B.sc Full Form |B.sc के बाद भविष्य | पूरी जानकारी

Full Form in Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में B.sc Full Formके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं B.sc Full Form क्या होती है।

B.sc की फुल फॉर्म क्या है – 

BSC की फुल फॉर्म अर्थात बीएससी का पूरा नाम “Bachelor Of Science” बैचलर ऑफ साइंस होता है जिसे हम लोग हिंदी भाषा मे स्नातक विज्ञान कहते हैं यह एक ग्रेजुएशन कोर्स होता है एवं उन छात्रों के लिए होता है जो विज्ञान में रुचि ज्यादा रखते हैं।

यदि आप बाहरवीं कक्षा मेडिकल या नॉन मेडिकल से उत्तीर्ण करते हैं तो आप BSC Course करने के लिए योग्य हो जाते हैं क्योंकि यह विज्ञान से सम्बंधित माना जाता है इसलिए यह अनिवार्य है कि अपने पढ़ाई मेडिकल या नॉन मेडिकल से उत्तीर्ण की हो तभी आप यह कोर्स अवश्य कर सकते हैं।

B.sc क्या है –  

बीएससी 12th के पश्चात् किया जाने वाला एक Graduation course होता है. BSc. एक Professional level का पाठ्यक्रम माना जाता है.

बीएससी पाठ्यक्रम विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी से संबंधित Educational degree होता है.

सबसे पहले BSc (Bachelor of Science) की शुरुआत सन 1860 में लंदन यूनिवर्सिटी से हुई थी. बारहवीं पास करने के पश्चात् ज्यादातर विद्यार्थी ग्रेजुएशन करना एकदम बढ़िया समझते हैं एवं यह देश तथा विदेशो में भी लोकप्रिय कोर्स जाना जाता है.

Bachelor of Science Course की यह खास बात है इसके पश्चात् छात्रों को कई अलग – अलग क्षेत्रों में जैसे Engineering, Research एवं Development फील्ड में अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने का अवसर अवश्य प्राप्त होता है.

B.sc Course करने की फीस – 

बता दें कि BSC Course करने में 1 लाख से लेकर 1 लाख पचास हजार तक का खर्चा अवश्य लग सकता है हमने यहां पर एक एवरेज फीस बताई है क्योंकि फीस कम अधिक भी हो सकती है इसलिए यह इस बात पर निर्भर करता है आप कैसे कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं, कोचिंग में कितना खर्चा कर रहे हैं, आपका कॉलेज आपके घर से कितना दूर हैं आदि।

लेकिन यदि आप एक सरकारी कॉलेज से BSC Course करते हैं तो आपकों बहुत ही फायदा मिलता है क्योंकि सरकार के द्वारा गवर्नमेंट कॉलेज में आर्थिक स्थिति एवं बढ़िया नंबरों के आधार पर स्कॉलरशिप एवं फ्री एडमिशन की सुविधा भी पाई जाती है तथा छात्र को कॉलेज फीस के नाम पर सिर्फ अपना एग्जाम फीस ही देनी पड़ती हैं जो कि हर सेमिस्टर में लगभग 2 से 3 हजार रूपए तक ही होती है परन्तु ये सुविधा सिर्फ सरकारी कॉलेजों में ही उपलब्ध है।

B.sc के बाद भविष्य – 

दरअसल BSC करने के पश्चात् आपका भविष्य उज्जवल हो सकता है. परन्तु यह सब आप पर निर्भर करता है कि आप इस कोर्स को कैसे करते हो और इसमें कितनी दिलचस्पी लेते हो. BSC करने के पश्चात् आप एक Graduate Science Postgraduate Degree MSC या अन्य Postgraduate Degree के लिए MBA (Master of Business Administration) के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर आप नौकरी में शामिल होने के इच्छुक हैं तो अच्छे ग्रेड के साथ विज्ञान स्नातक के लिए निजी एवं सरकारी क्षेत्रों में बहुत सी रिक्तियां होती है जहाँ आप आवदेन कर अवश्य सकते हैं.

FAQ –

Q1.बीएससी का अर्थ क्या होता है?

Ans. बता दें कि यह एक स्नातक डिग्री होती है जो साइंस से संबंधित कोर्स है बारहवीं को पास करने के पश्चात् आप यह कोर्स के लिए अप्लाई अवश्य कर सकते हैं.

Q2. बीएससी में कितने विषय होते है?

Ans. दरअसल बीएससी कोर्स में आदि विषय होते हैं जैसे – जीवविज्ञान, भौतिक विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गृहविज्ञान, सांख्यिकी, कृषि, कंप्यूटर विज्ञान आदि विषय होते हैं.

Q3. गवर्नमेंट कॉलेज में बीएससी की फीस कितनी होती है?

Ans. ध्यान रहे कि सरकारी कॉलेजो में बीएससी कोर्स की अनुमानित फीस लगभग 50,000 से 2 लाख रूपए तक अवश्य होती है.

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.