PM Modi ki Suraksha Kaise Hoti Hai

PM Modi ki Suraksha Kaise Hoti Hai | मोदी की सुरक्षा कैसे होती है?

WELLNESS FOREVER

पीएम मोदी कौन सी कार का इस्तेमाल करते हैं और उन के हाथ में हमेशा सूटकेस क्यों होता है, पीएम मोदी के सिक्योरिटी गार्ड, PM Modi ki Suraksha Kaise Hoti Hai इन सब सवालों के जवाब हम आपको बतायेंगे इस पोस्ट में. साथ ही हम आपको बतायेंगे मोदी के द्वारा लॉन्च किया गया ई ग्राम स्वराज पोर्टल क्या है.

PM Modi ki Suraksha Kaise Hoti Hai

पीएम मोदी पूरी दुनिया के सबसे पावरफुल लोगों में से एक है और क्या आपको पता है कि वह अपनी सुरक्षा के लिए ऐसी कौन सी खास कार में सफर करते हैं जिससे उन्हें किसी बम का भी खतरा नहीं रहता और क्या आपने कभी यह सोचा है कि जेड प्लस सिक्योरिटी से भी तीन गुना ज्यादा पावरफुल सिक्योरिटी पीएम मोदी के साथ रहती हैं और सिर्फ यही नहीं आज आप यह भी जानने वाले हो कि पीएम मोदी के बंगले की सुरंग आखिर जाती कहाँ पर है। दोस्तों वैसे तो प्रधानमंत्री की सुरक्षा बहुत ही अहम और गुप्त मामला है जिसकी पूरी जानकारी बहुत ही ख़ास लोगों को पता होती हैं।

पीएम मोदी सिक्योरिटी गार्ड्स

जैसे पीएम मोदी के सबसे पास में जो सैनिक रहते हैं वो एसपीजी कमांडोज होते हैं।यानी कि स्पेशिल प्रोटेक्सन ग्रुप एसपीजी का हर सैनिक किसी भी हमलावर की जान बस कुछ ही सेकेण्डस में ले सकता है दोस्तों ये सैनिक कोई ऐसे वैसे सैनिक नही हैं बल्कि ये बहुत ही खतरनाक ट्रेनिंग से गुजरे होते हैं। इनके पास वैल्जियम से इम्पोर्ट की गयी साढ़े तीन किलो की असोल्ट रायफल होती हैं जो पांच सौ मीटर की रेंज में एक मिनट के अंदर साढ़े आठ सौ गोलियाँ बरसाती हैं। इसके अलावा ये कमांडों ऍफ एन ऍफ़ टू थाउजेंड फोल्ट रायफल सैमी आटोमैटिक पिस्टल और 17m रिवाॅल्वर से लैस होते हैं यह कमांडों हमेशा बुलट फ्रूफ जैकेट के साथ कोहनी और घुटनों पर बुलट फ्रूप पेड पहनते हैं।

पीएम मोदी सिक्योरिटी सैनिक हमेशा काला चश्मा क्यों पहनते हैं

आपने नोटिस किया होगा कि ये सैनिक हमेशा काला चश्मा पहनकर रखते हैं दोस्तों इसके पीछे भी पीएम मोदी की सिक्योरिटी का बहुत बड़ा रीजन है। दरअसल ये चश्मा इन्हें आसपास के लोगों और जगहों को अच्छी तरह से निरीक्षण करने में मदद करता है। दरअसल इन कमांडोंज की निगाहें चारो ओर घूमती रहती है और इसीलिये ये हमेशा काला चश्मा पहनकर रखते हैं।वैसे अगर इन जवानों के पास गन्स न भी हो फिर भी ये हमलाबरों को बस एक ही मिनट में ढेर कर सकते है।

एसपीजी कमांडोज के पास एक सूटकेस

इसके साथ – साथ आपने गौर किया होगा कि एसपीजी कमांडोज के पास हमेशा एक सूटकेस भी होता है लेकिन क्या आपको ये पता है कि उस सूटकेस में होता क्या है।

काला ब्रीफकेस वास्तव में हमारे पीएम जैसे वीआईपी के लिए एक सुरक्षात्मक बुलेटप्रूफ शील्ड है। यह आपात स्थिति के दौरान तत्काल और अस्थायी सुरक्षा प्रदान करता है। भारत का यह परमाणु ब्रीफकेस कवच की तरह दिखता है और एक सुरक्षात्मक दीवार की तरह खुलता है। ब्रीफकेस वीआईपी को एनआईजे स्तर 3 बैलिस्टिक सुरक्षा का आश्वासन देता है। इसलिए, जब आप ढाल को खोलना चाहते हैं, तो आपको इसे नीचे की ओर खींचना होगा। संक्षिप्त ढाल में एक बंदूक भी होती है जिसका उपयोग सुरक्षा उद्देश्यों के लिए भी किया जाता है। इसके अलावा यह अन्य जरूरी दस्तावेज और पिस्तौल ले जाने के लिए एक गुप्त जेब भी रखता है।

Modi Ki Car Konsi Hai Aur Car Ki Khasiyat

दोस्तों ये बात बहुत ही कम लोगों को पता है कि पी एम् मोदी वी एम् डब्ल्यू सेवन सीडीज की सेवन सिक्सटी कार(VMW Seven CD’s Seven Sixty Car) का इस्तेमाल करते हैं। यह एक ऐसी कार हैं जो दुनिया के बहुत ही ख़ास और पॉवरफुल लोगों को दी जाती हैं। इस बुलट फ्रूप कार के शीशे इतने स्ट्रोंग हैं कि ये एके फोर्टी सेवन से भी खतरनाक गन भी इसके शीशे नही तोड़ सकतीं।

अगर इस कार के पास में कोई बम बिस्फोट भी होता है फिर वो पी एम् का बाल भी बांका नही कर सकता। अगर इस कार का टायर पंक्चर भी हो जाए फिर भी ये 90 किलोमीटर की रफ्तार से तीन घंटे का सफर पर तय कर सकती है।

पी एम् मोदी की सिक्यूरिटी कैसी होती हैं

दोस्तों अब बात करते हैं कि पी एम् मोदी जब काफिले में जाते हैं तब उनकी सिक्यूरिटी कैसी होती है। दरअसल पी एम् मोदी के काफिले में दो बी एम् डब्ल्यू सेवन सीडीज एवं सेवन सिक्सटी कारें(Two BMW Seven CDs and seven sixty cars), सिक्स बी एम् डब्ल्यू एक्स फाइव(Six BMW X-Fives), एक मर्सडीज वैन एम्बुलेंस(Mercedes Van Ambulance) और एक टाटा सफारी जैमर(One Tata Safari Jammer) के साथ लगभग पन्द्रह गाड़ियाँ शामिल होती हैं।