I Know Hindi |प्रकार |पूरी जानकारी

WELLNESS FOREVER

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में I Know Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं उत्तर की शुरुआत में, अंत में, या मध्य मे कहीं भी “I Know ” इस ही वाक्य को दोहराने से उत्तर देने में बहुत ही सरलता होगी।

I Know Meaning in Hindi

बता दें कि I Know का हिंदी अर्थ होता है – I Know का हिंदी अर्थ होता है मुझे मालूम है या मुझे जानकारी है 

दरअसल “I Know ” एक इंग्लिश भाषा का वाक्य है, जो केवल 2 शब्दों से मिल कर बना है और तब इसका प्रयोग भी किया जाता है, जब हमें किसी को कहना हो, कि ” मुझे पता है या मैं जानता हूँ “।

अगर हम उदाहरण के तौर पर समझे तो आपने अपने आस-पास कई बार लोगो को ” I Know ” या फिर ” Yes I Know जैसे वाक्य का प्रयोग करते हुए सुना होगा या फिर ऐसा भी कई बार होता होगा, कि जब कोई आपको किसी वस्तु के बारे में बताता होगा एवं आप को पहले से ही उस वस्तु के बारे में अवश्य मालूम होगा, तो आप कहते होंगे, कि “मुझे पता है ” बस इस ही बात को अंग्रेज़ी भाषा में “I Know” कहते हैं।

दरअसल सबसे पहले आप यह जान लीजिए कि आई नो – I Know – अंग्रेजी भाषा के शब्द हैं तथा इन शब्दों का इस्तेमाल तब किया जाता है जब आपके पास कोई मनुष्य ऐसी जानकारी लेकर आए जिसे आप पहले से जानते हैं या फिर जिसके बारे में आपको पहले से ही मालूम है । ऐसे में उस मनुष्य के उस जानकारी को आपसे साझा करने के पश्चात् आप अंग्रेजी भाषा के इन शब्दों का इस्तेमाल अवश्य करते हैं – आई नो – I Know ।

जब कोई आप से कहे “I Know ” तो आप उसको उत्तर में क्या-क्या कह सकते हैं ?

उत्तर की शुरुआत में, अंत में, या मध्य मे कहीं भी “I Know ” इस ही वाक्य को दोहराने से उत्तर देने में बहुत ही सरलता होगी।

जैसे:-

ENGLISH – I Know Mohan, You already Know this

HINDI – मोहन, मुझे पता है, कि तुम पहले से ही इस बारे में जानते हो।

ENGLISH – I Know Mr. Yadav, You Know Everything.

HINDI – मुझे पता है, मिस्टर यादव कि आप सब कुछ जानते हैं।

ENGLISH – I know that you know, But How do you know about this ?

HINDI – मैं जानता हूँ, कि तुम्हें पता है, लेकिन तुम्हें इस बारे में पता कैसे चला ?

ENGLISH – I know that you know my house, but the question is how do you know my house ?

HINDI – मुझे पता है, कि तुम मेरा घर जानते हो, परन्तु प्रश्न यह है, कि तुम्हें मेरा घर कैसे पता चला ?

ENGLISH – I know what you mean.

HINDI –  मैं जानता हूँ आपका क्या आशय है ।

ENGLISH – I know what is right and wrong.

HINDI –  मैं जानता हूँ क्या उचित है तथा क्या अनुचित है ।

ENGLISH – I Know I don’t like this.

HINDI –  मुझे मालूम है कि मैं इसे नहीं चाहता ।

ENGLISH – Yes, Yes, I know that.

HINDI –  हाँ हाँ – मैं जानता हूँ यह ।

ENGLISH – I know who you are in reality.

HINDI –  मैं जानता हूँ कि आप वास्तविकता में कौन हैं ।

ENGLISH – I know that you know.

HINDI –  मुझे मालूम है कि आपको पता है !

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि आपको हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से जुड़ें रहें. धन्यवाद.