Face Reading Techniques In Hindi | Hands | Lips | Eyes

WELLNESS FOREVER

Human Face Reading एक ऐसी कला है जो आपको किसी  भी व्यक्ति का व्यक्तितिव जानने में मदद करता है. किसी का चेहरा देखकर उस व्यक्ति के बारे में बता देना फेस रीडिंग (Human Face Reading) होता है.

Human Face Reading (फेस रीडिंग इन हिंदी फेस रीडिंग टिप्स इन हिंदी)

किसी का चेहरा देखकर उस व्यक्ति के बारे में बता देना फेस रीडिंग (Human Face Reading) होता है. यह एक प्रकार की विशेष कला है जिसमें व्यक्ति का चेहरा देखकर उसकी उम्र, उसका व्यवहार, उसके माता-पिता के बारे में, उसका स्वाभाव, उसका आचरण और उसके भविष्य में बारे में बिल्कुल सटीक जानकारी देना फेस रीडिंग कहलाता है 

 व्यक्ति का मुख (चेहरा) व्यक्ति का दर्पण होता है चेहरा देख कर व्यक्ति के बारे में बताने वाले ज्ञान को समुद्र शास्त्र कहते हैं . इसका अध्ययन करने पर व्यक्ति चेहरा पड़ने में कुशल हो जाता है, और वह व्यक्ति का चेहरा देख कर उस व्यक्ति से कुछ पूछे बिना उसके बारे में बिलकुल सटीक जानकारी दे देता है . 

आज के इस धोखाधड़ी व अविश्वास वाले माहौल में फेस रीडिंग की उपयोगिता बहुत बढ़ गयी है. फेस रीडिंग टिप्स इन हिंदी लैंग्वेज और फेस रीडिंग हिंदी टिप्स जानकार आप आज के माहौल में अच्छे आदमी को आसानी से ढूँढ सकते हैं, और निश्चिंत हो सकते हैं. तो आप भी फेस रीडिंग इन हिंदी लैंग्वेज और फेस रीडिंग हिंदी टिप्स जानकर खुद को धोखों से बचा सकते हैं और तनाव रहित जीवन जी सकते हैं .

How To Learn Face Reading In Hindi- Learn Face Reading In Hindi 

चेहरा व्यक्ति का आईना होता है. व्यक्ति के हाव भाव चेहरा देख कर लगाया जा सकता है. आज भी चेहरा देखकर व्यक्ति की ख़ुशी प्रसन्नता और दुःख का अंदाज लगा लेते हैं .  व्यक्ति का चेहरा पढ़ने की शुरुआत उसके माथे को देखकर होती है .फिर समुद्र शास्त्र के अनुसार उसके चेहरे का विश्लेषण कर उसके व्यक्तित्व का आंकलन कर उसके व्यवसाय के  बारे में अनुमान लगाया जाता है जो ज्यादातर के बारे में सटीक होता है.  

फेस रीडिंग को कैसे सीखा जाए

चेहरे के अंगों के बारे में पढ़कर सीख सकते हैं फेस रीडिंग

फेस रीडिंग सीखने के लिए चेहरे का सटीक आंकलन अत्यंत आवश्यक है. सटीक आंकलन के लिए सम्पूर्ण चेहरे को पढ़ना अत्यंत आवश्यक है इसमें माथे के प्रकार और उसका आंकलन की सहायता से फेस रीडिंग कर सकते हैं. फेस रीडिंग के लिए आँखों के प्रकार के बारे में जानना नितांत आवश्यक है क्योंकि आँखें वो सब बयान कर देती हैं जो व्यक्ति के दिल में होता है. आँखों में प्यार, वासना, ख़ुशी, धोखा, दुःख सब दिख जाता है इसलिए लोग आँखों को  पढ़ लेते हैं. विशेष तौर पर स्त्रियों को आँखों को पढना अच्छे से आता है .

