What is Jaundice पीलिया घरेलू इलाज Black and White jaundice लक्षण उपाय Food Precautions

Jaundice | घरेलू इलाज | Black and White jaundice | लक्षण

WELLNESS FOREVER

What is jaundice and   gharelu ilaaj, precautions, lakshan and upay. Black and white jaundice ke lakshan. Children mein piliya ke lakshan and upay. Piliya ka Patanjali ilaj आइए दोस्तों आज अब हम पीलिया के इलाज के बारे में बहुत कुछ चर्चा करेंगे जो आपके लिए भरपूर लाभकारी होगी।

Table of Contents Hide Table

पीलिया Jaundice

दोस्तों इस पोस्ट में हम पीलिया के घरेलू इलाज के बारेमें चर्चा करेंगे अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगे तो हमें इसी पोस्ट पर अपने सवाल जरूर लिखे। जिससे हम आप तक इसका उत्तर पहुंचा पाएं।

What is Jaundice in Hindi- piliya kya hota hai- jaundice ka ilaj gharelu पीलिया

शरीर में बिलीरुबिन का स्तर बढ़ जाने के कारण त्वचा, नाखून एवं आंखों का सफेद भाग पीला नजर आने लगता है। इस परेशानी को ही पीलिया (Jaundice) कहते हैं। खून में बिलीरुबिन के बढ़ जाने से पीलिया से पीड़ित रोगी का समय पर इलाज ना हो तो मरीज को बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है। यह एक सामान्य सा दिखने वाला बहुत ही गंभीर रोग माना गया है।

Also Read-शनिवार को भूलकर भी न करें ये काम

What is Black Jaundice in Hindi- काला पीलिया क्या होता है

क्रोनिक हेपेटाइटिस बी जब हो जाता है जब लिवर में कार्बन रहता है, इससे काला पीलिया होता है।काला पीलिया सेलिवर डैमेज होने पर कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां भी हो सकती हैं।काला पीलिया में मरीज का रंग भी काला पड़ने लगता है। इसलिए आम भाषा में लोग इसे काला पीलिया कहते हैं।लेकिन यह वैज्ञानिक नाम नहीं है। डॉक्टर पीलिया होने पर हेपेटाइटिस ए, बी और सी की जांच करते हैं।

Also Read-Health Benefits of Sugarcane, Tips and Risks

काला पीलिया हो जाने पर क्या करें – Kala Piliya Ho Jaane Per Kya Karen

काला पीलिया हो जाने पर डाक्टरों से संपर्क करना इतना जरूरी नही है।इसका इलाज अपने घर पर ही कर सकते हैं।

काले पीलिया का इलाज

छुआरे, बदाम एवं छोटी इलायची का मिश्रण

दो छुहारे, बादाम की 10 गिरी एवं छोटी इलायची के कुछ दाने लें तथा रात को इन सबको मिलाकर मिट्टी के किसी बर्तन में भिगो कर रख दें और सुबह पानी में से इस मिश्रण को निकाल कर मिश्री एवं थोड़ा ताजा मक्खन मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें। कुछ दिन लगातार इस मिश्रण का सेवन करने पर आपका पीलिया पूरी तरह ठीक हो सकता है।

Also Read-Health Benefits of Radish, Tips and Risks

काले पीलिया के इलाज में उपयोगी है कच्ची इमली, काला नमक एवं काली मिर्च का इस्तेमाल

थोड़ी कच्ची ईमली रात को पानी में रखे तथा सुबह भीगी हुई ईमली को उसी पानी में पीस लें एवं पानी को छान लें। इस पानी में काला नमक एवं थोड़ी काली मिर्च अवश्य मिलाकर पिएं।इस उपाय से एक से दो हफ्ते में पीलिया आपका पूरी तरह ठीक होने लगेगा।

काले पीलिया के इलाज में नीम के पत्तों का रस

नीम के पत्तों का एक चम्मच रस दिन में दो बार रोगी को पिलाने से लिवर की कमजोरी बिल्कुल नष्ट होती है। इस देसी नुस्खे से काले पीलिया में भी बहुत बढ़िया सुधार आता है।

Also Read-Health Benefits of Curd, Tips and Risks

काले पीलिया के इलाज में असरदार है फूली हुई फिटकरी एवं दही

ध्यान रहे कि फूली हुई फिटकरी 10 ग्राम एवं दही 250 ग्राम मिलाकर रोज दिन में दो बार खाए।छाछ एवं दही का सेवन भी अधिक से अधिक करें।

Also Read-Health Benefits of Pigeon Pea, Tips and Risks

सफेद पीलिया क्या होता है

पीलिया एक ऐसी स्थिति है जिसमें त्वचा, आंखों का सफेद भाग या श्लेष्मा झिल्ली पीले-नारंगी पित्त वर्णक बिलीरुबिन के उच्चस्तर के कारण पीली हो जाती है। पीलिया के कई कारण होते हैं, जैसे हेपेटाइटिस, पित्तपथरी और ट्यूमर। वयस्कों में, पीलिया का आमतौर पर इलाज करने की आवश्यकता नहीं होती है।

सफेद पीलिया के लक्षण क्या होते हैं ?

