Solah Somvar Vrat ke Niyam

Solah Somvar Vrat ke Niyam | 16 सोमवार व्रत विधि

Dharma Karma

Solah Somvar Vrat ke Niyam पढ़ें और करें भगवान शिव की आराधना बिना किसी विघन के और पाएं खुशियों का वरदान. साथ ही अगर आप अपने जीवन में धन – धान्य एवं सुख-समृद्धि में वृद्धि चाहते है तो Vaibhav Laxmi Vrat Katha का पाठ अवश्य करें.

Solah Somvar Vrat ke Niyam

मनोवांछित फल प्राप्ति के लिए सोलह सोमवार व्रत को बहुत खास माना जाता है। मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए भी यह व्रत बहुत फायदेमंद होता है।Solah Somvar Vrat ke Niyam सोलह सोमवार व्रत के नियम- जो भी स्त्री-पुरुष सोलह सोमवार के व्रत रखते है उन्हें व्रत के दौरान ब्रह्मचर्य के नियमों का पालन करना होता है।

  • व्रत के दिन सूर्योदय से पूर्व जागकर नहाने वाले पानी में चुटकी भर काले तिल डालकर स्नान करना चाहिए।
  • स्नान के पश्चात् सूर्य को हल्दी से मिला हुआ जल चढ़ाना चाहिए। व्रत वाले दिन भगवान शिव की आराधना करें। पूजन के लिए तांबे में पात्र से शिवलिंग पर जल चढ़ाएं। शिव जी का अभिषेक करने के लिए गंगा जल या शुद्ध जल में गंगाजल मिलाकर करें। शिवलिंग पर अभिषेक करने के बाद “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करते हुए सफेद फूल, सफेद चंदन, चावल, पंचामृत, सुपारी, फल और गंगा जल से शिव-पार्वती का पूजन करें। पूजन करते समय, भगवान शिव के प्रिय मंत्रों का जाप करना जरुरी होता है। इसके लिए महामृत्युंजय मंत्र, शिव पंचाक्षरी मंत्र और शिव जी के अन्य मंत्रो का उच्चारण करें।
  • भगवान शिव और माता पार्वती के पूजन के बाद सोमवार व्रत कथा का पाठ जरूर करें।
  • पूजन के बाद आरती जरूर करें और भोग लगाएं।
  • प्रसाद को परिवार में बांट दें और उसके बाद स्वयं भी ग्रहण करें।संभव हो तो उपवास वाले दिन बिना नमक का भोजन करें। सोलह सोमवार व्रत(solah somvar vrat) के दौरान, प्रत्येक सोमवार पूजन करने का एक ही समय निर्धारित करें।
  • 16 सोमवार व्रत के दौरान पुरे दिन में एक ही समय भोजन करें। बार-बार मुंह झूठा नहीं करें।
  • भगवान को भोग लगाने के लिए गंगाजल, तुलसी, लौंग, चूरमा, खीर, लड्डू आदि में से कुछ भी अपनी क्षमतानुसार प्रसाद चढ़ाएं। और खुद भी खाएं।
  • सोलह सोमवार के व्रत पूर्ण होने तक किसी विवाहित जोड़े को कुछ ना कुछ उपहार जरूर दें। सोलह सोमवार तक एक जोड़े को उपहार दें। उपहार में वस्त्र, फल, मिठाई कुछ भी दे सकते हैं।

सोलह सोमवार व्रत के फायदे ( Solah Somvar Vrat Katha Benefits)

  • 16 सोमवार व्रत रखने से सभी इच्छाएं पूरी होती है। इस व्रत को रखने से परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होने में मदद मिलती है।
  • समाज में प्रतिष्ठा पाने के लिए भी सोलह सोमवार व्रत रखना फायदेमंद होता है।
  • सोलह सोमवार का व्रत रखने से पारिवारिक शांति और दांपत्य जीवन में सुख आता है।
  • अगर किसी जातक के परिवार में कोई बिमारी से परेशान है, तो मन्नत रखकर सोलह सोमवार व्रत रखने से बिमारी से छुटकारा पाया जा सकता है। इस व्रत के प्रभाव से रोगी शीघ्र स्वस्थ हो जाता है।
  • संतान की चाह रखने वालों के लिए भी सोलह सोमवार का व्रत रखना शुभ होता है। इस व्रत के प्रभाव से निसंतान को संतान प्राप्ति का आशीर्वाद मिलता है।