फेस रीडिंग के लिए भौहों के प्रकार को जानना आवश्यक है.,फेस रीडिंग में गालों का भी उतना महत्व है जितना भौह का है. गालों और उनमें  गड्ढों के अर्थ और प्रकार व्यक्ति के आचरण को बता देते हैं फेस रीडिंग में नाक के प्रकार, कान,  होंठ और गर्दन भी हैं.जो लोगों के बारे में जानने में सहायता करते हैं. अगर आपको चेहरे को पढना आता है, तो आप व्यक्ति का  सही आंकलन कर सकते हैं तो आपको   मनुष्य  के बारे में किसी से पूछने की आवश्यकता नही है फेस रीडिंग आपको बिल्कुल सटीक जानकारी देता है. चेहरा ही आपको सही जानकारी दे देता है .       

Face Reading Eyes In Hindi (आँखों के माध्यम से फेस रीडिंग)  

आँखें व्यक्तित्व का दर्पण होती है आँखें व्यक्ति के अन्दर पल रहे और चल रहे भाव को बता देती हैं कि यह व्यक्ति किस नेचर का है तो आँखों के आकार और प्रकार में व्यक्ति का व्यक्तित्व छुपा होता है आइये जानते हैं आँखों के आकार के माध्यम से व्यक्तित्व .जिन लोगों की आँखें कमल या अनार के पुष्प जैसी होती है वो लोग अमीर होते हैं ऐसे लोगों पर लक्ष्मी जी की विशेष कृपा होती है . जिन लोगों की आँखें शहद के रंग की तरह पीली होती हैं वो व्यक्ति धनवान होते हैं .लक्ष्मी जी की कृपा ऐसे लोगों पर हमेशा बनी रहती है .हंस और बिल्ली जैसी आँखों वाले लोग विश्वासपात्र नही होते हैं इन पर विश्वास नही किया जा सकता है .जिन लोगों की आँखों की पुतलियाँ लम्बी और काली होती हैं उन्हें जीवन में हर सुख सुविधा मिलती है .ऐसी स्त्रियाँ अक्सर परिवार के लिए भाग्यशाली होती हैं .जिन स्त्रियों की आँखें हिरन के समान होती है ऐसी स्त्रियाँ लॉयल होती हैं यह रिश्तों और जिम्मेदारियों को निभाना जानती हैं .जिन स्त्रियों की आँखों का लाल रंग होता है ऐसी स्त्रियाँ ज्यादातर धोखा देती हैं .

Lips Reading Hindi

व्यक्तित्व और आदतों को बताते हैं होंठ

होठों को देखकर भी व्यक्ति के बारे  में समझा जा सकता है . होठों को देख कर क्या क्या समझा  जा सकता है यह जानना बेहद आवश्यक है . होंठ चेहरे में प्रमुख स्थान रखते हैं यह चहरे की सुन्दरता को तो बढाते ही हैं इसके साथ होंठों की भी एक भाषा होती है जो व्यक्ति की मानसिकता और आदतों के बारे में बताती है बस व्यक्ति को होंठों की भाषा समझ में आनी चाहिए . होठों को देख कर व्यक्ति के विषय में क्या- क्या समझ में आता है यह जानना भी जरुरी होता है .

फेस रीडिंग में चहरे के सभी अंग महतवपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इन सब की भूमिका इंसान के स्वभाव, व्यवहार, करिएर और कुशलता की जानकारी देना है . व्यक्ति के बारे में बिल्कुल सटीक जानकारी हो इसलिए सब अंगों के प्रकार का विश्लेषण कर उनमें जो कॉमन फैक्ट आते हैं वह फैक्ट्स ही व्यक्ति के बारे में जानकारी देतें हैं  मित्रों, तो आइये जानते हैं होंठों के प्रकार और भाषा से फेस रीडिंग कैसे की जाती है .

  • मोटे होंठ वाले लोग क्रोधी, भावनाप्रधान और गुस्सेल होते हैं .
  • जिन लोगों के होंठ बड़े होते हैं वो खूब भोजन करने वाले, जल्दी क्रोध करने वाले होते हैं. 
  • अगर व्यक्ति के होंठ पर तिल है तो ऐसे लोग अक्सर  दूसरे व्यक्तियों को जल्दी से प्रभावित करने में माहिर होते हैं 
  • दिखावा करने वाले लोगों के होंठ छोटे, पतले और बेरंग होते हैं .
  • अगर व्यक्ति के होंठ गुलाबी होते हैं  तो वह व्यवहार कुशल के साथ साथ उदार और बुद्धिमान होता है.

