Postpaid Meaning in Hindi | पोस्टपेड पहले इस्तेमाल करे फिर भुगतान करे

WELLNESS FOREVER

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Postpaid Meaning in Hindiके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं पोस्टपेड सिम की रिचार्ज वैलिडिटी Monthly एवं Yearly वाइज होती है।

पोस्टपेड का क्या अर्थ होता है – 

पोस्टपेड का अर्थ होता है जिसका भुगतान बाद में किया जाये. पोस्ट का मतलब बाद में तथा पेड का अर्थ है भुगतान किया गया 

आपको यह बता दूँ कि पोस्टपेड का अर्थ प्रीपेड से उल्टा होता है। अर्थात आप पोस्टपेड सिम में पहले ही कॉलिंग, मैसेजस एवं इन्टरनेट जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसके पश्चात् महीने के अंत में बिल मिलता है। जिसका पेमेंट आपको करना होता है। 

इसका सीधा सा अर्थ यही होता है कि इसमें आपको पहले रिचार्ज बिल्कुल भी नहीं करवाना पड़ेगा। अपितु डायरेक्ट आपको महीने के अंत में सब्सक्रिप्शन प्लान देना होता है। जिसे आम शब्दों में इसे बिल भुगतान करना कहते हैं। 

दरअसल पोस्टपेड सिम की रिचार्ज वैलिडिटी Monthly एवं Yearly वाइज होती है। इसमें हर साल या हर 1 महीने में रिचार्ज अवश्य करवाना पड़ता है। 

ध्यान देने वाली बात यह है कि आप पोस्टपेड सिम के अंदर इमरजेंसी लोन बिल्कुल भी नहीं ले सकते हैं। साथ ही इसके अंदर आपको बिल पेमेंट करने के लिए क्रेडिट कार्ड की बहुत ही आवश्यकता पड़ती है। बिल पेमेंट आप कम से कम 1 महीने या फिर एक साल के अंत में अवश्य कर सकते हैं। 

आपको यह तो मालूम ही होगा कि पोस्टपेड सिम के अंदर सभी प्लान्स महंगे होते रहते हैं। परन्तु इसका सबसे बढ़िया लाभ बिजनेस करने वाले लोगों को ही मिलता है। क्योंकि वह अधिक से अधिक कॉल एवं इंटरनेट का इस्तेमाल किया करते हैं।

दरअसल पोस्टपेड सिम का इस्तेमाल पूरे भारत के अंदर बहुत ही कम ही लोग किया करते हैं। अधिकतर जो लोग बिजनेस किया करते हैं। वही पोस्टपेड सिम का इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि उनको अधिक इंटरनेट एवं कॉल करने की आवश्यकता पड़ती है। यदि आप चाहें तो पोस्टपेड सिम का प्रयोग कर सकते हैं परन्तु पोस्टपेड सिम के अंदर आप अधिक कॉल एवं इंटरनेट का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करेंगे तो भी आपको मंथली वाइज बिल का पेमेंट अवश्य करना होगा। 

चाहे आपने कॉलिंग एवं इंटरनेट का इस्तेमाल किया हो या नहीं किया हो। तब भी आपको मंथली वाइज या ईयरलि वाइज बिल का पेमेंट तो अवश्य करना ही पड़ेगा।

लाभ – 

(1) बता दें कि पोस्टपेड सिम में रिचार्ज की कीमतें प्रीपेड सिम के मुकाबले में बहुत ही कम होती है।

(2) पोस्टपेड सिम के रिचार्ज के लाभ क्या है इस में आपको सबसे पहले सर्विस का इस्तेमाल करना होता है उसके पश्चात् उसका पेमेंट भी देना होता है। यदि आपकी पेमेंट की तारीख निकल चुकी है और फिर भी आप बिल का पेमेंट नहीं दे पाए हैं तो भी इसमें कुछ दिन तक उनकी सर्विस का इस्तेमाल अवश्य कर सकते हैं।

(3) ध्यान रखने वाली बात यह है कि पोस्टपेड सिम में भी अलग-अलग रिचार्ज के प्लान अलग – अलग पैक आते हैं। यदि आप महीने का बहुत कम इस्तेमाल करते हैंअवश्य  तो आप कम प्लान वाले पैक भी चुन सकते हैं। जिसमें आपको 99 रूपए  से ही शुरुआत होती है।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारी द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें एवं अपने मित्रों तक शेयर अवश्य करें. धन्यवाद.