Merchant Navy Details in Hindi |करियर की संभावनाएं|पूरी जानकारी

WELLNESS FOREVER

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Merchant Navy Details in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं मर्चेंट नेवी नाम भले ही इंडियन नेवी से मिलता-जुलता हो परन्तु यह नेवी का हिस्सा बिल्कुल भी नही है। यह पूर्ण रूप से एक व्यवसायिक समुद्री जहाजी बेड़ा है।

मर्चेंट नेवी क्या है – 

बता दें कि मर्चेंट नेवी नाम भले ही इंडियन नेवी से मिलता-जुलता हो परन्तु यह नेवी का हिस्सा बिल्कुल भी नही है। यह पूर्ण रूप से एक व्यवसायिक समुद्री जहाजी बेड़ा है। मर्चेंट नेवी में करियर की जानकारी बहुत ही आवश्यक है | दरअसल यह मर्चेंट नेवी अपने यात्री जहाज, मालवाहक जहाज, कंटेनर, तेल एवं रेफ्रिजरेटेड जहाज एवं कई दूसरे समुद्री जहाजों के जरिए सामान तथा यात्रियों को एक स्थान से दूसरी स्थान तक पहुंचाने का कार्य किया करती है। सरकारी एवं निजी दोनों ही क्षेत्रों की कंपनियों के द्वारा ही शिपिंग सर्विसेज पूरी तरह से संचालित भी की जाती है।

सैलरी पैकेज

ऐसा कहा जाता है कि मर्चेंट नेवी में सभी तरह के प्रोफेशनल्स को आकर्षक सैलरी भी मिलती है। डेक या इंजन विभाग से जुड़े प्रोफेशनल्स को करियर के आरंभी दिनों में 40 से 50 हजार रुपए प्रति माह सैलरी अवश्य मिल जाती है। वहीं, सर्विस डिपार्टमेंट के प्रोफेशनल्स भी आरंभ में कम से कम 15 हजार रुपए प्रति माह अवश्य कमा सकते हैं। पद एवं अनुभव बढ़ने पर टेक्निकल टीम के सदस्य 10 से 15 लाख रुपए महीना भी अवश्य कमा सकते हैं। इस फील्ड में जॉब का सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि आपको फ्री में भोजन, रहना, पेड लीव, बोनस, हॉलीडे ट्रैवल के अलावा परिवार के लिए भी कई अन्य सारी सुविधाएं भी अवश्य मिलती रहती हैं।

करियर की संभावनाएं – 

याद रहे कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार का लगभग पूरा दारोमदार मर्चेंट नेवी पर ही टिका हुआ है। विभिन्न देशों के मध्य कोई भी आयात-निर्यात समुद्री जहाजों के बिना पूरी तरह से संभव नही है। हमारे देश में भी शिपिंग कंपनियों का एक बड़ा नेटवर्क बन चुका है।

यही कारण है कि बड़े-बड़े जहाजों के संचालन के लिए इस फील्ड में प्रशिक्षित स्टाफ की बहुत ही बड़ी मांग रहती है। नेविगेशन ऑफिसर, रेडियो ऑफिसर, इलेक्ट्रिकल ऑफिसर या फिर मरीन इंजीनियर जैसे टेक्निकल प्रोफेशनल्स के लिए करियर के अवसर विभिन्न निजी देशी शिपिंग कंपनियों के अलावा फ्रांस, ब्रिटेन, जापान जैसे देशों की शिपिंग कंपनियों में भी खूब माना गया है।

मर्चेंट नेवी में करियर बनाने के लिए योग्यता:

बता दें कि मर्चेंट नेवी में 10वीं पास से लेकर बीटेक डिग्री वालों के लिए भी भर्तियां होती रहती हैं. इसलिए यदि आप मर्चेंट नेवी में जाना चाहते हैं तो पद के हिसाब से योग्यता अवश्य मांगी जाती है. इस क्षेत्र में जाने के लिए उम्र सीमा कम से कम 16-25 साल के मध्य में अवश्य होनी चाहिए.

आप 10वीं उत्तीर्ण करने के पश्चात् मर्चेंट नेवी में करियर बनाने के लिए योग्यता:

  • प्री-सी ट्रेनिंग फॉर पर्सनेल, (4 महीने)
  • डेक रेटिंग, (3 महीने)
  • इंजन रेटिंग, (3 महीने)
  • सेलून रेटिंग कोर्स भी कर सकते हैं (4 महीने)

12वीं को उत्तीर्ण करने के पश्चात् आप के लिए मर्चेंट नेवी में करियर बनाने के लिए योग्यता:

  • नॉटिकल साइंस, (3 साल)
  • मरीन इंजीनियरिंग, (4 साल)
  • ग्रेजुएट मकेनिकल इंजीनियर्स का कोर्स भी आप अवश्य कर सकते हैं. (1 साल)