Hands Reading Hindi (फेस रीडिंग में हाथों का रोल)

हाथ बतातें हैं व्यक्ति का स्वभाव और व्यवहार

  • जिन लोगों के हाथ बड़े और चौड़े होते हैं ऐसे व्यक्ति हर काम को अच्छे से जांच परख सकते हैं .ऐसे लोग बहुत स्किल्ड और परफेक्शनिस्ट होते हैं.
  • जिन लोगों के छोटे हाथ होते हैं वो हर काम को जल्दी जल्दी करते हैं .उनकी दिलचस्पी काम को जल्दी से खत्म करने में होती है.
  •  जिनके हाथ पतले, कठोर और सूखे हो ऐसे व्यक्ति जीवन में रिस्क लेना बिल्कुल पसंद नही करते हैं यह एक पैटर्न पर चलने वाले होते हैं चिंता करना इनका स्वभाव होता है .
  •  लचीले , मजबूत और संतुलित हाथ वाले लोग स्फूर्तिवान और समझदार होते हैं और सकारात्मक सोच रखते हैं . 
  •  यदि किसी व्यक्ति के हाथ वर्गाकार, मोटे, भरे और कोमल हों तो ऐसे व्यक्ति आराम  करना पसंद करते हैं  ऐसे लोगों को मेहनत करने से डर लगता है .
  • जिन लोगों के हाथ कोमल, ,पिलपिले और पीले हों ऐसे मनुष्य जल्दी रोगी होते हैं. साथ ही जीवन के प्रति निराशावादी व अविश्वासी होते हैं.
  • जिनके हाथ अत्यधिक गद्देदा, , रेखाएँ गहरी काली न हो, बीच का गड्‍ढा हो ऐसे व्यक्ति अपनी गलतियों से असफल रहते हैं और उन्हें फ्रस्ट्रेशन घेर लेता है .
  • जिनकी उँगलियाँ लंबी और  सुंदर हो ऐसे लोग कल्पना में खोये रहने वाले होते हैं . 
  • हाथ का आकार नुकीला हो तो ऐसे लोग सादगी, अति विश्वास और असावधानी के चलते धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं.
  • व्यक्ति का हाथ चपटा, चमचाकार तथा कठोर हो तो ऐसे लोग आत्मनिर्भर, मेहनती, लगनशील और खोजी होते हैं इनके मूल स्वभाव में जिद व्  चिड़चिड़ाहट होती है.
  • जिन लोगों की उँगलियाँ और हथेली की लंबाई  समान होती हैं ऐसे व्यक्ति समय के साथ चलते हैं और ऐसे लोगों को  बेहद अनुशासन पसंद होता है ऐसे लोग व्यावहारिक होते हैं और लोगों का अच्छा मार्गदर्शन करते हैं।

Face Reading Techniques In Hindi

बॉडी लैंग्वेज बॉडी पोश्चर का बैलेंस्ड डिस्प्ले है व्यक्ति का  कॉन्फिडेंस और स्किल को दर्शाता है अगर किसी का  बॉडी पोश्चर बैलेंस्ड है तो उसको बोलने की जरुरत ही नही होती है उसकी बॉडी लैंग्वेज ही उसका सारा काम कर देती है और वह लोगों को बॉडी लैंग्वेज के माध्यम से आगे बढ़ने के लिए इंस्पायर करता है बॉडी लैंग्वेज लोगों को प्रभावित करती है .

आपकी आँखें, आपकी आँखों की डायरेक्शन, आपका चेहरा, आँखों की स्थिति, आपकी चाल, हाथों की चाल हेयर स्टाइल, हेड की डायरेक्शन, आई कांटेक्ट, फेसिअल एक्सप्रेशंस, शोल्डर की डायरेक्शन, हाथ के मोमेंटम, कपड़ों का कलर कॉम्बिनेशन, कपड़ों का स्टाइल, शूज कॉम्बिनेशन और पैरों के मोमेंटम बॉडी लैंग्वेज में बहुत हेल्पफुल होते हैं .   

आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं