Vastu For Bedroom| Tips| Position| Colours | Direction in Hindi

WELLNESS FOREVER

Vastu  for bedroom वो जगह है जहाँ दिन भर की थकान उतरती है. बेडरूम का वास्तु (Vastu of Master Bedroom) दिशा सही होने चाहिए. कुछ Tips for Bedroom बताने जा रहे हैं.

शयनकक्ष के लिए वास्तु (Vastu For Bedroom)

मनुष्य की ऊर्जा को उच्च स्तर पर ले जाता है बेडरूम

नींद मनुष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है. नींद मनुष्य की थकान और तनाव को हर लेती है. इसलिए व्यक्ति जागने के बाद खुद को तरोताजा महसूस करता है नींद के बाद उसका मन शांत और शरीर उर्जादायक होता है और व्यक्ति किसी भी काम को करने लिए तैयार रहता है.यही  ऊर्जा उसे शक्तिशाली बनाती है जिससे वह दिन भर काम कर सके . और अपने परिवार की तरक्की कर सके. वह स्थान जहाँ व्यक्ति सोता हैं उसे बेडरूम कहते हैं बेडरूम अच्छा और आरामदायी न हो तो व्यक्ति को वो ऊर्जा नहीं मिलती है जो काम के लिए जरुरी होती है .

हर घर में परिवार  के सदस्यों को सोने लिए नियत स्थान होते हैं जोकि कमरों के आकर के होते हैं.उन्हें शयन कक्ष कहते (Vastu for Bedroom in Hindi)हैं. जहाँ पर लोग सो कर अगले दिन के लिए पर्याप्त ऊर्जा हासिल करते हैं यह निरतर ऊर्जा को प्रवाहित करते हैं जिससे परिवार में सुख शांति प्रसन्नता आती है .परिवार में लोगों के लिए ज्यादातर अलग-अलग बेडरूम (शयन कक्ष) होता है. वास्तु में बताया गया है कि इन अलग-अलग बेडरूम में किस व्यक्ति को किस दिशा (Vastu Shastra Bedroom Position)में सोना चाहिए? 

बेडरूम की वास्तु दिशा -Vastu for Bedroom Positionand direction

किस दिशा में हो घर का बेडरूम (Vastu Bedroom Direction)

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर की किस दिशा में बेडरूम बनाना चाहिए. परिवार के किस सदस्य को किस दिशा में सोना चाहिए.बेडरूम में बेड की क्या पोजीशन होनी चाहिए.तो दोस्तों आइये जानते हैं बेडरूम की लोकेशन और पोजीशन के बारे में-  

  1. बेड को हमेशा दक्षिण/  पश्चिम दिशा में डालना चाहिए क्योंकि वास्तुशास्त्र के अनुसार दक्षिण /पश्चिम दिशा बिस्तर के लिए  सबसे अच्छी दिशा है.
  2. दीवार और बिस्तर के बीच कम से कम चार इंच की दूरी सुनिश्चित करनी चाहिए.
  3. बच्चों के लिए  घर की साउथ-वेस्ट दिशा में बेडरूम सबसे अच्छा होता है.|
  4. दंपत्ति जीवन में प्रेम और आकर्षण के लिए उत्तर या उत्तर-पश्चिम के क्षेत्र में शयनकक्ष बनाएंगे तो जीवन काफी रोमांटिक रहेगा  जिससे उनके रिलेशन में ट्रस्ट आएगा और जीवन भर  प्रेम बना रहेगा. 
  5. कपल का शयन कक्ष दक्षिण-पश्चिम में होगा तो दोनों अपने-अपने कार्यों में श्रेष्टता हासिल करेंगे और दोनों मिलकर परिवार का ध्यान रखते हैं. 
  6. पश्चिम क्षेत्र का सम्बन्ध प्रॉफिट और अचीवमेंट्स से है इसलिए इस जोन में दंपति को बेडरूम बना जीवन के हर क्षेत्र में प्रॉफिट होगा और धन को हासिल करने के प्रयास करें तो धन लाभ होगा .
  7. घर के उत्तर-पूर्व दिशा के कमरे में शयन कक्ष नहीं बनाना चाहिए ,अग्नि की दिशा क्षेत्र दक्षिण-पूर्व में बेडरूम होने से पति-पत्नी का व्यवहार एक दूसरे के प्रति नकारात्मक हो जाता है और कई बार छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने लगते हैं. दोनों के बीच मनमुटाव शुरू हो जाता है. 
  8. दोनों एक-दूसरे की बुराइयां और कमियां ढ़ूंढकर लड़ने के मौके ढूंढते हैं . आग्नेय कोण में सोने पर क्रोध अपनी चरम सीमा पर होता है और खर्च भी बढ़ने शुरू हो जाते हैं.

