Shok Sandesh Hindi Mein|शोक संदेश कैसे लिखना चाहिए

WELLNESS FOREVER

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Shok Sandesh Hindi Mein के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं निधन पर शोक संदेश कैसे लिखना चाहिए 

बता दें कि व्यक्ति जीवन अमर नहीं होता है। मृत्यु ही जीवन का सत्य है। बढ़िया शोक संदेश एवं गहरे श्रद्धांजलि मैसेज (Shradhanjali message) के कुछ बढ़िया उदाहरण – कुछ चीज़ें मनुष्य के हाथ में नहीं होती, उन्ही में से एक है ‘मृत्यु’। किसी क़रीबी के निधन का बहुत दुख होता है। ऐसे में अगर आप अपनी सहानुभूति प्रकट करते हुए ‘शोक सन्देश’ भेज कर उनके दुःख को कुछ हद तक कम कर सकते हैं जिन्होंने अपने किसी बहुत ही करीबी को खोया है।

बता दें कि टेक्नोलॉजी की दुनिया में, कोई संदेश देने या लेने के लिए WhatsApp/SMS बहुत ही लोकप्रिय हो चुके हैं क्योंकि यह संचार का सबसे अच्छा साधन बताया गया है। इस पोस्ट के जरिए हमारे द्वारा कुछ व्हाट्सऐप शोक संदेश (RIP message) सुझाए गए हैं जिनका आप प्रयोग अवश्य कर सकते हैं।

मित्र के माता के निधन पर शोक सन्देश – 

शोक सन्देश

भाई अमित,

मेरी प्रभु से यही प्रार्थना हैं कि आंटी जी की आत्मा को शांति एवं पूरे परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति मिले।

मैं इस असहनीय दुःख की घड़ी में हर पल आपके साथ हूं। अगर तुम्हें मेरी किसी भी सहायता की ज़रूरत हो तो बिना किसी संकोच के मुझे अवश्य बताना।

आंतरिक शोक के साथ,

2 -शोक सन्देश

आपकी माता जी कि मृत्यु का समाचार सुन कर मुझे बहुत ही अगाध दुःख हुआ। उनकी असमय हुई मृत्यु असहनीय है और उनकी कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता।

परन्तु ईश्वर की मर्ज़ी के बिना यहाँ कुछ भी संभव नहीं है एवं प्रभु को यही मंज़ूर था। परन्तु, आप अपने आपको अकेला न समझें। मैं आपके साथ हूं और यही प्रयत्न कर रहा हूं कि जल्द ही आपसे मिलने पहुंच सकूं।

इस परेशानी की घड़ी में हिम्मत बनाये रखें। मेरी संवेदनाएं आपके एवं आपके परिवार के साथ हैं। ॐ शांति।

3 -शोक सन्देश

आपके पिता की मृत्यु की दुखद खबर को अभी तक मैं अपने दिल से निकाल नहीं पा रहा हूँ दोस्त। आपको हुए इस नुकसान के लिए मुझे बहुत ही खेद हुआ है।

आपके पिता जी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वो हमसे अलग नहीं हुए हैं अपितु हमारे दिल और दिमाग में सदैव जिंदा रहेंगे। इस कष्टकारी समय में प्रभु आपको इस गम से लड़ने की ताकत और हौसला दे।

प्रभु की कृपा आपके परिवार पर बनी रहे और आपके पिता जी की आत्मा को शांति प्राप्त हो।

आकस्मिक निधन पर शोक सन्देश –

1 -शोक सन्देश

राहुल जी,

आपके बड़े भाई की अकस्मात हुई मृत्यु के बारे में सुनकर मुझे बहुत ही दुःख महसूस हुआ।

उनकी उम्र अभी इस दुनिया से जाने की नहीं थी, परन्तु मृत्यु पर किसी का वश नहीं चला है।

विपत्ति के इस समय में मेरी सहानुभूति ज़रूर आपके साथ है। प्रभु आपको इन्हे सहन करने की शक्ति अवश्य दे।

शोकाकुल,

राम कुमार,

2 -शोक सन्देश

आपके दोस्त के निधन के बारे में सुनकर यह गहरा दुःख हुआ। उनका स्थान जीवन में और कोई बिल्कुल भी नहीं ले सकता। परन्तु, मृत्यु ही इस जीवन का सबसे बड़ा सत्य है।

इसे बदला नहीं जा सकता। इस दुःख के समय में आप अकेले नहीं हैं। हम सब आपके साथ अवश्य हैं। मैं प्रभु से यही प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं मोक्ष मिले। आपको इस दुःख एवं कष्ट को सहने की शक्ति अवश्य मिले।

निधन पर शोक संदेश कैसे लिखना चाहिए – 

  • बता दें कि अगर आप यह शोक संदेश भेज रहे हों, तो उन्हें सामान्य रूप से सम्बोधित करें जैसे अगर वह आपसे उम्र में बड़े हैं तो उन्हें श्रीमान जी एवं छोटे हैं तो प्रिय या स्नेही आदि लिखा जा सकता है।
  • मनुष्य के निधन का कितना दुःख हुआ है इस बात को शब्दों का रूप देने का प्रयत्न करें साथ ही उन्हें यह अवश्य बताएं कि यह खबर आपको कहाँ से मिली।
  • अगर जिनका निधन हुआ है वो आपके क़रीबी है तो आप उनके साथ बिताएं गए समय एवं यादों का जिक्र इस संदेश में अवश्य कर सकतें है। इससे उन्हें कुछ हद तक आत्मीयता अवश्य लगेगी।
  • जिसे आप यह मैसेज भेज रहे हैं, उनको यह अहसास दिलाएं कि इस स्थिति में आप उनके साथ हैं साथ ही उन्हें सहायता का प्रस्ताव भी अवश्य दें। दुख की घड़ी में सहायता ही बहुत ही आवश्यक होती है।

आकस्मिक निधन पर शोक संदेश

  • मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,

यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं.

हमें प्रभु से प्रार्थना करनी चाहिए कि

दिवंगत आत्मा को शांति एवं मोक्ष प्रदान करें !

  • परिवार में हुई दुःखद घटना

के बारे में मुझे आज ही यह ज्ञात हुआ ।

सुन कर बहुत दुःख भी हुआ ।

प्रभु आपको एवं परिवार वालों

को शक्ति तथा हिम्मत दे !

  • हम आपके और आपके परिवार के लिए प्रार्थना करेंगे।

प्रभु जो करता है उसके पीछे कुछ न कुछ छिपा होता है,

हो सकता है कि इस बार उसने आपकी माँ के लिए निर्णय किया हो,

ताकि वह आराम कर सके,

ईश्वर आपकी माताजी की आत्मा को शांति दें।

  • जब हम अपने जीवन में अपने सबसे प्यारे मनुष्य को खो देते हैं

तो समय थमा हुआ सा प्रतीत होता है परन्तु यह आवश्यक है

कि आप स्वयं को एवं परिवार को संभालें और बाकी का

कार्य हौसलों के साथ आरंभ करें, ताकि उनकी आत्मा को

सुकून मिले एवं वो स्वर्ग में शांति से विराजें।

  • दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।

इस दुःख भरे समय में

प्रभु आपको एवं आपके

परिवार को शक्ति तथा साहस दे।

  • बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई

इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया।

ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें।

  • आपकी मौसी के निधन पर आपको एवं आपके परिवार को हमारी संवेदना। हो सकता है कि हमारी मित्रता एवं प्रार्थना आपको इस कठिन समय से गुज़ारे।
  • यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन होता हैं एवं परिवर्तन एक नियम है शरीर तो मात्र एक साधन है इस दुःख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं।

निष्कर्ष –

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से जुड़े रहें. धन्यवाद.