Pilex Tablet uses in hindi|पाइलेक्स टैबलेट का इस्तेमाल तथा लाभ

Health Tip Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Pilex Tablet uses in hindiके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं  यह रक्तस्राव को नियंत्रित भी किया करता है एवं सूजन वाली त्वचा तथा म्यूकस मेम्ब्रेन को ठीक भी किया करता है ! यह दवा मलाशय से रक्तस्राव, दर्द, खुजली से भी आराम प्रदान किया करती है !

pilex tablet क्या है – 

बता दें कि पाइलेक्स एक आयुर्वेदिक दवा होती है ! जिससे बवासीर का उपचार किया जाता है ! इसमें प्रमुख रूप से लज्जालु एवं यशद भस्म शामिल होती है ! पाइलेक्स पाइल मास को सिकोड़ता है ! दरअसल यह रक्तस्राव को नियंत्रित भी किया करता है एवं सूजन वाली त्वचा तथा म्यूकस मेम्ब्रेन को ठीक भी किया करता है ! यह दवा मलाशय से रक्तस्राव, दर्द, खुजली से भी आराम प्रदान किया करती है !

कहा जाता है कि पाइलेक्स हिमालया द्वारा निर्मित आयुर्वेदिक फार्मूला होता है ! जिसका प्रयोग एनोरेक्टल विकारों के लिए ही किया जाता है ! यह मस्सो के आकार को कम करने में काफी सहायता प्रदान किया करता है एवं स्थानीय सूजन को भी बहुत कम करता है !

कीमत – 

कहा जाता है कि Pilex tablet के अलग-अलग वैरियंट की कीमत अलग-अलग होती है जो कि 140 रूपए तक ही मिल जाती है जिसमें केवल 60 टैबलेट ही होती हैं. जिसे आप बहुत ही सरलता से ऑनलाइन या फिर अपने नजदीकी दवा की दुकान से खरीद सकते हैं. 

लाभ – 

  • बवासीर या पाइल्स में असरदार 
  • भगंदर में लाभकारी ( fistula )
  • बदहजमी के लिए बहुत ही उपयोगी 
  • पाचन तंत्र के विकार को नष्ट करना 
  • कब्ज़ में असरदार 
  • जलन में आराम मिलना 
  • पेट दर्द से आराम मिलना
  • सूजन एवं एंटोन को ठीक करना 
  • ब्लीडिंग पाइल्स को ठीक करना 
  • गुर्दा में दिक्कत या दर्द से आराम आदि.

Pilex tablet से जुड़ी आवश्यक सावधानी –

अगर आप pilex tablet का इस्तेमाल किया करते हैं तो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे –

  • कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें कि वह ही निर्धारित करें इस दवा को कैसे इस्तेमाल करना है एवं जो आपकी स्थिति के लिए सबसे बढ़िया हो।
  • अगर आप गर्भवती हैं या स्तनपान कराने वाली मां हैं, तो इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह अवश्य ले लें।
  • याद रहे कि विशेष चिकित्सा स्थिति वाले लोगों को इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
  • कहा जाता है कि इसको इस्तेमाल करने से पहले लेबल को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ लें।
  • यदि आपको इस क्रीम से किसी भी तरह की कोई दिक्कत लगे तो आप इस हिमालया पाइलेक्स टैबलेट का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें और अगर करते है तो अपने निजी चिकित्सक से ज़रूर सलाह लें।

खुराक – 

यह ज्यादातर मामलों में दी जाने वाली Himalaya Pilex Tablet की खुराक होती है। कृपया यह याद रखें कि हर मरीज और उनका मामला अलग हो सकता है। इसलिए रोग, दवाई देने के तरीके, रोगी की आयु, रोगी का चिकित्सा इतिहास एवं अन्य कारकों के आधार पर Himalaya Pilex Tablet की खुराक पूरी तरह से अलग भी हो सकती है।

व्यस्क के लिए –

बता दें कि व्यसकों को यह टैबलेट भोजन करने के पश्चात् गुनगुने पानी के साथ कम से कम 1-2 टैबलेट लेने की सलाह अवश्य दी जाती है. इसे दिन में 2 बार ही लिया जा सकता है. 