किस रंग का हो बेडरूम ? (Vastu for Bedroom Colour)

बेडरूम के कलर रंग ऊर्जा के वाहक होते हैं यह बेडरूम (Vastu Master Bedroom Colors)को आकर्षक और मनोहारी बनातेहैं. कलर जीवन में रंग भरते हैं. कलर भाव और विचारों के प्रतीक होते हैं.जो व्यक्ति के मूड को बदलने सहायक होते हैं और बेडरूम के लिए तो यह और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाते हैं क्योंकि बेडरूम अगले दिन की ऊर्जा उत्पादन का रूम है तो बेडरूम में ऐसे कलर नहीं होने चाहिए जो व्यक्ति की नींद को अस्थिर करे या उसकी बेचैनी और तनाव को बढाये.बेडरूम (colour for bedroom )की दीवारों के लिए मिट्टी के रंग जैसे बादामी शेड काफी अच्छा होता है यह कलर तनाव को कम करता है.

वास्तु टिप्स फॉर बेडरूम (vastu tips for bedroom )

बेडरूम के  लिए वास्तु टिप्स अनिवार्य रूप से पता होना चाहिए जिससे की भविष्य में होने वाली परेशानियों से बचा जा सके . प्रस्तुत है आपके लिए वास्तु टिप्स ऑफ़ बेडरूम(vastu tips for bedroom ) या बेडरूम टिप्स इन हिंदी(bedroom tips in hindi ) .

बेडरूम वास्तु टिप्स हिंदीमें  (Bedroom Tips In Hindi)

वास्तु शास्त्र में कुछ नियम बताये गये हैं कि बेडरूम कैसा होना चाहिए, कहाँ पर सोना चाहिए, कहाँ पर नही सोना चाहिए .व्यक्ति को किस दिशा में सिर करना अच्छा होता है.  तो आइये जानते हैं –

  • मेन बेडरूम (मुख्य शयन कक्ष,),  जो मुखिया का होता है यह नैऋत्य कोण में हो , तो अत्यंत शुभ है.   
  • घर में अविवाहित कन्याओं और मेहमानों के बेडरूम (शयन कक्ष) नार्थ-वेस्ट में होने  चाहिए. इस दिशा में शयन कक्ष होने से अविवाहित लोगों की शादी  और मेहमानों की विदाई जल्दी होती है.
  • बेड / पलंग के पीछे की दीवार मजबूत होनी चाहिए.
  • पलंग के ठीक सामने मिरर(शीशा ) नहीं  होना चाहिए क्योंकि सामने शीशा होने  पर व्यक्ति अनिद्रा व बेचैनी महसूस करता है.
  • बेडरूम (शयन कक्ष) में खिड़की के सामने ड्रेसिंग टेबल नहीं  होनी चाहिए |
  • बेडरूम के अन्दर कहीं भी बाण (अर्द्धचन्द्राकार) फर्नीचर नहीं रखना चाहिए इससे  घर के सदस्यों को स्वास्थ्य  सम्बन्धी तकलीफें आती हैं.
  • बेडरूम के लिए आवश्यक नियम बेड में सिर टिकाने की जगह अवश्य होनी चाहिए . 
  • बेडरूम में बेड के पीछे की खिड़की बंद करके ही सोना चाहिए .
  • किसी भीं गोल छत के नीचे नहीं  सोना चाहिए.
  • बेडरूम में लोहे की बीम हो तो बीम के नीचे नहीं सोना चाहिए.
  • बेडरूम में  पूर्वजों की तस्वीरें दीवार पर कभी नहीं लगानी चाहिए.
  • बेडरूम में पूजाघर कभी नहीं  होना चाहिए.
  • बेडरूम से टूटी फूटी चीजों को बाहर कर देना चाहिए.
  • बेडरूम में अटैच्ड टॉयलेट हो तो टॉयलेट का दरवाजा बंद ही रखना चाहिए.
  • बेडरूम को सप्ताह में कम से कम एक बार समुद्री नमक के पानी से सफाई करनी चाहिए.इससे नकारात्मकता घर से बाहर होती है.
  • शयन में लकड़ी के बेड सबसे अच्छे होते हैं. संभव हो, लोहे के बेड से परहेज करना  चाहिए .
  • बेडरूम में आवाज करने वाले दरवाजे हो तो तुरंत रिपेयरिंग करानी चाहिए या फिर बदलवाकर बिना आवाज वाले दरवाजे लगवाना चाहिए. बेडरूम में आवाज करने वाले दरवाजे नहीं  होने चाहिए . 
  • बेडरूम में डबल बेड पर भी सिंगल मैट्रेस ही बिछाना चाहिए , खासकर तब जब यह किसी कपल का बेड हो.

