Shradhanjali in hindi quotes|शोक संदेश का लिखना |भावनाओं का वर्णन

WELLNESS FOREVER

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Shradhanjali in hindi quotes के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं कभी-कभी एक लिखित शोक संदेश आपकी भावनाओं का बहुत ही बढ़िया वर्णन करता है।

दरअसल जब हमारे कोई प्रियजन का निधन हो जाता है तभी शोक संदेश का लिखना कभी भी सरल नहीं होता हैं। क्योंकि ऐसे कठिन समय में श्रद्धांजलि संदेश इन हिंदी में क्या लिखे यह जानना बहुत ही कठिन होता है। हम इस दुःखमय माहौल में भावपूर्ण श्रद्धांजलि के शब्द खोजते हैं, परन्तु हमें आश्चर्य भी होता है कि यह Shok Sandesh सुनने के बाद क्या सुकून मिलेगा ? हमें गलत श्रद्धांजलि संदेश लिखने की बहुत ही अधिक चिंता बनी होती है।

कभी-कभी एक लिखित शोक संदेश आपकी भावनाओं का बहुत ही बढ़िया वर्णन करता है। इसलिए आज मैं आपके लिए इस पोस्ट में कुछ Condolence Message in Hindi लेकर आया हूं। मुझे यह आशा है कि आपको यह पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संदेश या Shradhanjali Message in Hindi अवश्य पसंद आएंगे।

Condolence Message in Hindi – 

जिंदगी थी छोटी परन्तु ममता बहुत छोड़ गए, 

अकेले कोने में रोलेंगे जब आएगी याद।

कभी कल्पना भी न की जाए ऐसी आपकी 

आश्चर्यजनक विदाई ने हमारा दिल देहला दिया।

‘ईश्वर आपकी दिव्य आत्मा को शांति दे’

आपके अचानक चले जाने से हम वास्तव में बहुत दुखी हैं। 

प्रभु आपकी ओर से हमारी प्रार्थना स्वीकार करे। 

‘ईश्वर आपकी दिव्य आत्मा को शांति दें’

परिवार जिसका मंदिर था,

स्नेह जिसकी शक्ति थी।

परिश्रम जिसका कर्तव्य था,

परमार्थ जिसकी भक्ति थी।

‘ऐसी आपकी आत्मा को प्रभु शांति प्रदान करे…’

Shradhanjali Message in Hindi – 

आप हमसे बहुत दूर चले गए परन्तु आप सदैव हमारे दिल में रहेंगे, आपका प्यार बहुत ही महान था।

‘प्रभु आपकी दिव्य आत्मा को शांति प्रदान करें’.

जख्म तो समय के साथ भर ही जायेंगे, 

परन्तु आप वापिस कैसे लौट कर आयेंगे।

‘ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे’.

श्री राम देवता होकर भी नियति के अन्दर बंधे रहे

उनके पिताजी श्री दशरथ की मृत्यु हुई

हम तो फिर भी इंसान हैं।

खुद को एवं परिवार जनों को संभालें।

ईश्वर उन दिवंगत आत्मा को चरणों में स्थान दें।

जब अपनें धरती से विदा लेते हैं तो बहुत दुःख होता है,

मगर सच यह भी है कि ये देंह नश्वर है,

हमें यही प्रार्थना करनी चाहिए कि,

जो पुण्यात्माँ आज हमारे बीच अनुपस्थित है,

भगवान उन्हें मोक्ष प्रदान करें।

मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,

यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं,

हमें प्रभु से प्रार्थना अवश्य करनी चाहिए कि

दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें।

यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन है

एवं परिवर्तन एक नियम है

शरीर तो मात्र एक साधन है

इस दुःख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं।

ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.

भगवान आपको आपके नुकसान से निपटने की ताकत दे। 

आपको और आपके परिवार को मेरी संवेदना।

ईश्वर आपकी दिव्य आत्मा को शांति प्रदान करें यही प्रार्थना है  

उनके अवसान पर हमे बहुत दुख है।

लेकिन उनका प्यार हमेशा आपके साथ रहेगा।

प्रभु उनकी दिव्य आत्मा को शांति प्रदान करे

शब्द नहीं है उनके लिए अब मेरे पास,

वो जितने थे अब उतने नहीं है मेरे पास,

अब में उनसे भले ही दूर हूँ, किन्तु मुझे यह पता है,

उस बरगद के पेड़ की छाँव सदैव बनी रहेगी मेरे पास।

प्रभु उनकी दिव्य आत्मा को शांति प्रदान करे

स्नेह के सागर की तरह हर किसी को अपना समझते थे, 

अपने दिलदार दिल से पहचानने वाले, 

चेहरे पर मीठी मुस्कान, हृदय से भोली, 

सौम्य स्वभाव वाली आपकी दिव्य आत्मा को 

प्रभु शांति दे यही हमारी प्रार्थना है।

निष्कर्ष –

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से जुड़े रहें. धन्यवाद.