पीलिया रक्त में बिलीरुबिन, एक अपशिष्ट पदार्थ के निर्माण के कारण होता है।एक सूजन वाले यकृत या बाधित पित्त नली से पीलिया हो सकता है, साथ ही अन्य अंतर्निहित स्थितियां भी हो सकती हैं।लक्षणों में शामिल हैं त्वचा पर पीलापन और आंखों का सफेद होना, गहरे रंग का पेशाब और खुजली होना।

बच्चों में पीलिया के लक्षण

पीलिया के सबसे स्पष्ट लक्षण त्वचा का पीलापन और आंखों का सफेद होना है।पीलिया भी शारीरिक तरल पदार्थों में रंग परिवर्तन का कारण बन सकता है, जैसे कि पीला मल और गहरे रंग का मूत्र।

पीलिया के उपाय

पीलिया का उचित उपचार अंतर्निहित स्थिति पर निर्भर करता है बिलीरुबिन के बढ़े हुए स्तर के परिणाम स्वरूप नवजात शिशुओं में पीलिया का इलाज फोटोथेरेपी से किया जा सकता है।इस उपचार के साथ, आपका बच्चा बिलीरुबिन के स्तर को कम करने में मदद करने के लिए एक विशेष नीली रोशनी के संपर्क में आता है। यदि समस्या त्वरित लाल रक्त कोशिका विनाश से संबंधित है, तो आपका डॉक्टर रक्त आधान, कुछ दवाएं, या प्लास्म फेरेसिस की सिफारिश कर सकता है, एक प्रक्रिया जो प्लाज्मा को रक्त कोशिका से अलग करती है।

साधारण पीलिया के लक्षण

  • त्वचा, नाखून एवं आंख का सफेद हिस्सा बहुत ही तेजी से पीला पड़ना 
  • फ्लू जैसे लक्षण मालूम होना 
  • लिवर की बीमारियों का अधिक से अधिक होना 
  • वजन का कम होना 
  • गाढ़ा या पीला पेशाब आना 
  • हमेशा थकान का महसूस होना 
  • भूख बिल्कुल भी नहीं लगना
  • पेट में कभी-कभी दर्द का होना
  • बुखार का हमेशा बना रहना

Piliya ka Ilaj Patanjali- पीलिया का इलाज पतंजलि

पतंजली ने पीलिया के लिए सबसे आसान दवाई खाली पेट अरंडीका पत्तों का रस 25 एम एल पिएं।इससे 3 दिन में पीलिया बिल्कुल पूरी तरह ठीक हो जाता है।सोनाक की छाल, भूमि आंवला, पूर्नवा तीनों मे जो मिल जाए उससे रस निकालकर अवश्य पीलें। इससे 3 दिन में पीलिया बिल्कुल नष्ट हो जाएगी।

Precautions in Jaundice in Hindi – पीलिया के दौरान किन बातों का ध्यान रखें

पीलिया के रोगियों को निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए 

  •  रोगी के संपर्क में आने के पश्चात साबुन से हाथ अवश्य धोयें। खून, मूत्र एवं लार के संपर्क में आने के पश्चात सावधानी और बढ़ा दें।
  • ध्यान रहे कि संक्रमित व्यक्ति दूसरे के लिए भोजन बिल्कुल भी न बनाये तथा परोसे भी नहीं। और उसके जूठन को भी कहीं दूर फेंक दें।
  • रोगी के भोजन में प्रयुक्त बर्तनों को गर्म एवं साबुन वाले पानी से अवश्य धोयें।
  • पीड़ित व्यक्ति के पकड़े, बिछावन एवं तौलिये को बिल्कुल अलग से साफ करें।

Jaundice food in Hindi-  जौंडिस जॉन्डिस में किस प्रकार के खाना का सेवन करें

आंवला का सेवन

आंवले में मौजूद विटामिन-सी आपको पीलिया में बहुत लाभकारी होता है। इसके सेवन के लिए आप दो चम्मच आंवले के रस को गन्ने के रस में मिलाकर उसका सेवन कर सकते हैं। या फिर एक चम्मच आंवले के चूर्ण को छाछ के साथ लेते हैं तो ऐसा करने से आपको लिवर की कोशिकाओं की सफाई करने में बहुत सहायता मिलती है। जिससे आपको पीलिया में बहुत अच्छी तरह से आराम मिलता है।

मूली का रस का सेवन करना

 मूली का रस पीने से भी पीलिया की समस्या को नष्ट करने में बहुत सहायता मिलती है। इसके सेवन से रक्त एवं लिवर से बिलीरुबिन की मात्रा को बाहर निकालने में बहुत सहायता मिलती है।

धनिये के बीज का पानी का सेवन करना

 धनिये के बीजों को रात को पानी में भिगोकर रख दें, एवं सुबह को उठकर इस पानी को छानकर खाली पेट इसका सेवन अवश्य करें। ऐसा आप रोज करें जब तक आपको पीलिया से बिल्कुल आराम नहीं मिलता है। इस पानी का सेवन करने से आपके लिवर में मौजूद अशुद्धियों को साफ़ करने में बहुत सहायता मिलती है। जिससे आपको पीलिये से तुरंत आराम मिलता है।

निम्बू का रस

 पीलिया की समस्या होने पर दिन में कम से कम तीन से चार बार पानी में निम्बू मिलाकर उसका सेवन अवश्य करना चाहिए। ऐसा करने से भी आपको पीलिया से तुरंत लाभ मिलता है।

दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको यह लेख हमारा जरूर पसंद आया होगा हमें आगे आपसे यही उम्मीद रहेगी कि हमारे इस पोस्ट में बहुत अच्छी जानकारी दी गई है जो आपके लिए काफी ज्ञान से संबंधित है।