Vachan kya hai in Hindi | परिभाषा | संपूर्ण जानकारी

WELLNESS FOREVER

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Vachan kya hai in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। अगर आप Vachan kya hai in Hindi की जानकारी पाना चाहते है, तो Vachan kya hai in Hindi सर्च करिए हमारी वेबसाइट hellozindgi.com पे और उपयोगी जानकारी से खुद का व दोस्तों का ज्ञान वर्धन करें|  

वचन की परिभाषा (Definition of Number in Hindi) – 

बता दें कि “शब्द के जिस रूप से एक या एक से अधिक का बोध होता है, तो उसे हिन्दी व्याकरण में ‘वचन’ कहते हैं।“

यदि दूसरे शब्दों में कहें – “संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण एवं क्रिया के जिस रूप से संख्या का बोध हो, तो उसे ‘वचन’ कहते हैं मतलब जिस रूप से किसी मनुष्य, वस्तु के एक या एक से अधिक होने का पता चलता है, तो उसे वचन कहते हैं।

जैसे:

  • लड़की खेलती है।
  • लड़कियां खेलती हैं।
  • फ्रिज में सब्जियाँ रखी हैं।
  • तालाब में मछलियाँ तैर रही हैं।
  • माली पौधों को सींच रहा है।
  • कछुआ खरगोश के पीछे है।

उपर्युक्त वाक्यों में लड़की, फ्रिज, तालाब, बच्चे, माली, कछुआ शब्द उनके एक होने का एवं लड़कियां, सब्जियाँ, मछलियाँ, पौधे, खरगोश शब्द उनके एक से अधिक होने का ज्ञान अवश्य करा रहे हैं। अतः यहाँ लड़की, फ्रिज, तालाब, माली, कछुआ एकवचन के शब्द हैं एवं लडकियाँ, सब्जियाँ, मछलियाँ, पौधे, खरगोश बहुवचन के शब्द। 

ध्यान रहे कि वचन (Vachan Hindi) का शाब्दिक अर्थ संख्यावचन होता है। संख्यावचन को ही संक्षेप में वचन कहते हैं। वचन का एक अर्थ ‘कहना’ भी होता है।

वचन के भेद या प्रकार – 

बता दें कि वचन के दो भेद ही होते हैं:

  • एकवचन
  • बहुवचन

एकवचन (Ekvachan): – बता दें कि संज्ञा के जिस रूप से एक मनुष्य या एक वस्तु होने का ज्ञान हो, तो उसे एकवचन कहते हैं मतलब जिस शब्द के कारण हमें किसी मनुष्य, वस्तु, प्राणी, पदार्थ आदि के एक होने का मालूम चलता है तो उसे एकवचन ही कहते हैं।

जैसे :- लड़का, गाय, सिपाही, बच्चा आदि.

बहुवचन (Bahuvachan): – ध्यान रहे कि शब्द के जिस रूप से एक से अधिक मनुष्य या फिर वस्तु होने का ज्ञान हो, तो उसे बहुवचन ही कहते हैं मतलब जिस शब्द के कारण हमें किसी मनुष्य, वस्तु, प्राणी, पदार्थ आदि के एक से अधिक या अनेक होने का मालूम चलता है तो उसे बहुवचन ही कहते हैं।

जैसे :- लड़के, गायें, कपड़े, टोपियाँ, मालाएँ आदि.

एकवचन से बहुवचन बनाने के नियम निम्न प्रकार से हैं :-

1. जब आकारान्त के पुल्लिंग शब्दों में आ के स्थान पर ए लगा दिया जाता है।

एकवचन = बहुवचन के उदहारण निम्न प्रकार से हैं :-

(i) जूता = जूते

(ii) तारा = तारे

(iii) लड़का = लड़के

(iv) घोड़ा = घोड़े

(v) बेटा = बेटे

(vi) मुर्गा = मुर्गे

(vii) कपड़ा = कपड़े

(viii) गधा = गधे

(ix) कौआ = कौए

(x) केला = केले

(xi) लता = लताएँ 

(xii) कुत्ता = कुत्ते

(xiii) कमरा = कमरे 

वचन के रूपांतर – 

बता दें कि वचन के कारण सभी शब्दों- संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण एवं क्रिया-के रूप विकृत होते हैं। परन्तु, यहाँ ध्यान देने की बात यह है कि सर्वनाम, विशेषण एवं क्रिया के रूप मूलतः संज्ञाओं पर ही आश्रित होते हैं। इसलिए, ’वचन’ में संज्ञा-शब्दों का रूपांतर अवश्य होता है।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि आपको हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से जुड़ें रहें. धन्यवाद.