Meesho kya hai|कुछ रोचक तथ्य |पूरी जानकारी

WELLNESS FOREVER

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Meesho kya hai के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं  जब आप Meesho App पर रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आप एक ग्राहक के साथ -साथ एक दुकानदार भी बन जाते हैं|

मीशो क्या है – 

बता दें कि मीशो अन्य बड़े इकॉमर्स प्लेटफॉर्म की तरह ही होता है परन्तु इसमें आपको एक स्पेशल फीचर Reselling का मिल जाता है इस Feature के कारण आज मीशो के पास एक करोड़ से भी अधिक Reseller है जो इसमें लिस्ट प्रोडक्ट को जल्दी बेचने में लगे रहते हैं, साथ मीशो संपूर्ण भारत के करीब 24 हजार पिन कोड पर डिलीवरी करता रहता है इसलिए यह भारत के हर शहर में बहुत ही सरलता से आप का प्रोडक्ट पहुंचा देता है|

मीशो भारत की No.1 Reselling Company एवं ई-कॉमर्स प्लेटफार्म भी है साथ ही प्रोडक्ट बेचने के लिए 700 से भी अधिक केटेगरी इसमें उपलब्ध है और Easy Delivery, Lowest Commission rate जैसे बहुत से ऑप्शन मिलते हैं जो अन्य किसी E-Commerce Platform से बहुत ही अधिक है|

Bussines करने में बहुत ही सरलता हो इसलिए आसान प्रोडक्ट लिस्टिंग सुरक्षित एवं समय पर पेमेंट, छोटे-बड़े ब्रांडेड और गैर ब्रांडेड सभी की एक तरह से Growth करना भी मीशो सुविधाओं में शामिल होता है|

आवश्यक चीज़ें

  • Phone Number- आपके पास एक फोन नंबर अनिवार्य से होना चाहिए जिससे आप Meesho से संपर्क में रहें, इस फ़ोन नंबर को सप्लायर बनने के लिए ओटीपी या फिर कॉल के जरिये वेरीफाई अवश्य करवाना होता है|
  • Business Email- आपके बिजनेस का एक अलग ईमेल अवश्य बनाएं ताकि उसे आप हर स्थान पर इस्तेमाल करके अपने Business का एक बढ़िया Impression दे सके|
  • GST Identification Number- आपको Meesho Supplier बनने के लिए जीएसटी का होना बहुत ही आवश्यक है साथ ही भारत में कोई भी बिजनेस आरंभ करने के लिए GST की बहुत ही आवश्यकता होती ही है|
  • Bank Account- बैंक खाता चालू खाता(Current Account) हो यह आवश्यक नहीं आप Saving अकाउंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं समय के साथ बिजनेस बढ़ने पर आप उसे Current Account में पूरी तरह से बदल सकते हैं|

मित्रों Meesho App का concept flipkart या अमेज़न से थोडा अलग होता है | क्योंकि जब आप Meesho App पर रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आप एक ग्राहक के साथ -साथ एक दुकानदार भी बन जाते हैं | ऐसा flipkart या अमेज़न पर भी होता है, जिसे आम भाषा में एफिलिएट प्रोग्राम कहते हैं | परन्तु इन एप पर आपको अलग से एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना पड़ता है, जबकि मीशो पर आप जैसे ही इनको सामान खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं वैसे ही आप मीशो सेलर या दुकानदार ज़रूर बन जाते हैं एवं जब आप इनका सामान या product अपने मित्रों या फिर रिश्तेदारों को सेल करवाते हैं तो आपको कमीशन अवश्य दिया जाता है |

मीशो कितनी भाषाओं में उपलब्ध है – 

दरअसल मीशो पर इस समय में करीब सात local भारतीय भाषायें उपलब्ध है | जिसमें अंग्रजी भाषा शामिल नहीं है | इस एप में प्रतिदिन करीब 30-40 % तक का traffic केवल non-English speaking audience से ही अवश्य आता है |

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.