बुजुर्ग के लिए –

याद रखने वाली बात यह है कि बुजुर्ग के लिए अधिक से अधिक 2 टैबलेट भोजन करने के पश्चात् गुनगुने पानी के साथ लेने की सलाह अवश्य दी जाती है.इसे दिन में कम से कम दो बार ही लिया जा सकता है.

दुष्प्रभाव – 

जैसा कि अभी हमने आपको बताया कि Himalaya Pilex Tablet एक प्रकार का आयुर्वेदिक टैबलेट होता है जिसका कोई साइड इफैक्ट बिल्कुल भी नहीं होता है किन्तु अगर आप इसका इस्तेमाल ज्यादा मात्रा में या अधिक समय तक करते हैं तो आपको निम्न परेशानियाँ उत्पन्न हो सकती हैं जैसे –

  • उल्टी का होना 
  • पेट दर्द का रहना 
  • जी का मिचलाना
  • थकान एवं कमजोरी का महसूस होना 

इस तरह की कुछ आम परेशानियाँ उत्पन्न हो सकती हैं इसलिए डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही दवा का इस्तेमाल किया करें एवं किसी प्रकार की परेशानी होने पर डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें.

Pilex tablet को स्टोर कैसे किया करें –

याद रहे कि Pilex tablet को स्टोर करने के लिए इसे धूप से अवश्य बचाना चाहिए एवं इसको फ्रीज में भी बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में ही रख सकते हो.

Pilex tablet एक्सपायर होने से पहले तक ही इस्तेमाल करना चाहिए। अगर यह टैबलेट एक्सपायर हो जाये तो इसको तुरंत हटा देना चाहिए.बहुत ही अधिक  लम्बे समय तक इसका इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.अगर आप ऐसा करते हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से अवश्य जानकारी ले लेना चाहिए.

FAQ – 

Q. क्या मैं गर्भावस्था के दौरान पाइलेक्स टैबलेट ले सकती हूं?

Ans. जी नहीं, गर्भावस्था के दौरान पाइलेक्स की सिफारिश बिल्कुल भी नहीं दी जाती है !

Q. क्या बवासीर में दूध पी सकते हैं?

Ans. जी हां, बवासीर से पीड़ित होने पर आप दूध का इस्तेमाल भी अवश्य कर सकते हैं !

Q. क्या एक दिन में 3 गोलियां लेना ठीक है?

Ans. याद रहे कि खुराक डॉक्टर के पर्चे के अनुसार होना चाहिए ! यह गंभीरता एवं मनुष्य से मनुष्य पर निर्भर किया करता है ! आपको रोजाना कम से कम 3 गोलियों की ज़रूरत हो भी सकती है और नहीं भी !

Q. क्या मुझे खाने से पहले या बाद में पाइलेक्स हिमालया दवा लेनी चाहिए?

Ans. आमतौर पर इसे भोजन के पश्चात् ही लिया जाता है ! किन्तु आपकी स्थिति के आधार पर डॉक्टर आपको सही सलाह भी दे सकते हैं !

Q. क्या बवासीर को सदैव के लिए ठीक किया जा सकता है?

Ans. बता दें कि बवासीर से पीड़ित मनुष्य कई घरेलू उपचारों एवं दवाओं को आजमा सकता है ! किन्तु ये उपचार विकल्प केवल बवासीर या बवासीर को बढ़ने से रोक भी सकते हैं एवं इसे स्थायी रूप से ठीक बिल्कुल भी नहीं कर सकते !

Q. क्या बच्चे इस टेबलेट का सेवन कर सकते हैं?

Ans. जी, नहीं अभी तक बच्चों के लिए टेबलेट को लेने की अनुमति बिल्कुल भी नहीं दी गई है।

Q. क्या हिमालय पाइलेक्स टेबलेट स्तनपान कराने वाली स्त्रियाँ प्रयोग कर सकती हैं?

Ans. जी हां, हिमालय पाइलेक्स टेबलेट का प्रयोग स्तनपान करने वाली स्त्रियाँ भी ले सकती हैं। दरअसल इसका प्रयोग करने से पहले आप अपने किसी नजदीकी डॉक्टर से सलाह अवश्य ले लेनी चाहिए।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.