसे सफल माना गया है क्योंकि अगर आप आमने सामने बात नही कर सकते तो आप फोन पर, Chat करके या वीडियो कॉल करके बात कर सकते हो। आप जहां मर्ज़ी क्यों न हो आसानी से बात कर सकते हो। नीचे हमने कुछ उपाय बता रखे है इन्हे भी आप अवश्य पढ़ें। हमे आप से उम्मीद है कि आपको ये तरीका बहुत पसंद आएगा।

1. फोन पर लंबी बात करें –

आप फोन पर भी रोमांटिक बातें कर सकते हो, आज कल के लवर मिलना कम और फोन पर बात करना अधिक पसंद करते हैं। SIM कंपनी ने अपने कॉल रेट में इतने Scheme निकाले हैं कि एक दूसरे से लंबी बात कर पाना बहुत ही सरल हो गया है।

आप बात लंबी करने के लिए अपने यादगार लम्हों के बारे में बात कर सकते हो या अपने Future Plan के बारे में बात कर सकते हो। अगर आप भी उन लोगो में से हैं जो अधिक देर तक फोन पर बात करते हैं तो आपको प्रतिदिन समय निर्धारित करना चाहिए। प्रतिदिन फोन पर बात करने से आप अपने रिश्ते को और तन्दुरस्त कर सकते हो।

2. वीडियो चैटिंग करें –

वीडियो चैटिंग विज्ञान की सबसे अच्छी खोज है, आप दुनिया के किसी भी कोने में क्यों ना हो आप आसानी से किसी से भी वीडियो चैटिंग कर सकते हो। वीडियो चैटिंग में आप जिससे बात करना चाहते हैं वो आपके मोबाइल पर Live दिखेगा। ऐसे में आपको ये लगेगा कि वो आपके सामने ही खड़ा है। तो ये वाला तरीका भी अच्छा है।

3. Text SMS करें –

Text SMS को हम चुप-चाप बात करना भी कह सकते हैं। इसमे आपको एक दूसरे से बात करने की जरूरत नही होती है बस आपको मोबाइल में टाइप करना होता है। मोबाईल में आजकल के अधिकतर प्रेमी Text SMS करना ही पसंद करते हैं।

4. Picture शेयर करें –

आजकल फोटो भेजने के ट्रेंड भी चल रहा है तो आप फोटो भेज कर भी रोमांटिक माहौल बना सकते हो। जब आपको लगे कि आज आप बहुत अच्छे लग रहे हैं तो तुरंत फोटो खीच कर अपने पार्टनर को भेज दें एवं कहे कि, “कैसी/कैसा लग रहा/रही हूं”। नही तो आप फनी फेस बना कर अपने पार्टनर को Picture सेंड करसकते हो। ध्यान रखे कि अपने पार्टनर को दूसरी टाइप की फोटो ना भेजी, जब आपको अपने पार्टनर पर पूरा भरोसा है तो आप इस बारे में सोच सकते हो।

5. म्यूजिक के साथ रोमांस करें –

म्यूजिक के साथ रोमांस का मतलब है कि जब आप एक दूसरे के साथ-साथ हो तो आप बैकग्राउंड में हल्की आवाज़ में रोमांटिक गाना लगा सकते हो, ऐसे करने से माहौल रोमांटिक हो जाता है। अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये आपको करने के बाद ही पता चलेगा। अतः आपसे उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी पसंद आई होगी।