Volt kya hai in Hindi | जानिए वोल्टेज कैसे मापा जाता है

WELLNESS FOREVER

हैलो दोस्तों, क्या आप Volt kya hai in Hindi के बारे में जानतें है? यदि नही तो इस पोस्ट पर Volt kya hai in Hindi  के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है| तो Volt kya hai in Hindi जानें  और अपना और अपने परिवार का ज्ञान वर्धन करें तथा दोस्तों से साथ  शेयर भी कीजिए|  

वोल्ट क्या है –

बता दें कि वोल्ट (प्रतीक: V), विद्युत विभव, विभवान्तर एवं विद्युतवाहक बल की व्युत्पन्न इकाई मानी जाती है। इस ईकाई का नाम (वोल्ट) इटली के भौतिक विज्ञानी अलसान्द्रों वोल्टा (सन 1745-1827) के सम्मान में रखा गया है जिसने वोल्टेइक पाइल का आविष्कार किया, जिसे पहली रासायनिक बैटरी कह सकते हैं।

बता दें कि वोल्टेज या वोल्ट एक प्रकार का बल होता है जिसके कारण आवेशों का प्रवाह होता है एवं सर्किट में विधुत धारा भी प्रवाहित होने लगती है।

कहा जाता है कि volt का हिंदी में मीनिंग वोल्ट ही होता है और यह एक वाक्य में Noun (volt) की भाँती अपना काम करता है | 

बता दें कि वोल्ट का अर्थ volt ही होता है यानी कि वोल्ट को अंग्रेजी में volt ही कहा जाता है और यह वोल्ट (volt ) एक प्रकार की Noun होती है |

दरअसल Electric Charge के Flow होने का ऐसा Pressure है जो Power Source से Electric Circuit की तरफ लगता है.

ध्यान रहे कि वॉट शक्ति की SI व्युत्पन्न इकाई है। यह ऊर्जा के परिवर्तन या फिर रूपान्तरण की दर मापती है। जैसे एक वॉट – १ जूल (J) ऊर्जा प्रति सैकण्ड के समकक्ष होती है। 

ध्यान देने वाली बात यह है कि 1 वोल्ट तार की लंबाई के साथ दो बिंदुओं के मध्य संभावित अंतर होता है जब 1 एम्पियर का एक वर्तमान उन बिंदुओं के मध्य 1 वाट की शक्ति को पूरी तरह से नष्ट कर देता है। तो यह दो बिंदुओं के मध्य का संभावित अंतर भी है जो केवल 1 कॉउल प्रति चार्ज ऊर्जा का जूल प्रदान किया करता है।

दरअसल वोल्ट ऊर्जा के इस्तेमाल को मापते हैं यह एक सिरे से दूसरे सिरे तक जाने वाले इलेक्ट्रॉन होता है। प्रतीकात्मक रूप से इसे राजधानी वर्णमाला अक्षर V के द्वारा ही दर्शाया गया है। इसे वोल्टमीटर नामक विद्युत उपकरण द्वारा मापा जा सकता है। वोल्ट में विभिन्न उप-यूनिट होते हैं जैसे कि माइक्रो-वोल्ट, मिलिवोल्ट, किलोवोल्ट, इत्यादि।

रोचक तथ्य – 

  • बता दें कि वोल्ट इलेक्ट्रोमोटिव बल एवं संभावित अंतर की SI इकाई मानी जाती है.
  • दरअसल वोल्ट का प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व V होता है.
  • ध्यान रहे कि वोल्ट में, बिजली की एक छोटी मात्रा को ही मापा जाता है.
  • वोल्ट में मान को केवल वोल्टमीटर के द्वारा ही मापा जाता है.

वोल्टेज का सूत्र – 

बता दें कि वोल्टेज का सूत्र (1) V = IR (2) V = P/I (3) V² = PR होता है.

वोल्टेज का मात्रक – 

वोल्टेज का SI मात्रक वोल्ट ही होता है। इसे ‘V’ से दर्शाते है यही वोल्टेज का SI मात्रक होता है । इसे emf से भी जाना जाता है।

वोल्टेज की इकाई –

दरअसल वोल्टेज की इकाई वोल्ट होती हैं। इसे विधुत विभव , विभांतर भी के नाम से जानते हैं. 

वोल्टेज कैसे मापा जाता है –

दरअसल वोल्टेज को निम्न प्रकार से मापा जाता हैं :- 

(1) वोल्टमीटर 

(2) पोटेंशियोमीटर  

(3) oscilloscope 

निष्कर्ष – 

उम्मीद करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी आपसे निवेदन है कि अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से जुड़े रहें ताकि हम आपको और भी बढ़िया जानकारी आप तक पहुँचा सकें.