जल्दी गोरा होने का तरीका हिंदी में |घरेलू उपाय | कारगर नुस्खे

WELLNESS FOREVER

Gora Hona-

लोग गोरा इसलिए होना चाहते हैं कि उनके जीवन में कोई अड़चने नही आये जैसे शादी व अच्छा दिखना आदि. गोरे लोगों को समाज में अधिक से अधिक महत्त्व दिया जाता है.

ऐसा कहा जाता है कि गोरी रंगत को ही सुंदरता का पैमाना समझा जाता है इसलिए माता-पिता को अन्दर एक खुशी महसूस होती है जब उनका बच्चा गोरे रंग के साथ पैदा या जन्म लेता है. ऐसा भी कहा गया है कि विवाह के मामले में भी, व्यक्ति की रंगत अक्सर एक महत्वपूर्ण निर्धारक बन जाती है कि उन्हें अच्छा व गोरेपन का जीवनसाथी ही मिले.

Also Read:-

6 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE

Gora Hone Ke Upay Hindi-

  • कहा जाता है कि नीबूं एक प्राकृतिक ब्लीच है, जो आप इसे पैक में नीबू का प्रयोग कर सकते हैं, यहां इसे सीधे चेहरे पर भी लगा सकते हैं.
  • माना जाता है कि केला एवं पपीता को चेहरे पर प्रतिदिन लगाने से चेहरा बहुत ही गोरा होता है.
  • आपको बता दें कि गोरे रंग को धूप काला कर देता है इसलिए धूप में कम से कम निकला करें और अगर निकले भीं तो चेहरे पर संसक्रीम लगाकर ही बाहर को जाया करें.
  • ऐसा कहा जाता है कि दही में बहुत ही प्रोबायोटिक तत्‍व पाए जाते हैं जो त्‍वचा को साफ कर के उसे अंदर से गोरा करते हैं
  • मानना है कि मुल्तानी मिट्टी में हल्दी , गुलाब जल एवं नीबू डाल कर पेस्ट बनाए और अपने चहरे पर लगाए और ठण्डे पानी से धो लें फिर देखिये आपका चेहरा एकदम खिल उठेगा.
  • ऐसा कहा जाता है कि आलू को पीस कर थोड़ा सा उसमे गुलाब जल मिला कर उसका पेस्ट बना कर अपने चेहरे पर लगाए. जिससे आपका चेहरा बहुत ही सुंदर दिखेगा.

Also Read:-

पतले होने के घरेलू एवं बेहद आसान तरीके| हिंदी उपाय

Gora Hone Ka Tarika For Man In Hindi-

बेसन और दही का प्रयोग :

कहा जाता है कि आटा एवं दही को मिलाकर लगाने से चेहरे की चमक व सुन्दरता तुरंत ही बढ़ जाती है और चेहरा साफ – सुथरा हो जाता है.

नींबू के साथ शहद को मिलाना :

ऐसा माना जाता है कि यह संवेदनशील त्वचा के लिए बहुत ही अच्छा व लाभकारी होता है. इसे लगाने के कुछ हफ़्तों पश्चात ही त्वचा में काफी निखार आने लगता है.

बादाम, चंदन, नीम के पत्ते एवं हल्दी का उपयोग :

कहते हैं कि दूध के साथ इन सबका लेप बनाकर लगायें और कम से कम 15 मिनट के लिए छोड़ दें, और फिर गुनगुने पानी से चेहरे को अवश्य धो लें, जिससे आपकी त्वचा एकदम दमकने लगेगी.

Also Read:-

Benefits Of Multani Mitti In Hindi (मुल्तानी मिट्टी के फायदे)

जैतून का तेल एवं आर्गन तेल का प्रयोग:

माना जाता है कि इस तेल से मालिश करने पर त्वचा की चमक व मजबूती बढ़ती है. तथा चेहरा भी गोरा होता है और स्‍किन में हेल्‍दी ग्‍लो व सुन्दरता आती है.

खीरे के रस को लगाना :

माना गया है कि स्‍किन का टोन हल्‍का करने के लिये खीरे का रस बहुत ही काम आ सकता है. अगर आप अपने चेहरे पर खीरा घिस कर कम से कम 20 मिनट तक अवश्य लगाए रखें. जिससे आपका चेहरा एकदम मस्त व बढ़िया दिखने लगेगा.

Also Read:-

Desi Aayurvedic Gharelu Nuskhe in Hindi घरेलू आयुर्वेदिक नुस्खे हिंदी

 Colgate Se Gora Hone Ka Tarika-

ऐसा कहा जाता है कि कोलगेट टूथपेस्ट में एक ऐसी हीलिंग पावर होती है, जो मुहासों को बहुत ही जल्दी सुखा व नष्ट कर देती है. अगर आप अपने सांवले रंग से बचना चाहते हैं तो कोलगेट टूथपेस्ट पर थोड़ा सा नींबू का रस मिला लीजिये और त्वचा के रंग को निखारने के लिये इसे अपने चेहरे पर लगाएं कम से कम इसे बीस मिनट तक लगाये रखें और बीस मिनट बाद सूख जाने पर अपने चेहरे को धो लें. जिससे आपका चेहरा काफी सुंदर व आकर्षक दिखने लगेगा.

Jaldi Gora Hone Ka Tarika-

भाप द्वारा चेहरे को गोरा करना :

ऐसा कहा जाता है एक केतली में पानी डाल के गरम करे और जब भाप निकलने लगे तो चेहरे पर केतली को फेरे और त्वचा पर भाप लगायें साथ में रुई का टुकड़ा रखे और चेहरे पर रुई को लगाते रहिये. भाप लगने से मरे हुए कोशिका ढीले हो जायेंगे और रुई के अन्दर चिपक कर निकल जायेंगे जिससे आपका चेहरा एकदम खिल उठेगा.

Also Read:-

Gora Hone Ke Gharelu Nuskhe (गोरा होने के घरेलू नुस्खे)

खाने का सोडा लें –  

ऐसा कहा जाता है कि इस में पानी मिला के पेस्ट बनाये और दो तीन बूँद हाइड्रोजन पेरोक्साइड या सिरका मिला कर त्वचा को अच्छी तरह से लगायें फिर देखें कि आपकी त्वचा एक दम साफ़ होने लगेगी.