मर्चेंट नेवी का कामकाज – 

याद रखने वाली बात यह है कि मर्चेंट नेवी का पूरा कामकाज डेक, इंजन और सर्विस डिपार्टमेंट के रूप में तीन हिस्सों में बंटा हुआ है। डेक विंग में कैप्टन, चीफ ऑफिसर, थर्ड ऑफिसर एवं जूनियर ऑफिसर जैसे प्रोफेशनल्स अपनी सेवाएं देते रहते हैं। इसी तरह इंजन डिपार्टमेंट में चीफ इंजीनियर, सेकंड इंजीनियर, थर्ड इंजीनियर, फोर्थ इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल ऑफिसर एवं जूनियर इंजीनियर्स जैसे प्रोफेशनल्स की सेवाएं भी शामिल होती हैं। दरअसल यह मर्चेंट नेवी के सर्विस डिपार्टमेंट के तहत शिप पर स्टूअर्ड, गोताखोर, लाइट कीपर, नर्स, नॉटिकल सर्वेयर आदि जैसे प्रोफेशनल किचन, लॉण्ड्री एवं यात्री सेवाएं उपलब्‍ध कराते रहते हैं। डेक डिपार्टमेंट में ही ‘रेटिंग्स” के रूप में कई विशिष्ट स्टाफ भी शामिल होते हैं, जो विभिन्न कार्यों में अपना पूरा सहयोग भी देते रहते हैं।

शैक्षणिक योग्यता – 

आपको यह भी बता दूँ कि इसमें पद के हिसाब से अलग-अलग योग्यताएं होती हैं। इस क्षेत्र में जाने के लिए आयु कम से कम 16 से 25 वर्ष के मध्य में होनी चाहिए। यदि आप नेविगेशनल या इंजीनियरिंग फील्ड में जाना चाहते हैं, तो नॉटिकल साइंस, मरीन इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग का कोर्स करना बहुत ही अनिवार्य होता है। ऐसे कोर्सेज में फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथ्स से 12वीं उत्तीर्ण छात्र ही प्रवेश पा सकते हैं। नॉटिकल साइंस तीन एवं मरीन इंजीनियरिंग केवल चार वर्ष की अवधि का कोर्स होता है। अगर आप 10वीं उत्तीर्ण करने के पश्चात् मर्चेंट नेवी में करियर बनाने के इच्छुक हैं, तो प्री-सी ट्रेनिंग फॉर पर्सोनेल, डेक रेटिंग, इंजन रेटिंग, सलून रेटिंग जैसे डिप्लोमा कोर्स भी अवश्य कर सकते हैं। ये सभी कोर्स कम से कम 3 से 4 माह की अवधि के अन्तर्गत आते हैं।

मर्चेंट नेवी में पहली नियुक्ति – 

मर्चेंट नेवी में पहली नियुक्ति एक मरीन इंजीनियर फिफ्थ इंजीनियर या जूनियर इंजीनियर के रूप में ही की जाती है,जबकि नॉटिकल साइंस ग्रेजुएट युवा करियर के प्रारंभिक दिनों में मर्चेंट नेवी डेक कैडेट कहलाते हैं, यह कई वर्षों में अनुभव प्राप्त करनें के बाद सीनियर पदों पर अवश्य पहुँचते हैं, दरअसल मर्चेंट नेवी में ऐसे प्रोफेशनल्स को प्रमोशन प्राप्त करने के लिए डायरेक्टरेट जनरल ऑफ शिपिंग की परीक्षा में सफल होना बहुत ही आवश्यक माना जाता है ।

चयन प्रक्रिया – 

दरअसल छात्रों को नॉटिकल साइंस या मरीन इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के लिए जेईई उत्तीर्ण करना परमावश्यक होता है। इसके पश्चात् बीएससी नॉटिकल साइंस के लिए टीएस चाणक्य, मुंबई एवं मरीन इंजीनियरिंग कोर्स के लिए एमईआरआई, कोलकाता में प्रवेश भी मिलता है।

बता दें कि इस कोर्स में प्रवेश से पूर्व मेडिकल फिटनेस भी क्लियर करना अनिवार्य होता है। इसके लिए आई-साइट कम से कम 6/6 होना बहुत ही आवश्यक है। डायरेक्ट एंट्री मर्चेंट नेवी में डायरेक्ट एंट्री की भी व्यवस्था होती है। फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथ्स विषय से 12वीं उत्तीर्ण छात्र डेक कैडेट के तौर पर इस फील्ड में प्रवेश अवश्य पा सकते हैं। यहां छात्र काम करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। इसी तरह, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एवं टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट छात्र मर्चेंट नेवी में इंजन कैडेट/ फिफ्थ इंजीनियर/ जूनियर इंजीनियर के रूप में अवश्य जुड़ सकते हैं। ऐसे छात्रों को आरंभ में प्री-सी ट्रेनिंग कोर्स करना बहुत ही आवश्यक होता है।

व्यक्तिगत कुशलता –

बता दें कि इस क्षेत्र में छात्र का शारीरिक रूप से स्वस्थ होना बहुत ही अनिवार्य है, क्योकि इसमें लंबे समय तक समुद्र के मध्य रहना होता है, इसलिए खुद को हर परिस्थिति के अनुरूप एडजस्ट करना पड़ता है, इसमें रूचि रखनें वाले प्रोफेशनल्स में धैर्य एवं टीम भावना होना बहुत ही परमावश्यक होता है, इस फील्ड में आने वाले लोगों को अपने परिवार से कई महीनों तक दूर भी रहना पड़ता है, अत: इसके लिए भी एकदम से तत्पर रहना चाहिए ।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आप से निवेदन है कि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से जुड़े रहें. धन्यवाद.