वास्तु के अनुसार बेडरूम में शीशा (Vastu for Bedroom Mirror)

वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम में शीशा (Vastu for Bedroom Mirror)नहीं लगाना चाहिए क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार यह अशुभ होता है. बेडरूम में मिरर लगाना एक वास्तुदोष है इससे दंपत्ति का स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहता है.

बेडरूम के लिए वास्तु शास्त्र (Vastu For Bedroom)

वास्तु शास्त्र में बेडरूम में बेड के मुख , दिशाएँ और साइड के बारे में बताया गया है जो कि आदमी के मूड , स्वाभाव, मिजाज और उसके मानसिक स्थिति को पूरी तरह से  चेंज कर देतीं है. जानिए किस तरह से वस्तुओं के स्थान और दिशा को बदल कर काफी कुछ सकारात्मक किया जा सकता है.| 

बेडरूम में कौन कौन सी वस्तुएं रख जानी है जो कपल के बीच  प्रेम और आकर्षण के लिए जरुरी है. कौन सी वस्तुएं नींद के लिए जरुरी हैं और कौन सी वस्तुएं नींद और प्रेम में बाधाएं डालती हैं. उन्हें हटाना बेहद आवश्यक है इसके साथ दाम्पत्य जीवन के सम्बन्ध में भी कुछ नियम हैं जो कपल के वैवाहिक जीवन के लिए अनिवार्य है . प्रस्तुत है कुछ महतवपूर्ण (Vastu TIPS For Bedroom)टिप्स जो आपकी बेहद मदद करेंगे.

वास्तु के अनुसार बेडरूम की दिशा Vastu Bedroom Direction

वास्तु फॉर बेडरूम डायरेक्शन (Vastu For Bedroom Direction)

मेन बेडरूम घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए.बेड बेडरूम के दरवाजे के सामने नहीं  होना चाहिए. गेट ठीक 90 डिग्री पर खुलना चाहिए.सोने वाले व्यक्ति का सिर उत्तर में सर्वश्रेष्ठ होता है व्यक्ति अपना सिर पूर्व में भी कर सकता है .

बेडरूम का साइज़ VASTU FOR BEDROOM SIZE

बेडरूम के साइज़ का कोई आदर्श माप नहीं है लेकिन बेडरूम इतना बड़ा होना चाहिए कि  जरुरी सभी सामान होने के बाद सफाई अच्छे से हो जाये , चलना- फिरना आराम से हो, सामान के बीच से निकलते समय डर न लगे जिससे कोई भी हादसा न हो .इस तरह हम ये कुछ वास्तु टिप्स अपनाकर अपने शयनकक्ष की स्थिति और दिशा को सही करके आने वाली परेशानियों को दूर कर सकते हैं .